अयोध्याअलीगढआगराआजमगढ़इटावाउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरझाँसीमथुरामेरठलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:00 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें… 26.03.2024

➡लखनऊ- सीएम योगी के कार्यकाल के सात साल पूरे , इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने आभार जताया , पोस्ट कर प्रदेश की जनता का आभार जताया, योगी ने लगातार 2 बार सीएम रहने का बनाया रिकॉर्ड, सीएम ने अपने कार्यकाल में कई मिथकों को तोड़ा ,सीएम ने अपराधियों के प्रति एक सख्त कानून बनाया ,मुख्यमंत्री योगी बुलडोज़र बाबा के रूप में प्रसिद्ध हुए ,CM की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है, योगी पार्टी में हमेशा स्टार प्रचारक के रूप में साबित हुए,अन्य राज्यों के नेता भी योगी को ही पसंद करते हैं , राजनीतिक कार्यक्रमों में अन्य राज्यों के नेता पसंद करते हैं.

➡लखनऊ- बेखौफ चोरों ने पुलिस कर्मी के घर की चोरी, कमिश्नर ऑफिस में तैनात है सिपाही ,35000 कैश 2 लाख के जेवर चोर लेकर हुए फरार , दुबग्गा थाना अंतर्गत विशाल सिटी का है मामला

➡गोरखपुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , आज भगवान नरसिंह जी की शोभा यात्रा-सीएम, आप सभी गोरखपुर,प्रदेश वासियों को बधाई-सीएम,सभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-CM,’90 वर्ष से भगवान नरसिंह जी की यात्रा निकल रही’ ,सनातन धर्म उत्साह में विश्वास करता है- सीएम , अयोध्या में रामलला ने होली मनाई – सीएम योगी, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलना है- सीएम योगी,समाज बंटकर शक्तिशाली नहीं हो सकता- सीएम ,आपसी विभाजन को दूरकर आगे बढ़िये – सीएम योगी , भगवान नरसिंह की भव्य शोभा यात्रा में मुख्यमंत्री योगी.

➡अम्बेडकरनगर- घाघरा नदी में 3 स्वास्थ्य कर्मियों के डूबने का मामला,एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत, एक को निकाला गया था बाहर ,तीसरे स्वास्थ्य कर्मी की अभी भी नदी में तलाश जारी ,जहांगीरगंज CHC पर तैनात थे सभी स्वास्थ्य कर्मी,कल होली के दिन एक साथ घाघरा नदी में नहाने गए थे , राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया घाट का मामला

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में आज दो प्रत्याशियों के होंगे नामांकन, BJP प्रत्याशी संजीव बालियान का आज नामांकन, सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक का भी आज होगा नामांकन, दोनों प्रत्याशियों के बीच है कड़ाके की टक्कर, जिला कलेक्ट्रेट में दोनों का आज होगा नामांकन, 1-1 प्रत्याशी के साथ 5-5 व्यक्तियों की एंट्री, आचार संहिता के उल्लंघन पर भी होगी कार्रवाई.

➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम,मंगलवार को गोरखपुर में मनाई जाएगी होली ,आज सुबह 8 बजे सीएम योगी जायेंगे घण्टाघर ,भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में होंगे सम्मिलित, RSS द्वारा निकाली जाती भगवान नरसिंह की शोभायात्रा.

➡बांदा- उत्तर प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर , जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब , बांदा मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया , देर रात मुख्तार अंसारी की तबीयत हुई थी खराब, मुख्तार के वकीलों ने अनहोनी की आशंका जताई.

