अयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

प्रो.अशोक कुमार राय विधि विभागाध्यक्ष , साकेत पीजी कॉलेज, अयोध्या को विधि मंत्रालय,के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान,

अयोध्या।
प्रो.अशोक कुमार राय विधि विभागाध्यक्ष , साकेत पीजी कॉलेज, अयोध्या को विधि मंत्रालय , भारत सरकार , नई दिल्ली द्वारा लिखित पुस्तक विधिशास्त्र के सिद्धांत पर राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा की गई है। पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा संसद भवन के सेंट्रल हॉल में मई 2023 में दिया जाएगा। प्रो. राय को इसके पूर्व दो राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान किए जा चुके हैं । प्रो. राय वर्तमान में अवध विश्वविद्यालय विधि संकाय के संकायाध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इस पुरस्कार की घोषणा पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षकों साथ ही साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ शिक्षकों ने खुशी का इजहार किया है।

Related Articles

Back to top button