करनैलगंज : करनैलगंज में शिक्षिका के पति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या

गोंडा : कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के मोहल्ला कसगरान बालूगंज स्थित किराए के मकान में रह रही शिक्षिका के पति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मौके पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू हरिजन बस्ती झांसी निवासी 45 वर्षीय कुलदीप पुत्र रामसेवक अपनी पत्नी रचना के साथ नगर करनैलगंज के मोहल्ला कसगरान बालूगंज में किराए के मकान में रह रहे थे । मृतक की पत्नी रचना शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ के प्राथमिक विद्यालय विशुनापुर में बतौर सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात हैं । शुक्रवार की दोपहर करीब 2:30 बजे कुलदीप ने अज्ञात कारणों से कमरे में लगे पंखे में गमछे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जब पत्नी रचना विद्यालय से वापस आई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा न खुलने पर वह आस-पास के किरायेदारों को बुलाकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया फिर भी दरवाजा न खुलने की स्थिति में पुलिस को सूचित किया गया । सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय जनों द्वारा दरवाजा तोड़ा गया पुलिस ने कमरे में प्रवेश किया तो देखा मृतक कुलदीप का शव पंखे के सहारे लटक रहा था । पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर वेदप्रकाश मिश्रा , चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा व पुलिस टीम मौके पर पहुंची इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने नमूना एकत्र किया मृतक के एक बेटा सार्थक 7 वर्ष , तथा एक बेटी सर्वी 3 वर्ष की है घटना के समय बेटा मां के साथ था । और बेटी कमरे में सो रही थी इस घटना के बाद से मृतक की पत्नी रचना का रो रोकर बुरा हाल हो गया है । कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दिया गया है ।मृतक की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है । पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा ।