गोंडा । परसपुर कस्बा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को जगह जगह देवालय मंदिर व घरों में सजावट की गई। परसपुर कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव की भव्य झांकियां फूल माला रंग बिरंगे गुब्बारे से मंदिरों को सजाया गया । परसपुर नगर हो या गांव सभी जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धार्मिक अनुष्ठान पूजा पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया परसपुर क्षेत्र में शाम को ही मौसम में बदलाव हुआ एवं काफी देर तक घनघोर बरसात हुई परसपुर थाना परिसर देवालयों मंदिरों को झिलमिल बिजली की जगमगाहट की रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया जगह-जगह गीत संगीत नाटक मंचन कीर्तन भजन के हर्षोल्लास आयोजन किया ।गया मध्य रात्रि को घड़ी में बारह बजते ही आतिशबाजी गोली पटाखों की धड़ाम धड़ाम आवाजों की बौछारें गूंज उठे । हरे गोविंद हरे गोपाल के भक्तिमय जयकारों से संपूर्ण वायुमंडल गुंजायमान हो उठा यह उत्सव भादो महीने के कृष्ण पक्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी को नंद के आनंद भयो नंद के घर बाजयो बधाई सोहर गीत एवं श्री कृष्ण जन्म की चारों ओर घूम रही है श्री कृष्ण जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं को प्रसाद फल मीठा वितरित किया गया।
Related Articles
Check Also
Close