WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें…. 02.09.2022


शेखर न्यूज़ पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें…. 02.09.2022

➡लखनऊ- सीएम योगी कई जिलों का करेंगे ताबड़तोड़ दौरा,पश्चिमी यूपी का CM योगी आदित्यनाथ करेंगे दौरा,3,4 सितंबर को मुरादाबाद बिजनौर,रामपुर का दौरा,कल 11 बजे मुरादाबाद के मूढापांडे पहुंचेंगे सीएम,जनप्रतिनिधियों/पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे,12 बजे अधिकारियों/जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक,विकास कार्यों, कानून व्यवस्था समीक्षा बैठक करेंगे,2.40 बजे प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण करेंगे,लाकड़ी फ़ाज़लपुर में निरीक्षण करेंगे सीएम योगी,3 बजे मैनाठेर गौशाला निरीक्षण करेंगे CM योगी,3.20 बजे इलेक्ट्रिक चार्ज़िंग स्टेशन का निरीक्षण,लाकड़ी फाजिलपुर चार्ज़िंग स्टेशन का निरीक्षण करेंगे,3.40 बजे बिजनौर के लिए रवाना होंगे सीएम योगी,4.10 बजे नई पुलिस लाइन बिजनौर पहुंचेंगे सीएम,4.15 बदे मालन नदी का निरीक्षण करेंगे सीएम,नदी के पुनर्जीवीकरण के कार्यों का निरीक्षण करेंगे,4.35 बजे कृषि,औद्योगिक विकास प्रदर्शनी का अवलोकन,नई पुलिस लाइन में लोकार्पण करेंगे सीएम योगी,नवनिर्मित पुलिस बैरक/आवासीय भवनों का लोकार्पण,जनसभा को भी संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी,6.20 बजे कलेक्ट्रेट सभागार का उद्घाटन करेंगे,जनप्रतिनिधियों/पदाधिकारियो के साथ बैठक करेंगे,बिजनौर में रात्रि विश्राम करेंगे मुख्यमंत्री योगी,4 सितंबर को 10.20 बजे निरीक्षण भवन जाएंगे,10.40 बजे मेडिकल कॉलेज बिजनौर का निरीक्षण,11.30 बजे- पुलिस लाइन,रामपुर पहुंचेंगे सीएम,निर्माणाधीन आवासीय भवनों का निरीक्षण करेंगे,11.45 बजे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे,12.35 बजे बाल शिशु गृह का निरीक्षण करेंगे,लाभार्थियों से संवाद करेंगे CM योगी आदित्यनाथ,1 बजे जनसभा को भी संबोधित करेंगे सीएम,2.35 बजे रामपुर से मुरादाबाद रवाना होंगे CM,3 बजे मुरादाबाद में उद्यमियों से संवाद करेंगे,4 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम योगी.

➡लखनऊ- फूड कॉरपोरेशन के तत्कालीन प्रभारी को गिरफ्तार किया गया, सीतापुर के बेहटा गोदाम का तत्कालीन प्रभारी गिरफ्तार, 2.34 करोड़ से अधिक का सरकारी पैसा किया था गबन, आरोपी अनिल कुमार को महानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की तहरीर पर गिरफ़्तारी.

➡लखनऊ- गरीब बेटियों के ‘पिता’ की जिम्मेदारी भी उठा रहे CM योगी,सामूहिक विवाह योजना से जिम्मेदारी उठा रहे सीएम योगी,योगी शासन में 2 लाख गरीब बेटियों की कराई गई शादी,सरकार की मदद से परिणय सूत्र में बंध रहे गरीब जोड़े,पूरे प्रदेश में धूमधाम से हो रहे सामूहिक विवाह समारोह,योगी शासन के 5 साल में 1,91,688 गरीब जोड़ों की शादी,विधवा,तलाकशुदा,परित्यक्ता महिलाएं भी बसा रहीं नई गृहस्थी,शादी के लिए कपड़े, पायल, बिछिया, बर्तन भी दे रही सरकार,गरीबों की शादी के लिए अबतक 91,996.85 लाख रुपये खर्च.

