

गोण्डा वजीरगंज” भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव चैत्र मास की रामनवमी के शुभ अवसर पर पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई. गोंडा के वजीरगंज वजीरगंज बाजार में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के तत्वाधान में शोभायात्रा निकाली गयी सम्मय माता मंदिर से यात्रा का शुभारम्भ कटरा कुटी के महंथ चिन्मयानंद के अगुवाई में आरम्भ होकर नगर भ्रमण करते हुए, पंचायत भवन पर जाकर सम्पन्न हुई. यात्रा के पश्चात जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि विहिप के प्रान्त धर्म यात्रा प्रमुख राकेश वर्मा ने रामहोत्सव कार्यक्रम पर प्रकाश डाला. उन्होंने अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में सभी हिन्दुओं के संघर्ष और बलिदान का फलीभूत होना बताया. उन्होंने कहा हम परम् शौभाग्यशाली हैं की अगले वर्ष रामहोत्सव के पूर्व रामलला विराजमान का भवन तैयार हो जाएगा होगा और हम सभी रामजन्मोत्सव को भव्यता से मनाएंगे. सभा का संचालन जिला सह संयोजक रामशंकर शर्मा ने किया. कार्यक्रम में जिला सह मंत्री आनंद श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष संतोष कसौधन, प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू कौशल, रामसरण मौर्य,सुरेश मौर्य, प्रवीण सिंह, शिवकुमार मौर्य, भरत गिरी, सोनू सोनकर लक्ष्मी सिंह, रामरतन यादव, मालिकराम, राघवेंद्र प्रताप सिंह, रीता यादव, बब्बन मौर्य, शशिकांत, राहुल निषाद, रामदेव यादव आदि लोग उपस्थित रहे.

