उत्तरप्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज शाम 6:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें..

07.07.2023

➡️लखनऊ- ऐशबाग ईदगाह में अदा की गई जुमे की नमाज,मौलाना खालिद रशीद ने जुमे की नमाज अदा करवाई,जुमे की नमाज में UCC के विरोध का किया था एलान,बयान में UCC का खुलकर विरोध करने का आह्वान,क्यूआर कोड और ईमेल पर सुझाव देने के लिए कहा,ईदगाह में QR कोड,ईमेल और हेल्पडेस्क बनाई गई,यूसीसी शरीयत के खिलाफ है- खालिद रशीद,हम शरीयत के हिसाब से चलेंगे-खालिद रशीद.

➡️लखनऊ- सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान ,MP में चुनाव इसलिए आदिवासी के पैर धोए-मौर्या,चुनाव न होते तो शिवराज चौहान पैर न धोते-मौर्या,’चुनाव का डर उनको सता रहा,इसलिए ये काम किया’,PDA, NDA को हराने का काम करेगा-स्वामी प्रसाद,राहुल गांधी की सजा पर स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान ,आशावादी लोग कभी ना-उम्मीद नहीं होते हैं- मौर्या,सुप्रीम कोर्ट से उनको न्याय जरूर मिलेगा- मौर्या

➡️लखनऊ- महिला की हत्या का आरोपी नीरज रावत अरेस्ट,गला दबाकर की थी महिला की हत्या,महिला के साथ लिव इन में रहता था आरोपी ,मामूली कहासुनी के बाद की थी गला दबाकर हत्या,मृतका के बेटे की तहरीर के बाद पुलिस ने अरेस्ट किया,गोसाईगंज पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,पहले भी मृतक महिला की शिकायत पर गया था जेल,जेल से छूटने के बाद बढ़ाई थी महिला से नजदीकियां.

➡️लखनऊ- यूपी STF ने 6 शातिर ठगों को किया अरेस्ट,हैक डेटा पर फर्जी कालसेंटरों से करते थे ठगी,दीपक कुशवाहा,अतुल मौर्य,रतीष सिंह अरेस्ट,मो.रहमतुल्ला,संतोष कुशवाहा,शमशेर गिरफ्तार,स्काई लार्क होटल बरेली से हुई गिरफ्तारी.

➡️लखनऊ- 25 हजार का इनामी वांछित हुआ गिरफ्तार,2014 में मैनपुरी में हुई 4 लोगों की हत्या,हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त अरेस्ट,यूपी एसटीएफ ने कानपुर से किया गिरफ्तार.

➡️गोरखपुर- गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समापन समारोह में CM,गोरक्षनाथ की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत-CM,9 वर्षों में भारत ने विकास का नई यात्रा की-CM,वैश्विक स्तर पर भारत को नई पहचान मिली-CM,आस्था और विरासत को नई पहचान मिली-CM,योग को वैश्विक मान्यता मिली – सीएम योगी,पीएम मोदी के प्रस्ताव को UN ने मंजूरी दी-CM,’विकास के साथ आस्था-विरासत को सम्मान मिला’,कुंभ को पूरी दुनिया में सराहा गया- सीएम योगी,काशी,अयोध्या,उज्जैन में आस्था को सम्मान-CM,गरीब कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाया-CM,गीता प्रेस का गौरवशाली इतिहास रहा है- सीएम,’गीता प्रेस ने 100 वर्षों में अनेक उतार-चढ़ाव देखे’,नए भारत में विकास और आस्था साथ-साथ- CM,’गीता प्रेस का सम्मान हमारी धरोहरों का सम्मान.’

