उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 6 बजे की बड़ी खबरें……17.08.22

शेखर न्यूज़ पर शाम 6 बजे की बड़ी खबरें……17.08.22

➡लखनऊ- चोरों ने 20 लाख की कैडबरी चॉकलेट डकैत डाली, कैडबरी स्टाकिस्ट के घर से 20 लाख की चॉकलेट चोरी, चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए, व्यापारी ने चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया, पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही.

➡लखनऊ- पीएचडी चैंबर आफ कॉमर्स का कॉनक्लेव , पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे शिरकत, रोल ऑफ टूरिज्म पर हो रहा है कार्यक्रम.

➡लखनऊ- निजी कोचिंग सेंटर के बाहर से साइकिल चोरी, मड़ियांव थाना क्षेत्र के घैला चौकी की घटना, सीसीटीवी कैमरे ने साइकिल चोर हुआ कैद.

➡लखनऊ- 20 अगस्त को आजमगढ़ जाएंगे अखिलेश यादव, जेल में बंद सपा MLA रमाकांत यादव से मिलेंगे .

➡लखनऊ- 6 पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, विपिन कुमार मिश्रा एडीएम प्रशासन लखनऊ, हिमांशु कुमार गुप्ता एडीएम वित्त लखनऊ, राकेश सिंह एडीएम ट्रांसगोमती लखनऊ बने, राकेश कुमार पटेल मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़, विवेक चतुर्वेदी एडीएम नगर अलीगढ़ बनाए गए, अनिरुद्ध प्रताप सिंह नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर.

➡सहारनपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे सहारनपुर पुलिस लाइन, सरसावा एयरबेस से हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचे पुलिसलाइन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत, भाजपा पदाधिकारियों के साथ करेंगे. समीक्षा बैठक

➡चन्दौली- आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर जश्र, कोतवाली में डांस का वीडियो हुआ वायरल, तिरंगा यात्रा के बाद थाने में जमकर डांस, कोतवाल सहित थाना पुलिस ने किया डांस, चंदौली की मुगलसराय कोतवाली का मामला.

➡सुल्तानपुर- गोमती नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस मृतक की शिनाख्त का कर रही प्रयास, गोसाईंगंज के टांटिया नगर के पास का मामला.

➡कानपुर- फार्म में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर फटने से गांव में मची अफरा-तफरी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, महाराजपुर थाना क्षेत्र के डोमनपुर का मामला.

➡कानपुर- नशे में सिपाही ने राहगीरों को दी गालियां, विरोध करने पर लहराते हुए बाइक से भागा, गोविंदनगर थाने में तैनात बताया जा रहा सिपाही, स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल.

➡हापुड़- हापुड़ में दिन निकलते बिकने लगती है शराब, वाइन शॉप पर जमकर हो रही ओवर रेटिंग, 8 बजे से ही शराब बेच रहा ठेके का सेल्समैन, एक क्वार्टर पर 80 रुपए तक हो रही ओवर रेटिंगस, आबकारी विभाग ओवर रेटिंग पर बना अंजान, बाबूगढ़ वाइन शॉप के सेल्समैन का वीडियो वायरल.

➡पीलीभीत- तंत्र-मंत्र कर लड़की लेकर फरार, नाबालिग लड़की एक सप्ताह से लापता, अलग-अलग आधार कार्ड बना कर रहता था आरोपी, आरोपी के ठिकाने पर मिले संदिग्ध लड़कियों के फोटो, माधोटांडा थाना इलाके के गाभिया शराय का मामला.

➡लखीमपुर- नाराज पत्नी ने पति का गुप्तांग काटा, गंभीर हालत में पति जिला अस्पताल रेफर, अस्पताल में पीड़ित का मजाक बनाया गया, परिजनों ने मामले को लेकर हंगामा किया, पति के अवैध संबंधों से नाराज थी पत्नी, सदर कोतवाली के महेवागंज का मामला.

➡बाराबंकी- बाराबंकी में सरयू नदी का रौद्र रूप जारी, बाढ़ विभाग की गैरजिम्मेदारी से हालात बेकाबू, सरयू नदी के किनारे बसे गांव में कटान तेज, कटान से सैकड़ों बीघा फसल नदी में जलमग्न, ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर, अपने आशियानों को खुद तोड़ने को मजबूर, गोबरहा, तिलवारी, बसंतपुर गांव में कटान तेज.