➡लखनऊ- यूपी में 7 मुख्य चिकित्साधिकारियों के तबादले, डॉ नरेश अग्रवाल मुख्य चिकित्साधिकारी मऊ बने, राम किशोर गौतम मुख्य चिकित्साधिकारी शाहजहांपुर, डॉक्टर गीताराम मुख्य चिकित्साधिकारी इटावा बने, डॉ राजेश तिवारी मुख्य चिकित्साधिकारी हरदोई बने, डॉ अवधेश कुमार यादव मुख्य चिकित्साधिकारी बाराबंकी, डॉ राजेश झा मुख्य चिकित्साधिकारी देवरिया, डॉ रुद्र प्रसाद मिश्रा मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती बने.

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का बयान, बाढ़ प्रभावित लोगों मदद हो रही- सचान, सरकार लगातार सहायता पहुंचा रही-सचान, हम लोग जिलों का दौरा कर रहे हैं-सचान, मुख्यमंत्री खुद भी मॉनीटरिंग कर रहे हैं-सचान, अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं-सचान, ‘जो भी अधिकारी लापरवाही करेंगे कार्रवाई होगी’.

➡लखनऊ- यूपी में 6 पीपीएस अफसरों के तबादले,निष्ठा उपाध्याय पुलिस उपाधीक्षक ANTF गोरखपुर,शैलेंद्र सिंह परिहार पुलिस उपाधीक्षक ANTF मेरठ,राजकुमार त्रिपाठी पुलिस उपाधीक्षक ANTF वाराणसी,इरफान नासिर खान पुलिस उपाधीक्षक ANTF आगरा,राजवीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक ANTF मुख्यालय लखनऊ,अमर बहादुर पुलिस उपाधीक्षक ANTF मुख्यालय लखनऊ.

➡लखनऊ- यूपी में मदरसों के सर्वे पर AIMPLB का बयान,बोर्ड महासचिव खालिद सैफुल्लाह रहमानी का बयान,RSS की विचारधारा की पार्टी सत्ता में है- रहमानी,’ये मुसलमानों के प्रति नकारात्मक विचार रखती हैं’,’यूपी और असम में मदरसों पर शिकंजा कसा जा रहा’,मदरसों पर शिकंजा कसना सही नही है- रहमानी,’बिना कारण आतंकवाद का आरोप लगाया जा रहा है’,बिना सबूत के कार्रवाई की जा रही -सैफुल्लाह रहमानी

➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट,2021 में बेरोजगारी की वजह से आत्महत्याएं-प्रियंका,देश में 11724 लोगों ने आत्महत्या की-प्रियंका गांधी,’साल 2020 की तुलना में ये संख्या 26% ज्यादा है’,भाजपा सरकार में रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी- प्रियंका गांधी,रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी युवाओं को हताश कर रही-प्रियंका,सरकार के पास न तो इलाज है, न कोई जवाब-प्रियंका,सरकार कब तक जुमले बांटेगी?- प्रियंका गांधी

➡लखनऊ- ड्रग माफिया के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट पर टेढ़ी नजर,ड्रग माफिया को जड़ से उखाड़ फेंकने के निर्देश दिए,सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश जारी किए,ड्रग माफिया के खिलाफ एक सप्ताह बढ़ा अभियान,पुलिस ने तस्करी के अंतरराष्ट्रीय रूट का किया अध्ययन,नेपाल समेत दूसरे प्रदेशों की सीमा पर बढ़ेगी और चौकसी.

➡लखनऊ- सरोजनीनगर वासियों को मिलेगी सौगात,राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की होगी स्थापना,6 सितंबर को NCDC केंद्र का शिलान्यास होगा,देश में स्थापित होने वाले 6 केंद्रों में से एक है यह केंद्र,विधायक राजेश्वर सिंह की मांग पर मिली मंजूरी,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मांग को दी अपनी मंजूरी,6 सितंबर को शिलान्यास का वर्जुअल कार्यक्रम,MLA राजेश्वर सिंह ने PM,CM का आभार जताया.

