उत्तरप्रदेश

गोंडा : बालिका सप्ताह के तहत महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में बेलसर चांदपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम

बालिकाओं के उत्थान में सभी का सहयोग जरूरी
गोण्डा : बालिका सप्ताह के तहत महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में बेलसर चांदपुर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की वार्डेन सविता मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य तभी सिद्ध होगा, जब हम सभी उसमें अपना-अपना योगदान देंगे। हम सभी को मिलकर महिलाओं और बालिकाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग करना होगा। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया। गौरतलब है कि महिला कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 18 से 24 जनवरी को बालिका सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
कार्यक्रम की प्रभारी महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह, संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा, जिला समन्वयक राजकुमार आर्य ने भी संबोधित किया। इस दौरान संगीता सिंह, सुमन पाण्डेय, पूनम सिंह, पंकज कुमार राव आदि उपस्थित रहे हैं।

Related Articles

Back to top button