➡️गोरखपुर- गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समापन समारोह में PM,गीता प्रेस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का संबोधन,गुरु गोरक्षनाथ की तपोस्थली को नमन- पीएम,संतों के आशीर्वाद से ऐसे अवसर मिला- पीएम,’संतों के आशीर्वाद से ऐसे सुखद अवसर का मौका मिला’,विरासत और विकास के अद्भुत संयोग मौजूद- पीएम,गीता प्रेस संतों की कर्मस्थली रहा है- पीएम मोदी,’वंदे भारत ट्रेन से मध्यम वर्ग को नई सुविधा मिली’,’गीता प्रेस के नाम में गीता और काम में भी गीता’,जहां गीता वहां कृष्ण हैं- पीएम मोदी,गीता प्रेस एक संस्था नहीं, जीवंत आस्था है-पीएम,जहां गीता वहां साक्षात कृष्ण भी होते हैं- पीएम मोदी,गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार भी मिला- पीएम,’कल्याण पत्रिका गांधीजी के सुझाव का अनुकरण कर रही’,आज घर-घर में गीता प्रेस की किताब- पीएम मोदी,लागत से कम मुल्य में गीता प्रेस की पुस्तकें-पीएम,गीता प्रेस राष्ट्र को जोड़ती है- पीएम मोदी,जहां कृष्ण हैं वहां बोध और शोध है- पीएम,गीता प्रेस से 1600 प्रकाशन होते हैं- पीएम मोदी,संकट के समय गीता से मदद मिलती है- पीएम,’गीता-रामायण के बिना हमारा समाज नहीं चल सकता’,’आज हमारा भारत सफलता के नित्य नए आयाम गढ़ रहा’,ये समय गुलामी की मानसिकता से निकलने का है-PM,गीता प्रेस ने सामाजिक मूल्यों को सशक्त किया-पीएम.

➡️मेरठ- दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में लूटपाट का मामला,घटना के वक्त पुलिस अधिकारी कर रहे थे गस्त,सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था का ले रहे थे जायज़ा,IG, SSP,SP सिटी सड़कों पर गस्त कर रहे थे,घटना से 100 मीटर की दूसरी पर फोर्स मौजूद थी,सड़कों पर पुलिस अंदर ज्वैलरी शॉप लूटते रहे बदमाश,15 से 20 मिनट तक बदमाश लूटते रहे ज्वैलरी शॉप,सर्राफ व्यापारी को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लूटा था,ज्वैलरी पर्स मोबाइल नगदी DVR लूट ले गए बदमाश,दिनदहाड़े लूट की वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल,सर्राफ व्यापारी के हाथ पैर बांधकर स्टोर रूम में डाल गए थे,बेगमपुल चौकी के गोपाल दी हट्टी ज्वैलर्स शॉप का मामला.

➡️वाराणसी- दो दिवसीय दौरे पर कुछ ही देर में वाराणसी पहुंचेंगे पीएम,पीएम के आगमन से पूर्व वाराणसी पहुंचे बृजेश पाठक,एयरपोर्ट पर पीएम की आगवानी करेंगे बृजेश पाठक,पीएम के काशी दौरे को लेकर बोले डिप्टी सीएम,पीएम का इंतजार हम सभी कार्यकर्ता कर रहे हैं-पाठक,परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा-पाठक,‘पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे पीएम’,‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा काशी आना लगा रहता है.’

➡️मेरठ- शहर के व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े लाखों की लूट से हड़कंप,बेगमपुल इलाके पर ज्वैलर्स के यहां लूट की बड़ी वारदात,गोपाल दी हट्टी नाम की ज्वैलर्स की दुकान पर लूट,बंदूक के दम पर लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम,ज्वैलर्स का हाथ पैर बांधकर मौके से फरार हुए लुटेरे,दुकान से सभी सोने-चांदी की ज्वैलरी लेकर बदमाश फरार,शहर के व्यस्त इलाके में लूट के बाद व्यापारियों में आक्रोश,मेरठ के थाना लालकुर्ती के बेगम पुल का मामला.

➡️वाराणसी- कुछ ही देर में पीएम मोदी पहुंचेंगे वाराणसी जनपद,पीएम की जनसभा में पहुंच रहे मुस्लिम समुदाय के लोग,भारी संख्या में पहुंच रहे मुस्लिम समुदाय के लोग,पीएम के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह,दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी,वाजिदपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम,सावन के पर्व पर काशी वासियों को देंगे सौगात,12 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात.

➡️हापुड़- भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं का बिजली घर पर हंगामा,बिजली कटौती,छापेमारी के विरोध में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन ,सैकड़ों की संख्या में बिजली घर पर धरना दे रहे किसान ,कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों को बाहर निकाल कर की तालाबंदी,बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप,विजिलेंस के एसडीओ पर भी लगे भ्रष्टाचार के आरोप,हापुड देहात के पटना बिजली घर पर किसानों का प्रदर्शन जारी.

➡️हापुड़- बंसल बीकानेर से मिठाई खरीदने वाले सावधान,बंसल बीकानेर लोगों के स्वास्थ्य से कर रहा खिलवाड़,ग्राहक के खरीदे गए घेवर में निकला कॉकरोच ,घेवर में कॉकरोच देख ग्राहक ने किया हंगामा ,ग्राहक के साथ कर्मचारियों ने की बदसलूकी,खाद्य विभाग के अधिकारी ने मामले पर साधी चुप्पी,बोले शिकायत आने पर करेंगे कार्रवाई- खाद्य विभाग,नगर कोतवाली के बंसल बीकानेर स्वीट्स का मामला.