➡लखनऊ- मुस्लिम महिलाओं ने लखनऊ में किया प्रदर्शन,बिलकिस बानो की दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन,लखनऊ के शहीद स्मारक पर हुआ जोरदार प्रदर्शन,प्रदर्शन में समाजसेवी संदीप पांडे रहे मौजूद,समाजसेवी अज़रा मुबीन ने भी किया प्रदर्शन,प्रदर्शनकारियों और पुलिस में हुई तीखी नोकझोंक,पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा.

➡लखनऊ- अल्पसंख्यक युवाओं के रोजगार के द्वार खुलेंगे,योगी सरकार खोलेगी युवाओं के रोजगार के द्वार,अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में रोजगार मेले लगेंगे,राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने लिखा पत्र,सेवायोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र,’योगी सरकार पूरी इमानदारी से काम कर रही है’,’युवाओं को अच्छी शिक्षा बेहतर रोजगार यही प्राथमिकता.’

➡लखनऊ- यूपी के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान का बयान,पुलिस को काम करने की आजादी है- डीजीपी,अपराध के ग्राफ में काफी गिरावट- डीजीपी,कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता-DGP,अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी है-डीजीपी,’कार्रवाई के साथ अपराधियों को सजा दिलाई जा रही’,लापरवाही होने पर कार्रवाई भी होती है-डीजीपी

➡लखऩऊ- यूपी STF को फिक्की इंडिया स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2021,यूपी STF को स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड किया गया सम्मानित,एडीजी STF अमिताभ यश को अवार्ड से किया गया सम्मानित,बेहतर पुलिसिंग के लिए UPSTF को अवार्ड से किया सम्मानित,डीएसपी एसटीएफ दीपक कुमार सिंह को भी सम्मानित किए गए.

➡लखनऊ- DM सूर्य पाल गंगवार की ध्वज उतारने की अपील,घरों से राष्ट्रीय ध्वज को उतारने की अपील की,13 से 17 अगस्त तक फहराया गया था तिरंगा,17 अगस्त के बाद भी घरों से ध्वज नहीं उतरे हैं,ध्वज को सम्मानपूर्वक उतारकर सहेज कर रखें-DM

➡लखनऊ- DM सूर्यपाल गंगवार ने कारागार का किया निरीक्षण,पुलिस आयुक्त श्रीपाद शिरडकर भी DM के साथ मौजूद,पुरुष बैरक और चिकित्सालय का किया निरीक्षण,ज़िला कारागार अधीक्षक ,डीसीपी साउथ रहे मौजूद

➡लखनऊ- सैनिक विहार कॉलोनी में LDA ने चलाया बुलडोजर,अवैध प्लाटिंग करते हुए बनायी गई थीं बाउन्ड्रीवॉल,20 बीघा से अधिक जमीन पर प्रॉपर्टी डीलरों का था कब्जा,प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने ध्वस्त कराये अवैध निर्माण,सरोजनी नगर इलाके में चलाया गया बुलडोजर.

➡लखनऊ- भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कल गृह जनपद जाएंगे,अध्यक्ष के बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचेंगे,कल मुरादाबाद जाएंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी.

➡लखनऊ- कल भूपेंद्र चौधरी का मुरादाबाद दौरा,प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गृह जनपद जाएंगे,नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे भूपेंद्र चौधरी.

➡लखऩऊ- झारखण्ड में अंकिता के हत्या पर लखनऊ में प्रदर्शन,हत्याकांड के विरोध में हजरतगंज स्थित GPO पर प्रदर्शन,बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए कई संगठनों ने किया प्रदर्शन,अंकिता सिंह हत्यारों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग,प्रदर्शनकारियों ने झारखंड सरकार पर लगाए लापरवाही का आरोप.

