उत्तरप्रदेशगाज़ियाबाद
Trending

गाजियाबाद में बिना नोटिस दिए गरीब दुकानदारों का खोखा गिरा दिया।

गाजियाबाद-: गुरुवार को मेरठ रोड पर नगर निगम दल बल के साथ पहुचा और बिना नोटिस दिए गरीब दुकानदारों का खोखा गिरा दिया।

मानवता संगठन से रजत त्यागी व गौरव पंडित ने इसका जामकर विरोध किया। गौरव और रजत बताएं कि खोखे वालों को संभलने तक का समय नहीं दिया गया. गौरव पंडित और रजत त्यागी ने कहा की इस तरह के एक्शन समाज में आक्रोश हो रहा है, गरीब लोगो पर ही सारे कानून लागू होते हैं, इन्हें नोटिस तक नहीं दिया जाता। विडंबना है कि यह गरीब जाएं तो जाएं कहां और कैसे गुजारा करें, इस पर प्रशासन मौन है,

Related Articles

Back to top button