➡️अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के दौरे का दूसरा दिन,गांव की गलियों में घूमकर ग्रामीणों से मुलाकात की,जनसंवाद विकास यात्रा में हलियापुर के कुंवासी पहुंची,केंद्रीय मंत्री के साथ साथ प्रशासनिक अमला चल रहा,लोगों की समस्याओं का निस्तारण तत्काल हो-स्मृति,नाले की समस्या,पेंशन की समस्या दूर हो- स्मृति,पीएम आवास योजना को लेकर अफसरों को निर्देश.

➡️चित्रकूट- चित्रकूट में एक धोखेबाज पत्नी का कारनामा सामने आया,पत्नी ने पहले अपने पति के खेत बेचवा कर गहने बनवाये,उसके बाद पति के 80 हजार रुपये एटीएम कार्ड लेकर फरार,दो बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फरार हुई लुटेरी दुल्हन,पति पत्नी की तलाश में पुलिस से लगा रहा न्याय की गुहार,हर्दी कला चौकी क्षेत्र के करौंदी खुर्द गांव का मामला.

➡️कानपुर- महिला सिपाही ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,ड्यूटी जाते समय रास्ते में मिला महिला सिपाही को मोबाइल,महिला सिपाही ने युवक को तलाश कर मोबाइल किया सुपुर्द,सचेंडी थाना क्षेत्र के हेतपुर निवासी गजेंद्र का था मोबाइल,गजेंद्र को थाने बुलाकर सिपाही ने सुपुर्द किया मोबाइल,सचेंडी थाने में तैनात है महिला सिपाही अंदरा पटेल.

➡️बदायूं – अंडरग्राउंड बिजली केबिल के करंट से पशु की मौत का मामला,विद्युत विभाग के खिलाफ केस दर्ज करने को दी तहरीर ,करंट से पहले भी हो चुकी हैं पालतू जानवरों की मौतें,शिकायतों के बावजूद भी नहीं किया गया केबिल में सुधार,पशु स्वामी ने बिजली विभाग के खिलाफ दी तहरीर,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खेड़ा बुजुर्ग का मामला.

➡️कानपुर देहात- प्राथमिक विद्यालय के रसोई घर में लगी आग,मिड्डे मील का खाना बनाते समय सिलेंडर में आग,प्राथमिक विद्यालय में आग लगते ही मचा हड़कम्प,सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस मौके पर पहुंची,ग्रामीणों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया,जगम्मनपुर धीर के उच्च प्राथमिक विद्यालय की घटना.

➡️सहारनपुर – नगर पालिका नकुड के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही ,एक माह पूर्व नकुड में बनी आरसीसी की सड़क टूटी ,भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नगर पालिका की बनाई गई सड़क ,कॉलोनी वासियों ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए ,नगर पालिका के अधिकारियों,ठेकेदार पर लगाए आरोप.

➡️गाजियाबाद- गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम को मिली सफलता,क्राइम ब्रांच ने 1 करोड़ 10 लाख कीमत का गांजा पकड़ा,नमक से लदे हुए ट्रक में गांजे की तस्करी की जा रही थी,क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार,क्राइम ब्रांच की टीम ने साहिबाबाद इलाके से की गिरफ्तारी.

➡️कुशीनगर- अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलासा,पुलिस ने 4 शातिर वाहन चोरों को किया अरेस्ट,16 लाख कीमत की 19 बाइकें बरामद,दो अवैध तमंचा, 4 मोबाइल,10 कैश भी बरामद,कुशीनगर के ही निवासी हैं गिरफ्तार सभी चोर,खड्डा, पडरौना पुलिस,स्वाट,सर्विलांस टीम की कार्रवाई.

➡️बहराइच- उपमहानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल की बैठक का आयोजन,बैठक के दौरान एसडीएम नानपारा अजीत परेश रहे मौजूद,बढ़ती मानव तस्करी के मामलों का लिया गया संज्ञान,मानव तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर हुई चर्चा,अतिक्रमण,नशीली दवाओं की तस्करी के मुद्दे पर हुई चर्चा.