➡लखऩऊ- इफको प्रबन्ध समिति के सभापति लखनऊ दौरे पर,समिति के सभापति दिलीपभाई सिंघाणी लखनऊ में,विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिले सिंघाणी,इफको प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की,महाना ने सभापति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

➡लखनऊ- राज्यमंत्री सोनम किन्नर ने की प्रेस वार्ता,विपक्ष दल हमारा विरोध करवा रहा- सोनम किन्नर,पैसा देकर विपक्ष विरोध करवा रहा-सोनम किन्नर,’विपक्षी दल के लोग बना रहे अनावश्यक दबाव’,विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित कॉलोनी अवैध-सोनम,’30 साल पहले कॉलोनी की खत्म हो गई थी वैधता’,सीएम से कॉलोनी में बुलडोजर चलाने की मांग की.

➡लखनऊ- डीजल की चोरी/तस्करी वाले गिरोह का भंडाफोड़,एसटीएफ ने 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,12000 लीटर डीजल, 8 लाख रुपए बरामद किए.

➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता,मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार,उस्मान मियां को आगरा से किया गया गिरफ्तार,कई प्रदेशों में करता था मादक पदार्थ की सप्लाई,2 मोबाइल फोन, 3 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद.

➡लखनऊ- प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी ने कार्यभार ग्रहण किया,कल्पना अवस्थी ने प्रमुख सचिव, राज्यपाल का चार्ज लिया,कार्यभार ग्रहण कर राज्यपाल आनंदी बेन से मुलाकात की,राजभवन में अपने अधीनस्थ अधिकारियों से भी मुलाकात की.

➡लखनऊ- प्रसपा ने 16 सितम्बर को बुलाई बैठक,प्रसपा ने प्रदेश कार्यालय पर बुलाई बैठक,प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक होगी,समस्त प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय-प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे,16 सितम्बर को सुबह 10 बजे होगी बैठक.

➡लखनऊ- डीएम और पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण,जिला कारागार लखनऊ का किया निरीक्षण,डीएम ने कारागार का औचक निरीक्षण किया.

➡प्रयागराज- रॉ, एसएसबी के रिटायर्ड अधिकारियों को हाईकोर्ट से झटका,करोड़ों की जमीन घोटाले में शामिल अधिकारियों को बड़ा झटका,कोर्ट ने 7 रिटायर्ड अधिकारियों को तत्काल राहत देने से किया इंकार,गिरफ्तारी पर रोक, FIR रद्द करने की मांग को लेकर है याचिका,कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार से दो सप्ताह में मांगा जवाब,अधिकारियों पर करोड़ों की जमीन में धांधली का आरोप.

➡गोंडा- CHC में अधीक्षक-डॉक्टर विवाद का मामला,प्रदर्शन के दौरान अस्पताल आए मरीज की मौत,टीबी की बीमारी से पीड़ित मरीज की मौत,मुंह से ब्लड आने पर नहीं मिला इलाज,इलाज के बजाय प्रदर्शन में व्यस्त स्वास्थ्य कर्मी.

➡वाराणसी- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, INS विक्रांत लॉन्चिंग देश के लिए बड़ी उपलब्धि- राजनाथ सिंह, ‘मैं मानता हूं भारत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक’- राजनाथ सिंह, ‘रक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बनता जा रहा है’.

➡मिर्जापुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार,अखिलेश ने पिछड़ों के साथ छलावा किया- केशव मौर्य,पिछड़े वर्ग का सिर्फ वोट चाहते हैं, विकास नहीं- केशव मौर्य,‘जनता ने अखिलेश यादव का चेहरा पहचान लिया’,जनता ने सपा को वोट देना बंद कर दिया- केशव मौर्य.

➡बागपत- गालीबाज सिपाही की दबंगई का वीडियो वायरल,युवक को भद्दी-भद्दी गालियां देता दिखाई दे रहा सिपाही,वीडियो में थप्पड़ मारता हुआ दिखाई दे रहा है सिपाही,डायल 112 पर तैनात है गालीबाज, थप्पड़बाज सिपाही,मेरठ-बागपत हाइवे पर कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी का मामला.

