03.09.2023
अयोध्या- अयोध्या में तिरंगे के साथ शिक्षामित्रों का प्रदर्शन, फैजाबाद शहर से सहादतगंज तक किया विरोध प्रदर्शन, शिक्षामित्रों ने तिरंगे के साथ किया पैदल मार्च, शिक्षामित्रों ने सांसद लल्लू सिंह को सौंपा ज्ञापन, मानदेय की जगह वेतनमान देने की मांग, 9 अक्टूबर को लखनऊ में शिक्षामित्रों का महासम्मेलन, शासन से स्थायीकरण की की जाएगी मांग.
दिल्ली- राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी घोषित, राज्यसभा के लिए दिनेश शर्मा का नाम स्वीकृत, राज्यसभा के लिए दिनेश शर्मा के नाम पर मुहर, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लगाई मुहर, राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी से दिनेश शर्मा.
अयोध्या- गुप्तार घाट के हनुमान मंदिर के विवाद का मामला, हनुमान मंदिर में मिला तीन देसी बम, बम स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम कर रही जांच,हनुमान मंदिर के महंत की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों को लिया कस्टडी में, कर रही पूछताछ, मंदिर में देशी बम फेंकने का आरोप, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी, दो पक्षों में चल रहा है हनुमान मंदिर का विवाद, आए दिन होती रहती है मारपीट,थाना कैंट की गुप्तार घाट हनुमान मंदिर का मामला.
लखनऊ- अखिलेश यादव की घोसी की जनता से अपील, उपचुनाव से पहले घोसी की जनता से अपील की, सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को वोट देने की अपील, घोसी की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी-अखिलेश, जनता उसे ही चुनेगी जो उनके काम आता है-अखिलेश, घोसी में ऐसा उत्साह कभी नहीं देखा गया-अखिलेश, आप लोग समूह बनाकर वोट करने जाएं- अखिलेश, बिना किसी दबाव के वोट करें- अखिलेश यादव, ‘एक भी वोट न घटने पाए,एक भी वोट न बंटने पाए’, इस चुनाव में असली जीत जनता की होगा- अखिलेश, साइकिल का बटन दबाएं, खुद को जिताएं- अखिलेश.
लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, घोसी की जनता बीजेपी के साथ- केशव, बीजेपी गठबंधन घोसी में जीत रहा-केशव, घोसी की जनता सब जानती है- केशव मौर्य, सपा को वोट देने का कोई मतलब नहीं-केशव, ‘सपा को वोट देना अपना वोट खराब करना है’, भाजपा को वोट देना मतलब सुशासन- केशव, घोसी उपचुनाव हम भारी मतों से जीत रहे हैं-केशव, अच्छा काम कांग्रेसियों को खराब लगता है-केशव, ‘विकास के लिए जो जरूरी है वह कदम उठाया जा रहा’, रोज-रोज चुनाव से पैसे की बर्बादी होती -केशव मौर्य, वन नेशन वन इलेक्शन स्वागत योग्य कदम-केशव, ‘जो अखिलेश बोलते हैं वही बयान उनके नेता देते हैं’.
लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायवाती ने की बैठक, झारखंड के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों के साथ बैठक की, संगठन की मजबूती,जनाधार बढ़ाने के निर्देश दिए, गठबंधन के भरोसे न रहें,अपने पैरों खुद खड़े हों-माया.
लखनऊ- तेज रफ्तार कार एक यूनिपोल से टकराई, एलडीए का गैन्ट्री लीवर पोल क्षतिग्रस्त हुआ, नगर निगम जोन-4 की टीम हटाया पोल, बाधित ट्रैफिक को फिर से चालू किया गया, गोमतीनगर स्थित अम्बेडकर चौराहे का मामला.
लखनऊ- जैद नाम के शख्स से गाड़ी छीनने की कोशिश, 4 लोगों ने लग्जरी कार छीनने की कोशिश की, पीड़ित युवक का आरोप 4 युवकों ने की मारपीट, फाइनेंस कंपनी के बताए जा रहे मारपीट करने वाले, 2 दिन से कार्रवाई के लिए युवक लगा रहा चक्कर, आशियाना क्षेत्र में युवक से कार छीनने की कोशिश.
लखनऊ- सपा का प्रतिनिधिमंडल जाएगा चुनाव आयोग, राज्य निर्वाचन अधिकारी से करेगा शिकायत, घोसी उपचुनाव के संबंध में करेंगे शिकायत, शाम 5 बजे सपा डेलीगेशन चुनाव आयोग जाएगा.
बाराबंकी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बाराबंकी पहुंचे,पारिजात युवक समिति के प्यारेपुर कार्यक्रम में पहुंचे,जनसभा को सम्बोधित करेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य,स्व. राम नरेश रावत की प्रतिमा का किया अनावरण,कार्यकर्ताओं ने केशव प्रसाद मौर्य का भव्य स्वागत ,लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में संवाद करेंगे,1.30 बजे पार्टी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद,बैठक कर विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण.
कानपुर- हंसपुरम इलाके में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, दो दिन पुराना शव मिलने से इलाके में हड़कंप, युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम इलाके का मामला.
बदायूं- 15 घंटे से बिल्सी की बिजली सप्लाई बाधित, लोगों को बिजली सप्लाई न मिलने से हो रही दिक्कत, संजरपुर के पास पोल को ट्रक ने क्षतिग्रस्त किया था, गांव में 15 घंटे से पोल बदलने का कार्य जारी है, मौके पर बिजली विभाग के जेई दिनेश कुमार मौजूद, बिल्सी नगर की बिजली सप्लाई नहीं हुई शुरू.
