यूपी को जल्द मिलेगा नया विधान भवन
यूपी के नए विधान भवन का निर्माण 2027 से पहले कराने का लक्ष्य
लखनऊ।
यूपी को जल्द मिलेगा नया विधान भवन. यूपी के नए विधान भवन का निर्माण 2027 से पहले कराने का लक्ष्य. योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2023 -24 के आम बजट में टोकन के तौर पर 50 करोड़ रूपए का बजट में किया प्रावधान. मौजूदा विधान भवन 1922 में बनना शुरू हुआ और 1928 में बन के हुआ था तैयार. सरकार का लक्ष्य 18 वीं विधानसभा की अवधि में नए भवन में सत्र संचालन की योजना.
योगी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा. योगी सरकार ने ₹110 गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाया. पिछले वर्ष 2015 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से हुई थी खरीद. वर्ष 2023- 24 के लिए 2125 रुपए प्रति कुंतल घोषित हुआ समर्थन मूल्य. योगी सरकार नोएडा की तर्ज पर झांसी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाएगी. बुंदेलखंड के विकास के लिए योगी सरकार का एक और बड़ा कदम. झांसी में निवेश के 223 से ज्यादा प्रस्ताव आए, डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर इसी क्षेत्र में बन रहा.