➡बलिया- 3 ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों को हुई गिरफ्तारी, कई बैंकों का फ्रेंचाइजी लेकर करते थे धोखाधड़ी, उंगलियों का रब्बर क्लोन बनाकर निकालते थे पैसे, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ग्राहकों का अंगूठा लगाकर निकाल लेते थे पैसा, लैपटॉप,फिंगर प्रिंट मशीन, अन्य उपकरण बरामद, बलिया के सहतवार थाना क्षेत्र का मामला.

➡गाजियाबाद- निजी स्कूलों द्वारा दाखिला न दिए जाने का विरोध, डीएम कार्यालय में धरने पर बैठे छात्र, पैरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी समर्थन में, 4 महीने बीतने के बाद भी नहीं मिला दाखिला, 8 स्कूलों की मान्यता खत्म करने की चेतावनी, जिला प्रशासन ने दी थी चेतावनी.

➡चंदौली- चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में 2 हजार पन्नों की चार्जशीट, CBI ने जिला सत्र न्यायालय दाखिल की चार्जशीट, चंदौली में 4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई चार्जशीट, 2 आरोपी चंदौली,1 बांदा, 1 बिहार के पटना का निवासी, 2 सितंबर 2021 को CBI को मिली थी मामले की शिकायत.

➡शाहजहांपुर- ग्रामीण क्षेत्रों में बेचे जा रहे सड़े गले फल, इलाके में बीमारियां फैलने की आशंका, खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने मारा छापा, ट्रक में भरकर लाए जाते हैं सड़े गले फल, शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद कस्बे का मामला.

➡रायबरेली- सरकारी अस्पतालों में नहीं सुधर रही व्यवस्थाएं, बिना पैसे के नहीं होता है सरकारी अस्पताल में इलाज, डिलीवरी के नाम पर वसूले जाते है रुपये, न देने पर नहीं करवाया जाता है प्रसव, डॉक्टर और स्टॉफ पर संवेदनहीनता का लगा आरोप, रुपये न देने पर इलाज न का लगाया गया आरोप, बछरावां CHC के डॉक्टर, स्टॉफ पर लगा आरोप.

➡नोएडा- नोएडा में आवारा पशुओं का सड़क पर आतंक,सड़कों पर डर डर के चलने को मजबूर लोग,4 माह में आवारा पशु के चलते 5 मौतें हुई,गौशालाएं पड़ी खाली, आवारा पशु है सड़कों पर,आश्रय स्थलों के नाम पर बस रुपयों की बंदरबांट,शासन की सख्ती के बाद प्राधिकरण की लापरवाही,सड़कों पर लगातार आवारा पशुओं से हो रही घटनाएं,गौशाला के नाम पर खानापूर्ति कर रहा प्राधिकरण।

➡प्रयागराज- इनकम टैक्स विभाग को लगा बड़ा झटका,इनकम टैक्स विभाग पर हाईकोर्ट ने जुर्माना ठोंका,इनकम टैक्स विभाग पर 50 लाख का जुर्माना,आयकर दाता के उत्पीड़न को लेकर कड़ा आदेश,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इनकम टैक्स विभाग को लताड़ा,जस्टिस एसपी केसरवानी ने 36 पेज का आदेश जारी किया,कानपुर के एसआर कोल्ड स्टोर का मामला,आयकर दाता को दी गई सभी नोटिस रद्द करने का आदेश,गैर कानूनी प्रोसीडिंग के जरिए उत्पीड़न हो रहा था,3 हफ्ते में जुर्माना PM रिलीफ फंड में जमा करें-HC,DDIT यूनिट 3 कानपुर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश,केंद्रीय वित्त सचिव को मैकेनिज्म बनाने का आदेश,आयकरदाताओं को परेशान किए जाने पर कोर्ट खफा,इनकम टैक्स विभाग के खिलाफ आदेश में कड़ी टिप्पणियां,जुर्माने से बचने के लिए इनकम टैक्स ने गुहार लगाई,1 सितंबर को हाईकोर्ट जुर्माने की रकम पर बहस सुनेगा,इनकम टैक्स विभाग के खिलाफ हाईकोर्ट का बड़ा आदेश पारित,राजनीतिक और दूसरे कारणों से उत्पीड़न पर कोर्ट खफा,इनकम टैक्स के 3 बड़े अफसरों पर होगी कार्रवाई।

