GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : राजपुर निवासी युवक साइबर ठगी का हुआ शिकार

परसपुर, गोंडा : क्रेडिट कार्ड से ने गिफ्ट बाउचर खरीदने के नाम पर दो लाख 10 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। नगर पंचायत परसपुर राजपुर निवासी अभिषेक कुमार सोनी ने बताया कि उसके ईमेल आईडी से उनकी व उनकी माता का क्रेडिट कार्ड लिंक था। उनके जीमेल एकाउंट को हैक कर बुधवार की सुबह दो लाख, दस हजार रुपये का एक कंपनी से गिफ्ट बाउचर खरीदा गया। जिसकी सूचना उसने तत्काल 1930 पर दी। इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि अभिषेक कुमार सोनी की तरफ से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button