➡कासगंज- पीलीभीत के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,गंजडुंडवारा कॉलेज के हॉस्टल में रहकर कर रहा पढ़ाई,मानसिक रूप से बीमार था छात्र, चल रहा था इलाज,शाम तो फांसी लगाकर खुदकुशी का किया था प्रयास,साथी युवकों ने कुंडी तोड़कर बचाई थी छात्र की जान,दवा की ज्यादा डोज लेने से मौत की आशंका,एसपी ने निरीक्षण कर जांच को भेजी फॉरेंसिक टीम,गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡गोंडा- डॉक्टर से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन,बड़ी संख्या में फोर्थ क्लास कर्मियों का प्रदर्शन,डॉ सुषमा द्विवेदी से नाराज है स्वास्थ्य कर्मी,आए दिन स्वास्थ्य कर्मियों से करती हैं अभद्रता,सीनियर के आदेशों की करती है अवहेलना- अधीक्षक,सीएमओ को पूरी जानकारी फिर भी कार्रवाई नहीं,सीएचसी से इलाज के अभाव में लौटते मरीज,मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.

➡अमरोहा- कांग्रेस प्रदेश महासचिव को इनकम टैक्स का नोटिस,सचिन चौधरी को इनकम टैक्स ने नोटिस दिया,आय से अधिक संपत्ति को लेकर तलब करने का नोटिस,इनकम टैक्स के नोटिस पर सचिन का बयान,सवाल पूछने वालों को ईडी, इनकम टैक्स कर रही परेशान,BJP के किसी विधायक, सांसद को नोटिस नहीं- सचिन,इनकम टैक्स से डर नहीं, जांच करे- सचिन

➡बागपत- ट्यूशन जाते समय छात्रा से युवक ने की छेड़छाड़,युवकों को समझाने पर आरोपी युवक के पिता ने दी धमकी,पिता ने छात्रा के मकान में घुसकर आग लगाने की दी धमकी,घर में घुसकर आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,पीड़ित छात्रा ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप,बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे का मामला.

➡बलिया- सरकारी सिस्टम की बदइंतज़ामी का शिकार हुई बाढ़ राहत सामग्री,SDM आफिस के पास पड़ी मिली कई आलू की सड़ी बोरियां,फंगस और बदबु से कर्मचारियों को हो रही थी दिक्कत,बाढ़ पीड़ितों के लिए रखी गयी थी राहत सामग्री,कई बाढ़ पीड़ितों को अभी तक नहीं मिली राहत सामग्री,बलिया मॉडल तहसील के शौचालय की थी आलू की बोरिया.

➡सीतापुर- बिना नोटिस के घर के अंदर घुसे दारोगा,बिना शिकायत के दलित परिवार के घर में घुसे,दलित परिवार की महिलाओं के साथ की अभद्रता,बिना वारंट के घर के मुखिया को पकड़ने आए थे दारोगा,पीड़ित परिवार ने एसपी से की शिकायत,दारोगा मनोज सिंह पर गंभीर आरोप,थाना पिसावा में तैनात हैं दारोगा मनोज.

➡ललितपुर- चेकडेम में फिसलने से युवक की चेकडेम में डूबकर मौत,चेकडेम को पार करते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा,ग्रामिणों ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला,ग्रामीणों ने पुलिस को दी घटना की सूचना,सदर कोतवाली क्षेत्र के पटसेमरा गांव का मामला.

➡आगरा- अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम की मौत,परिजनों ने अस्पताल में किया जोरदार हंगामा,डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप,गलत इंजेक्शन लगाने से मौत का आरोप,कंपाउंडर और परिजनों के बीच हुई मारपीट,परिजनों ने की थाना फतेहाबाद में शिकायत,फतेहाबाद के कस्बे का मामला.

➡सहारनपुर- भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत,कार-बाइक की भीषण भिड़ंत में 3 लोगों की मौत,हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से हुए घायल,पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मिर्जापुर के गांव ढाबा-मढ़ती के बीच का मामला.

➡अमरोहा- अपराधियों में अमरोहा पुलिस का खौफ,पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने पहुंचा अपराधी,हाथ उठाकर सीओ कार्यालय में किया समर्पण,अवैध स्टैंड बनाकर वसूली करता था आरोपी,SP ने अभियान चलाकर कराया था मुकदमा दर्ज,जोया में डग्गामार संचालकों से उगाही करता था आरोपी.