➡उन्नाव- बेटे की बीमारी ठीक करने ट्रेन के आगे खड़ा हुआ पिता, बच्चे का बहरापन दूर करने ट्रेन आगे खड़ा हुआ पिता, बेटे को गोद मे लेकर हॉर्न सुनवाने को खड़ा हुआ पिता, ट्रेन ड्राइवर ने पिता को ट्रैक से हटाने की कोशिश की, हॉर्न सुनवाए बिना ना हटने की जिद पर अड़ा रहा पिता, मजबूरन ड्राइवर ने हॉर्न बजाकर पिता की इच्छा की पूरी, कोतवाली बांगरमऊ के गंजमुरादाबाद हाल्ट का मामला.

➡बस्ती- नाली विवाद में प्रधान और ग्रामीणों में चले लाठी डंडे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, प्रधान समर्थकों ने युवक को जमीन पर गिरा पीटा, नाली को घर के सामने से ले जाने को लेकर हुआ विवाद, पूर्व में दोनों पक्षों द्वारा नाली को लेकर हुआ था समझौता, मुंडेरवा थाने की पुलिस कर चुकी है 151 की कार्यवाही, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के दिक्टौली गांव का पूरा मामला.

➡शामली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शामली दौरा आज, दोपहर 3 बजे मदरलैंड पब्लिक स्कूल पहुंचेंगे सीएम, 3.15 बजे विद्युत उपकेंद्र बन्ती खेड़ा जाएंगे सीएम, 400/132 केवी विद्युत उपकेंद्र का करेंगे निरीक्षण, 3.35 बजे जनप्रतिनिधि,पार्टी पदाधिकारियों से वार्ता, 4.10 बजे हेलीपैड मदरलैंड से सहारनपुर जाएंगे सीएम.

➡उन्नाव- बाइक पर खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल,नदी से 100 मीटर दूर युवक ने बाइक पर लगाया तिरंगा,बाइक स्टार्ट कर खुद पर पेट्रोल डलवा कर लगाई आग,आग की लपटों के बीच बाइक चला कर नदी में लगाई छलांग,सोहरामऊ थाना आदमपुर बरेठी से निकली सई नदी का मामला।

➡आगरा- गरुड़ उड़ान यात्रा का हुआ शुभारंभ,छत्रपति शिवाजी महाराज के सम्मान में यात्रा का आयोजन,कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दिखाई हरी झंडी,आगरा से राजगढ़ तक जाएगी यात्रा,1000 धावक,100 साइकिल सवार,धुड़सावर होंगे शामिल,13 दिन बाद राजगढ़ पहुंचेगी यात्रा,1253 किलोमीटर का सफर तय करेगी यात्रा।

➡पीलीभीत- खुले आसमान के नीचे प्रसव का मामला, महिला जिला अस्पताल के बाहर हुआ प्रसव , 200 रुपये न देने पर बाहर निकालने का आरोप, भर्ती होने के बावजूद अस्पताल से बाहर भगाया , पीलीभीत के महिला जिला अस्पताल का मामला.

➡गोंडा- कौड़िया से रिटायर्डकर्मी के अपहरण का मामला, 36 घंटे से गायब अपह्त का सुराग नहीं, किडनैपर्स की तलाश के लिए लगीं 3 टीमें, एसओजी, स्वाट, कौड़िया पुलिस के हाथ खाली , एसपी आकाश तोमर पहुंचे अपह्त के गांव, अपहरण के बाद मांगी गई थी 11 लाख फिरौती, कौड़िया बाजार के घुचुवापुर का मामला.

➡एटा- जगह-जगह पड़े हैं मृत गायों के अवशेष, शवों को कुत्ते नोंच-नोंच कर खा रहे, 4 दिन में 20 गायों की मरने की पुष्टि, रिजोर के बाहिदपुर बीबी गौशाला का मामला.

