उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादलखनऊ
Trending

43 लाख बिजली उपभोक्ताओं को योगी आदित्यनाथ ने दी राहत

यूपी में 43 लाख बिजली उपभोक्ताओं को योगी आदित्यनाथ ने दी राहत : मात्र 100 रुपये में जुड़वाये कटा कनेक्शन, जानिए पूरी अपडेट –

गाज़ियाबाद : यूपी के 43 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने कमजोर आय वर्ग के 1 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। इस वर्ग के वे उपभोक्ता जिनकी बिजली बताएं में काटी जा चुकी है वह महज ₹100 जमा करके अपने कनेक्शन को फिर से जुड़वा सकेंगे बिजली कनेक्शन को काटने और जोड़ने के 600 रुपये को भी माफ कर दिया गया है। यह लाभ 31 जुलाई तक मिलेगा इस योजना का लाभ प्रदेश के 43 लाख उपभोक्ताओं ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री ने लिया फैसला

पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन देवराज ने शुक्रवार को इस का आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की सहमति से यह फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत बकाए पर काटी गई बिजली को फिर से जुड़वाने के लिए आंशिक भुगतान का न्यूनतम 25 प्रतिशत जमा करने के नियम को सरल कर दिया गया है।

कटी बिजली जुड़वाने के 600 रुपए फीस के तौर पर देने पड़ते थे

चेयरमैन ने बताया कि एलएमवी एक श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं के कनेक्शन बिल बकाया होने पर कट कर दिए जाते हैं। ऐसे उपभोक्ता जब फिर से कनेक्शन जुड़वाने जाते हैं तो उन्हें काटने और जोड़ने के लिए फीस के रूप में 600 रुपये अधिक देना होता है। कमजोर आय वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए जिनका बिल ही 500 से हजार रुपए तक होता है। उनके द्वारा 600 रुपये अतिरिक्त दे पाना संभव नहीं हो पाता है। जिसकी वजह से एक बार बिजली कट जाने पर यह उपभोक्ता फिर से कनेक्शन जुड़वाने का साहस नहीं कर पाते हैं

गरीबों उपभोक्ताओं को मिले बिजली

उन्होंने कहा कि सरकार सभी गरीबों उपभोक्ताओं को बिजली मिल सके इसे देखते हुए प्रक्रिया को सरल किया गया है। योजना तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है प्रदेश में इस समय बिजली उपभोक्ताओं की कुल संख्या 3.29 करोड़ है। इसमें से 2.85 करोड़ उपभोक्ता एलएमवी एक श्रेणी के है। इसमें भी सबसे बड़ी संख्या 1 किलोवाट तक के बत्ती पंखा वाले उपभोक्ताओं की है। मौजूदा समय में ऐसे करीब 43 लाख उपभोक्ता है जिनकी बिजली बकाए में काटी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button