चंदौली- बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ता, उपभोक्ताओं ने पावर हाउस का किया घेराव, पावर हाउस पर किया किया तालाबंदी, आक्रोशित किसान धरने पर बैठे , सक्षम अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े , बबुरी पावर हाउस का है मामला.
सम्भल – सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क का बयान, यूपी में UCC लागू किये जाने को लेकर बयान, राज्य विधि आयोग की सहमति पर भड़के बर्क, UCC को सियासत से जोड़ रही बीजेपी- सांसद ,UCC की पाबंदी से हालात खराब होंगे- सांसद.
सुल्तानपुर- कार और ट्रक की आमने सामने की भिंड़त, कार सवार 3 लोग घायल,2 लोग गंभीर , अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल किया रेफर, दोस्तपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की घटना.
चित्रकूट – शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के मछरिहा गांव में रात में सोते समय युवक को जहरीले कीड़े ने काटा, युवक की इलाज के दौरान मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
हरदोई- हरदोई पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में चलाया अभियान, पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध धरपकड़ अभियान, समस्त क्षेत्रों से 218 अवैध शराब व्यवसाई गिरफ्तार, लगभग 5000 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, पुलिस ने 25 शराब बनाने की भट्ठियां की गई नष्ट.
हरदोई- सदर तहसील में समाधान दिवस का आयोजन हुआ, समाधान दिवस में अधिकारी के फिल्म देखते वीडियो वायरल, शासन के महत्वपूर्ण आयोजनों को अधिकारी लगा रहे पलीता, संपूर्ण समाधान दिवस में फिल्म देखते नजर आए अधिकारी, हरदोई के सदर तहसील में था समाधान दिवस.
बरेली- शराब भट्टी हटाने को लेकर महिलाओं का विरोध नाराज महिलाओं ने रोड पर लगाया जाम, शराब भट्टी खुलने के बाद से लोगों में था रोष, आक्रोश भीड़ शराब भट्टी हटाने की कर रही मांग, पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया , साहू गोपीनाथ कॉलेज के पास का मामला.
मऊ- घोसी उप चुनाव में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, गोरखपुर सांसद रवि किशन पहुंचे मऊ जनपद, भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह के लिए मांगेंगे वोट, रवि किशन और मनोज तिवारी का है रोड शो, मोदी,योगी के नेतृत्व में विकास हो रहा-रवि किशन , घोसी की जनता विकास से अछूती न रह जाए.
मऊ- मनोज तिवारी चुनाव प्रचार के लिए मऊ पहुंचे, भाजपा प्रत्याशी के लिए करेंगे जनता से अपील, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के ट्वीट पर बोले , संतान पर ट्वीट के बयान पर बोले मनोज तिवारी, इंडिया वाले कहते हैं सनातन खत्म कर देंगे-मनोज , सनातन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता-मनोज , सपा से अच्छी गुंडई कौन करता है-मनोज तिवारी.
फर्रुखाबाद – यूपी माध्यमिक शिक्षामित्र संघ ने किया घेराव, भाजपा सांसद के आवास का घेराव किया, विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षामित्र नारेबाजी की, विरोध करते हुए सांसद मुकेश राजपूत के आवास पहुंचे, स्थाई समाधान होने तक मानदेय में की जाये वृद्धि, विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन, कादरी गेट के आईटीआई सांसद आवास का मामला.
एटा- युवक को नामजद लोगों ने लाठी डंडों से पीटा, पुरानी रंजिश में आरोपियों ने की जमकर पिटाई , घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, शिकायत के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई, बागवाला थाना क्षेत्र के मानिकपुर की घटना.
मथुरा – शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में महिलाएं नहीं हैं सुरक्षित, महिला के कान के कुंडल छीनकर बदमाश हुआ फरार, दूसरी घटना इंदौर से आए श्रद्धालु के साथ हुई छिनैती, श्याम घाट पर श्रद्धालुओं का पर्स छीन ले गए बदमाश.
बुलंदशहर- मारपीट के बाद युवक से बैग छीनकर दबंग फरार, सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना, पीड़ित की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बैग किया बरामद, कोतवाली डिबाई के उमरारा का रहने वाला है पीढ़ित, डिबाई कोतवाली के घंटाघर की बताई जा रही घटना.
बाराबंकी- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रानीपुर के पास नाले में मिला युवक का शव , शनिवार की शाम से गायब था मृतक युवक, हैदरगढ़ क्षेत्र के रानीपुर गांव का मामला.
सिद्धार्थनगर- त्रिलोकपुर थाने में तैनात दारोगा ऑडियो वायरल, दारोगा का 50 हज़ार की रिश्वत लेते ऑडियो वायरल, मुकदमा खत्म करने के लिए रिश्वत मांग रहा दारोगा, त्रिलोकपुर थाने में तैनात है दारोगा प्रमोद पाण्डेय.
अमेठी- तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्सा को मारी टक्कर, ई-रिक्सा सवार दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल, घायलों को भेजा गया सीएचसी मुसाफिरखाना, मुसाफिरखाना क्षेत्र के पिंडरा ओबरब्रिज की घटना,
देहरादून- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक आपदा से 93 लोगों की मौत , 15 जून से अभी तक का डेटा किया गया जारी, 51 लोग आपदा में हुए घायल,16 लोग लापता, 15 जून के बाद 56 मकान हुए बुरी तरह प्रभावित, 1677 मकान आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जारी किया डेटा, बंद हुए रास्तों को खोलने का कार्य जारी.