➡अलीगढ़- जच्चा-बच्चा की इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप,हॉस्पिटल के गेट पर शव रखकर काटा हंगामा,मौके पर पहुंचा भारी तादाद में पुलिस बल,एक डॉक्टर के साथ परिजनों की हुई नोंकझोंक,क्वार्सी थाना के शिवा नर्सिंग होम का मामला.

➡रायबरेली- मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का 2 दिवसीय रायबरेली दौरा कल,रायबरेली के ऑडिटोरियम में सम्मेलन में होंगे शामिल,डलमऊ घाट पर गंगा आरती करेंगे मंत्री नरेंद्र सिंह,डलमऊ घाट पर विकास कार्यों का करेंगे अवलोकन,दूसरे दिन महावीर डिग्री कॉलेज में पंचायत सम्मेलन में होंगे.

➡वाराणसी- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे सर्किट हाउस,सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर की दी गई सलामी,कुछ ही देर में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए होंगे रवाना,रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, हेमंत शर्मा की पुस्तक ‘देखो मेरी काशी’ का करेंगे विमोचन.

➡बागपत – घर पर बुलाकर युवक की हत्या का मामला,युवक के हत्यारों को सुनाई उम्रकैद की सजा,एडीजे फर्स्ट कोर्ट ने दोनों सगे भाइयों को सुनाई सजा,उम्रकैद की सजा सुनाकर लगाया 25 हजार का जुर्माना,सिंघावली अहीर थाने के रामनगर गांव में हुई थी हत्या.

➡कानपुर देहात- दुष्कर्म आरोपी चाचा को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,भतीजी के साथ दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम,पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी को भेजा जेल,पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर केस दर्ज किया था,थाना सिकन्दरा क्षेत्र के निन्हौरा गांव का मामला.

➡बाजपुर- आबकारी इंस्पेक्टर पन्नालाल की लापरवाही,एल्कोहल लेकर आए टैंकर से नहीं लिया सैंपल ,टैंकर से सैंपल नहीं लिए जाने से हड़कंप,चीनी मिल के GM हरवीर सिंह का बयान,’दोबारा भेजे जा रहे सैंपल की जांच कराई जाएगी’,’सैंपलों में भिन्नता पाए जाने पर होगी कार्रवाई.’

➡सोनभद्र- डीज़ल चोरी करने वाले गैंग के 6 लोग गिरफ्तार,एसटीएफ ने छापा मारकर 6 लोगों को किया गिरफ्तार,17 हज़ार लीटर डीज़ल चोरी कर पेट्रोल पंप को बेचा था,कब्जे से 8 लाख नगदी सहित 2 कार, टैंकर बरामद,गिरफ्तार लोगोँ से शक्तिनगर थाने में हो रही पूछताछ.

➡आगरा- तेज बारिश और तूफान ने मचाई तबाही,कई पुराने पेड़ धराशाई, विद्युत पोल टूटे,पोल टूटने से गांव की विद्युत आपूर्ति ठप,पकी हुई बाजरे की फसल में काफी नुकसान,किसानों ने नुकसान की भरपाई की मांग की,शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र के इसौली गांव का मामला.

➡प्रतापगढ़- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची प्रतापगढ़,जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र,हमारी पार्टी एनडीए का महत्वपूर्ण अंग है- अनुप्रिया,एक करोड़ सदस्य बनाने है लक्ष्य- अनुप्रिया

➡आगरा- सब्जी के ट्रकों से अवैध वसूली में फंसा मंडी कर्मचारी,एसपी सोमेंद्र मीणा ने 3 आरोपियों पर की कार्रवाई,2 आरोपियों को मौके से गाड़ी के साथ किया गिरफ्तार,1 आरोपी मौके से भागने में हुआ कामयाब,थाना सैया टोल प्लाजा का मामला.

