करनैलगंज परसपुरगोंडा

करनैलगंज ( गोंडा ) : पानी टंकी पर चढ़ा युवक मान मनौव्वल में जुटी पुलिस

करनैलगंज /गोण्डा – तहसील करनैलगंज में हाइवे स्थित भारत टावर के पास 200 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ा एक युवक खड़े होकर पुलिस को कूदने की धमकी दे रहा है। पुलिस मान मनौव्वल में जुटी हुई है लेकिन वह एस डी एम को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ा हुआ है। युवक मूल रूप से कोतवाली देहात ठाकुरा पुरडीहा करनैलगंज का रहने बताया जा रहा है। और भूमि विवाद को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ कर कूदने की बात कह रहा है। फिलहाल मौके पर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह और सी ओ पुलिस टीम के साथ युवक को नीचे उतारने में जुटे हैं । घंटों बार पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर युवक को पानी की टंकी से नीचे उतरवाया ।

Related Articles

Back to top button