➡आगरा- 3 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचला,सड़क किनारे खेल रही थी 3 वर्षीय बच्ची ,मौके पर ही हुई बच्ची की मौत, चालक फरार ,शिकायत के बाद चालक के खिलाफ नामजद केस दर्ज , टीकमगढ़ के मजदूर की थी मृतक छोटी बेटी, सिकंदरा थाना क्षेत्र के महर्षिपुरम की घटना

➡कौशाम्बी – होली उत्सव कार्यक्रम में जमकर थिरके SDM ,होली के गानों में SDM आकाश सिंह ने किया डांस ,डांस के साथ एक दूसरे को जमकर रंग लगाया ,SDM के साथ तमाम लेखपाल कानूनगो ने किया डांस ,SDM के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , मंझनपुर तहसील में तैनात हैं SDM आकाश सिंह

➡रायबरेली- मजदूर की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी,अज्ञात हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम ,मृतक धर्मकांटा में लकड़ी उतारने का करता था काम ,पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची , मिलएरिया के देवानंदपुर स्थित धर्मकांटा की घटना

➡रायबरेली- लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा, अनियंत्रित बाइक सवार ओवर ब्रिज की रेलिंग से भिड़ी, सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, बछरावां थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज की घटना.

➡बांदा -मुख्तार अंसारी का पूरा परिवार बांदा जिला रवाना, मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा, सही जानकारी नहीं है पिता के साथ क्या हुआ-उमर, 5 दिन पहले उनको खाने में जहर दिया गया था-उमर, शायद जहर का असर है – बेटे उमर अंसारी.

➡कानपुर-शराब पीकर प्राइवेट बस चलाने पर हंगामा,यात्रियों से भरी प्राइवेट बस चला रहा था ड्राइवर,भनक लगने पर यात्रियों ने जमकर काटा हंगामा,राज कल्पना ट्रेवल्स की बताई जा रही बस,
ट्रेवल्स की बड़ी लापरवाही से हो सकता था हादसा,कानपुर से दिल्ली जा रही थी प्राइवेट बस,हंगामा बढ़ता देख बस छोड़कर भागा ड्राइवर,बस को सचेंडी हाईवे पर रोका गया,पुलिस मौजूद,
सचेंडी क्षेत्र के दीपू चौहान के पास का मामला.

➡अलीगढ़-घर से निकली 14 वर्षीय किशोरी लापता,खेत में मिला किशोरी का मोबाइल और दुपट्टा,किशोरी का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका,हरदुआगंज के साधु आश्रम के समीप की घटना.

➡दिल्ली- 26 वर्षीय विनोद की गोली मारकर हत्या से हड़कंप ,प्रॉपर्टी विवाद और आपसी रंजिश के चलते मारी गोली ,मृतक की मां और बहन पर भी किया जानलेवा हमला , बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में गोलीबारी की वारदात.

➡दिल्ली- सीएम केजरीवाल ने जेल से एक और निर्देश दिया, CM केजरीवाल ने ED कस्टडी से एक और निर्देश दिया,CM केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग को लेकर निर्देश दिया , सुबह 10 बजे स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की पीसी

➡दिल्ली- दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का मामला ,AAP मंत्री,कार्यकर्ता पीएम आवास का घेराव करेंगे ,आज सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे ,ED की गिरफ्तारी का विरोध करेंगे AAP मंत्री,कार्यकर्ता,पुलिस की तैनाती और सुरक्षा बढ़ा दी गई है , पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर फोर्स तैनात

➡देहरादून- अपने नामांको को लेकर अनिल बलूनी ने किया पोस्ट , आज सुबह 11 बजे पौड़ी कलेक्ट्रेट में नामांकन करुंगा-बलूनी, पौड़ी कलेक्ट्रेट में गढ़वाल सीट से नामांकन करूंगा-बलूनी, आपकी उपस्थिति मुझे आशीर्वाद एवं मनोबल प्रदान करेगी, इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होंगी शामिल, मुख्यमंत्री धामी की भी विशेष उपस्थिति रहेगी-बलूनी

➡देहरादून- कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी का बयान, उत्तराखंड कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया , ‘कांग्रेस के खाते फ्रिज कर चुनाव लड़ने से रोकना चाहते हैं’ , ‘सरकार चाहती है की कांग्रेस के पास कोई संसाधन ना हो’ , लेकिन ये सरकार की गलतफहमी है- मथुरा दत्त जोशी,जनता चुनाव में इसका माकूल जवाब देगी- मथुरा दत्त जोशी , हालांकि उन्होंने माना की इससे चुनाव लड़ने में परेशानी होगी

Related Articles

Back to top button