➡रायबरेली- आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत का मामला,सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया दुःख प्रकट,परिजनों को 4 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की,महराजगंज क्षेत्र के महाबलगंज मजरे सिकंदरपुर गांव की घटना.

➡अलीगढ़- कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे अलीगढ़,मोदी@20 के कार्यक्रम में सूर्य प्रताप हुए शामिल,सूर्य प्रताप ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया,विधायक राजकुमार मंत्री के साथ मौजूद,भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह भी मौजूद.

➡प्रतापगढ़- मंत्री आशीष पटेल के गाड़ी पर गिरा खंभा,मंत्री की गाड़ी पर गिरा लाउड स्पीकर का खंभा,गाड़ी में सवार थे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल,हादसे में बाल-बाल बचे मंत्री आशीष पटेल,मंत्री आशीष पटेल की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त.

➡शामली- पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई,500 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा,पकड़ी गई शराब की कीमत 12 लाख रुपये,मौके से 2 तस्कर को भी गिरफ़्तार किया,कैराना यमुना ब्रिज से पकड़ी गई शराब.

➡चन्दौली- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत, मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र के कांटा गांव की घटना.

➡अलीगढ़- युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या,मौके पर पड़ा मिला अवैध तमंचा,आर्थिक तंगी से जूझ रहा था मृतक युवक,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,क्वार्सी थाना इलाके के मंजूरगढ़ी की घटना.

➡मिर्जापुर- आकाशीय बिजली की चपेट में आए 4 बच्चे,2 बच्चों की हुई मौत, 2 गंभीर रूप से झुलसे,बच्चों को लेकर विंध्याचल सीसीएचसी पहुंचे परिजन,विंध्याचल थाना क्षेत्र के मगरदा गांव की घटना.

➡चित्रकूट- दो बाइकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत,बाइक सवार युवक की मौके पर मौत,दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के बाबा ढाबा की घटना.

➡संभल- शराब पीने को रुपए न देने पर हत्या करने का मामला,हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,4 आरोपियों के खिलाफ किया गया था हत्या का केस दर्ज,संभल के थाना बनियाठेर क्षेत्र का मामला.

➡मथुरा- नवागत CO रिफाइनरी हर्षिता ने संभाला चार्ज,हर्षिता सिंह को सीओ रिफाइनरी का चार्ज सौंपा,अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगेगा- हर्षिता,‘जनसुनवाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.’

➡सुल्तानपुर- ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत,घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा,चांदा कोतवाली के किंदीपुर पावर हाउस की घटना.

➡चन्दौली- अन्ना गोवंश को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,स्थानीय लोगों ने बछड़े को बीच हाईवे से किया किनारे,जिला मुख्यालय के पास गोवंश हुआ था दुर्घटना का शिकार.

➡मेरठ- 20 हज़ार का इनामी शातिर गौकश लुकमान गिरफ्तार,शातिर गौकश लुकमान पर गौकशी के आधा दर्जन केस दर्ज,थाना सरूरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡लखीमपुर- सड़क पर घूम रहे सांड ने किया हमला,सफाईकर्मी पर सांड ने किया हमला,सफाईकर्मी को अस्पताल में कराया भर्ती,पलिया हाइवे के बिजुआ की घटना.

➡हरदोई- नदी किनारे पड़ा मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हरदोई के राम बक्स गांव का मामला.

➡देरहादून- कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,सचिव ने भारत जोड़ों यात्रा की दी जानकारी,कन्याकुमारी से निकाली जाएगी यात्रा,राहुल गांधी 4000 किमी की पैदल पदयात्रा करेंगे,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी पदयात्रा में शामिल होंगे,गोविंद सिंह को यात्रा का आयोजक बनाया गया.

➡देहरादून- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मेलन, कई जिलों से आए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,मंच के उपाध्यक्ष मयंक शर्मा का बयान,सेनानियों के लिए बनाई जाए एक योजना,उत्तराधिकारियों को भी योजना में भागीदारी दी जाए.

➡रूडकी- आईआईटी रुड़की के छात्रों की पहल,शहरवासियों के लिए किया ऐप लांच,ऐप से शहर वासियों को मिलेगा लाभ,आईआईटी में कार्यक्रम के दौरान दी जानकारी.