➡एटा – पहलगाम बस हादसा में एटा के अमित कुमार शहीद, अवागढ़ के गांव बरा भौडेला निवासी थे अमित, बस में कुल 39 ITBP के जवान थे सवार, में ITBP में भर्ती हुए थे अमित कुमार, पार्थिव शरीर आज 3 से 4 बजे तक पहुंचेगा गांव.

➡कानपुर देहात- स्कूलों में बच्चों से जबरन लगवाई जाती है झाड़ू, स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो वायरल , वीडियो वायरल होने पर भी जिम्मेदार अधिकारी मौन, राजपुर के रोहिणी के प्राथमिक स्कूल का मामला.

➡बिजनौर- महिला लेखपाल का कारनामा हुआ उजागर,पत्नी की जगह पति कर रहा था नौकरी,डीएम कार्यालय में सरकारी फाइल लेकर गया पति,डीएम की पूछताछ में फंस गया लेखपाल का पति,डीएम ने महिला लेखपाल अंजलि को किया सस्पेंड,नींदडू गांव में तैनात है महिला लेखपाल अंजलि त्यागी,डीएम ने विभागीय जांच के आदेश किए जारी।

➡फर्रुखाबाद- गांव से लेकर सड़कों तक भरा बाढ़ का पानी, बाढ़ के पानी से ग्रामीणों की बढ़ रही समस्याएं , गांव में आने-जाने वाले सभी मार्ग हुए बंद , सड़क पर 2 से ढाई फीट तक भरा बाढ़ का पानी, करीब 4 दर्जन से अधिक ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें, जान जोखिम में डालकर बच्चे जा रहे हैं स्कूल, सदर तहसील के कटरी धर्मपुर मार्ग का मामला.

➡बिजनौर- झंडा बांटने पर जान से मारने की धमकी का मामला,पुलिस ने खंगाली CCTV फुटेज नहीं मिली कामयाबी,पीड़ित का परिवार दहशत में, घर पर पुलिस का पहरा,पुलिस, खुफिया तंत्र आरोपियों की तलाश में जुटी,थाना किरतपुर के बुद्धूपाड़ा इलाके का मामला।

➡कानपुर देहात- भोगनीपुर थाना प्रभारी पर लगा गंभीर आरोप, 50 हजार घूस के बाद गलत कार्रवाई का आरोप, खुलासे को थाना प्रभारी ने 50 हजार घूस ली-पीड़िता, एक आरोपी को थाने से रिहा करने का आरोप, पीड़ित महिला की बेटी का हुआ था अपहरण, दुष्कर्म करने के बाद मासूम की हत्या हुई थी, पुलिस ने 1 आरोपी को पकड़ा,दूसरे आरोपी को छोड़ा, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की लगाई गुहार, थाना भोगनीपुर क्षेत्र के गांव कुसरजापुर की है पीड़िता.

➡चंदौली- चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में 2 हजार पन्नों की चार्जशीट,CBI ने जिला सत्र न्यायालय दाखिल की चार्जशीट,चंदौली में 4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई चार्जशीट,2 आरोपी चंदौली,1 बांदा, 1 बिहार के पटना का निवासी,2 सितंबर 2021 को CBI को मिली थी मामले की शिकायत।

➡कौशाम्बी- महिला बैंक मैनेजर पर एसिड अटैक का मामला,2 आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में हुई गिरफ्तारी,आरोपियों की फायरिंग में बाल-बाल बचे SOG प्रभारी,मुठभेड़ में आरोपियों ने SOG प्रभारी पर चलाई गोली,जवाबी कार्रवाई में आरोपियों के पैर में लगी गोली,गूंगवा बाग के नोहरी के पुरवा के पास मुठभेड़।

➡हमीरपुर- 6 दिन से भटक रही गैंगरेप पीड़िता का केस दर्ज,तहरीर पर मौदहा पुलिस ने मामला किया दर्ज,विकलांग महिला को बंधक बनाकर हुआ थे गैंगरेप,मौदहा कोतवाली पुलिस मामला दबाने में थी जुटी,भारत समाचार पर खबर चलने के बाद केस दर्ज।

