
गोण्डा : विकासखंड परसपुर के ग्राम पंचायत परसपुर ग्रामीण के पूरे बलदेव पंडित निवासी शिव मोहन पाण्डेय का लंबी बीमारी से गुरुवार दिनांक 27 अप्रैल 2023 को देहांत हो गया स्व शिव मोहन पाण्डेय राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यापनरत थे। स्व पाण्डेय के निधन की खबर से पूरा विद्यालय परिवार स्तब्ध व शोक संतृप्त है । शिक्षक की मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर है ।