➡पिथौरागढ़- हरड़िया नाला लोगों के लिए बना मुसीबत,आए दिन यहां पर हो रहा भूस्खलन,भूस्खलन से यातायात होता है प्रभावित,डीएम डॉ. आशीष चौहान का बयान,भूस्खलन से लोगों को जल्द मिलेगी निजात.

➡देहरादून- एनसीआरबी रिपोर्ट के आंकड़े,चोरियों की रिकवरी में उत्तराखंड का पहला स्थान,FICCI अवार्ड में दो अधिकारियों को किया गया सम्मानित,उत्तराखंड ट्रैफिक आईज ऐप के लिए किया गया सम्मानित.

➡हरिद्वार- पंचायत चुनाव के चलते आचार संहिता लागू,प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू किया,अब तक 8.57 लाख मतदाताओं के वोट बन चुके हैं,2015 के पंचायत चुनाव में 8.33 लाख वोटर थे.

➡देहरादून- वन मंत्री सुबोध उनियाल का बयान,’UKSSSC के पूर्व सचिव संतोष बडोनी सस्पेंड हुए’,’सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखा है’,सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी-उनियाल

➡देहरादून- UKSSSC भर्ती मामले में हो सकती CBI जांच,BJP संगठन ने इस फैसले का स्वागत किया,STF अच्छा काम कर रही है- विनय गोयल.

➡बाजपुर- भर्ती घोटाले को लेकर सियासी घमासान जारी,कांग्रेस ने पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का फूंका पुतला ,पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नोकझोंक भी हुई.

➡पिथौरागढ़- परिवहन निगम की बड़ी लापरवाही,टायरों के अभाव में खड़ी है 22 बसें,एक महीने से वर्कशॉप में खड़ी है बसें,कई रूटों में बसों का संचालन रुका,परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक का बयान,2 अगस्त को अंतिम बार 8 नये टायर मिले थे.

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ को अंतरिम जमानत दी,तीस्ता महिला हैं, दो महीने से जेल में हैं- सुप्रीम कोर्ट,7 दिन तक पूछताछ हो चुकी है- सुप्रीम कोर्ट,तीस्ता को अपना पासपोर्ट सरेंडर करने का निर्देश,SC ने तीस्ता को अपना पासपोर्ट सरेंडर करने का निर्देश दिया.

➡दिल्ली- दिल्ली में एक ट्यूशन टीचर का शर्मनाक कारनामा,भलस्वा इलाके में टीचर ने बच्चियों की पिटाई की,6 और 8 वर्षीय बच्चियों को कमरे में बंदकर पीटा,होमवर्क न करने पर बच्चियों को बुरी तरह पीटा,मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा गया,दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने नोटिस दिया,महिला टीचर की गिरफ्तारी की मांग उठा रहा आयोग.

➡दिल्ली- संस्कृत को राष्ट्रभाषा घोषित करने की मांग को SC ने किया खारिज,गुजरात के रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट डीजी वंजारा ने दाखिल की थी याचिका,संस्कृत को राष्ट्रभाषा घोषित करने वाली याचिका SC ने खारिज की,सुप्रीम कोर्ट कीने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता को फटकार लगाई,’क्या आप खुद संस्कृत में एक लाइन भी बोल सकते हैं?-सुप्रीम कोर्ट

➡दिल्ली- गुजरात जनसभा के दौरान दिल्ली सीएम का बड़ा ऐलान,गुजरात में सरकार बनते ही 10 लाख नौकरी देंगे-केजरीवाल,साल के अंत में गुजरात में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव,गुजरात में AAP के बड़े नेताओं का लगातार दौरा जारी है,केजरीवाल ने गुजरात जनसभा के दौरान किया बड़ा ऐलान,सरकार बनते ही गुजरात में देंगे 10 लाख नौकरियां-केजरीवाल,’इस बार गुजरात विधानसभा में बीजेपी का AAP से मुकाबला’

https://www.shekharnews.com://

*बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button