➡देहरादून- शिक्षा विभाग में गजब प्रकरण आया सामने,बोर्ड की परीक्षा में छात्रा को मिले थे 26 नम्बर,एक विषय में 76 की जगह 26 नंबर दिए गए,छात्रा ने पुनर्मूल्यांकन कराया, पकड़ी गई गलती,महानिदेशक शिक्षा ने जांच के आदेश जारी किए।

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी दौरा आज, 11.30 बजे धान मिल डहरिया हल्द्वानी जाएंगे सीएम, शहीद लांस नायक चन्द्रशेखर हर्बोला के पैतृक गांव जाएंगे, कुमाऊं रेजीमेंट में पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

➡सोनभद्र- सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने रौंदा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आक्रोशित ग्रामीण कर रहे मुआवजे की मांग , मुआवजे की मांग को लेकर हाइवे किया, जाम पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया, राबर्ट्सगंज कोतवाली के मधुपुर बाजार की घटना.

➡रुड़की- बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में प्रदर्शन, कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद के लगाए नारे लगाए, इंद्र मेघवाल मामले में जोरदार प्रदर्शन हुआ, इंद्र मेघवाल के हत्यारों को फांसी की मांग , रुड़की के नगर निगम पर हुआ प्रदर्शन.

➡देहरादून- मुख्य निर्वाचन अधिकारी बने दिलीप जावलकर, IAS शैलेश बगोली को IT, विज्ञान प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त चार्ज, IAS दिलीप जावलकर के पास वित्त समेत पुराने विभाग रहेंगे.

➡हल्द्वानी- शहीद चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा हल्द्वानी,11.30 बजे आर्मी हेलीपड तिकोनिया पहुंचेगा आर्मी हेलीकॉप्टर,अंतिम दर्शनों के लिए शहीद के घर ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर,रानीबाग चित्रशिला घाट पर दी जाएगी शहीद को अंतिम विदाई,38 साल बाद सियाचिन में मिला है शहीद का पार्थिव शरीर।

➡दिल्ली- BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पहुंचे केशव मौर्य, जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे यूपी डिप्टी CM.

➡दिल्ली- यूपी के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान, कांग्रेस के पास जनता से जुड़े मुद्दे नहीं है-धर्मपाल, कांग्रेस महंगाई,बेरोजगारी पर प्रदर्शन कर रही-धर्मपाल, कांग्रेस पार्टी को जनता पूरी तरह से भूल गई-धर्मपाल, कभी भी सत्ता में कांग्रेस नहीं आने वाली है-धर्मपाल, कांग्रेस पार्टी एक परिवार की पार्टी है-धर्मपाल सिंह.

➡दिल्ली- उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, कांग्रेस का विरोध एक पॉलीटिकल स्टंट है- दानिश, कांग्रेस को देश के विकास से कोई मतलब नहीं-दानिश, कांग्रेस सरकार में जनता के लिए काम नहीं हुआ-दानिश, ‘2014 के बाद हर जाति वर्ग को योजनाओं का लाभ मिला’, ‘रोजगार को बढ़ावा देने को ठोस कदम उठाए जा रहे’, ‘आमजन को युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है’.

➡दिल्ली- CM केजरीवाल लॉन्च करेंगे ‘मेक इंडिया नंबर 1’ कैंपेन, भारत को नंबर वन देश बनाने को बड़ी शुरूआत होगी.

➡दिल्ली- अमूल और मदर डेयरी ने 2 रुपए बढ़ाए दाम, दोनों कंपनियों का दूध अब 2 रुपए/लीटर महंगा, आज से लोगों को 2 रुपए/लीटर महंगा दूध मिलेगा, इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते दूध के दाम बढ़े, अमूल गोल्ड के, आधा लीटर वाले पैकेट का दाम 31 रुपए, अमूल ताजा का दाम 25 रुपए, अमूल शक्ति 28 रुपए, आटा, दाल-चावल के दाम में भी इजाफा हुआ, मूंग की दाल, अरहर की दाल, सूजी के दाम भी बढ़े.

➡दिल्ली- मुफ्त रेवड़ी कल्चर पर सुनवाई सोमवार तक टली, SC ने शनिवार तक सभी पक्षों से मांगे सुझाव, राजनीतिक दलों को वादे करने से नहीं रोक सकते-CJI.


Related Articles

Back to top button