➡️कानपुर- कानपुर में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत,तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर,बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर हुई मौत,सागर हाईवे पर लंबा जाम,आम आदमी जाम से बेहाल,पतारा चौकी क्षेत्र के इंडियन पेट्रोल पंप के पास का मामला.

गोरखपुर- गीता प्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गीता प्रेस में प्रदर्शनी का पीएम ने किया अवलोकन,वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी का स्वागत,गीता प्रेस में पुस्तकों का विमोचन किया गया,PM मोदी,CM योगी, राज्यपाल ने किया विमोचन,गीता प्रेस की 2 पुस्तकों का किया गया विमोचन.

➡️कानपुर- डाक पार्सल की गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर,बाइक सवार दंपति की मौके पर दर्दनाक मौत,दुर्घटना के बाद मौके पर नहीं पहुंची पुलिस,गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे को किया जाम,सागर हाइवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम ,पतारा चौकी के इंडियन पेट्रोल पंप की घटना.

➡️बुलंदशहर- डीएम-एसएसपी शिकारपुर शिव मंदिर पहुंचे,शिव मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,डीएम,एसएसपी ने भी शिवलिंग पर किया जलाभिषेक,शिव मंदिर पर लाखों श्रद्धालु करते हैं जलाभिषेक,जिलाधिकारी ने उचित व्यवस्था के दिये आदेश.

➡️प्रतापगढ़- ऑपरेशन में निकला साढ़े पांच किलो का ट्यूमर,डॉक्टरों ने महिला की सर्जरी कर निकाला ट्यूमर,15 साल पहले भी निकला था महिला से ट्यूमर,मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों को प्राचार्य ने दी बधाई,महिला अस्पताल में इस तरह का पहला ऑपरेशन.

➡️मिर्जापुर- हाइवे पर लूट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार,राहगीरों की गाड़ियां रोक तमंचा दिखाकर करते थे लूट,राहगीरों से की थी पैसे और ज्वैलरी की लूटपाट,तमंचे के साथ दो लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा,अहरौरा के मिर्ज़ापुर-सोनभद्र हाइवे की घटना.

➡️कौशाम्बी- 5 माह पूर्व किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला ,नाबालिग के गर्भवती होने पर अबॉर्शन कराने की मांग,पिता ने कोर्ट से अबॉर्शन कराने की मांग की,सीएमओ ने स्वास्थ्य परीक्षा का दिया आदेश ,कौशाम्बी के करारी थाना क्षेत्र का मामला.

➡️शाहजहांपुर- नगरपालिका कार्यालय के बाबू की घिनौनी करतूत,महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकतें की गई,सीसीटीवी में कैद हुई बाबू की अश्लील हरकतें,आरोपी बाबू का नाम शफीक उर्फ गफ्फार,जलालाबाद नगर पालिका कार्यालय का मामला.

➡️नोएडा- कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने पर हुआ विवाद,गर्भवती महिला ने कुत्ता ले जाने का विरोध किया,सेक्टर 137 में कुत्ता ले जाने का विरोध किया,कुत्ता ले जाने वाली महिला,गर्भवती महिला में विवाद,लॉजिक ब्लॉसम सोसाइटी का वीडियो वायरल.

➡️सोनभद्र- जिला जेल में बंद कैदी की हालत बिगड़ी,कैदी अब्दुल वाजिद उर्फ बबलू की तबीयत बिगड़ी,जेल कर्मियों ने जिला अस्पताल में करवाया भर्ती,अपहरण समेत अन्य धाराओं में जेल में बंद है,पेट में तेज दर्द होने का बताया जा रहा है कारण.

➡️प्रतापगढ़- 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,रानीगंज के गुलरा निवासी नावेद अख्तर गिरफ्तार,स्वाट टीम और कोहडौर पुलिस ने पकड़ा,नगर कोतवाली में दर्ज है गैंगस्टर का मुकदमा,कोहडौर थाना के टोल टैक्स के पास से पकड़ा.

➡️मिर्जापुर- युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,प्रेम प्रसंग को लेकर हुई युवक की हत्या,आरोपी की पत्नी के साथ था अवैध संबंध,अवैध संबंधों के शक में सिर कूचकर की थी हत्या,अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनपुर घाटी की घटना.

➡️मैनपुरी- शहर में प्रतिबंधित मीट का कारोबार,2 लोगों से 8 किलो प्रतिबंधित मीट बरामद,घर के अंदर से मीट हुआ बरामद,मौका पाकर एक आरोपी हुआ फरार,शहर कोतवाली के महमूद नगर की घटना.

➡️वाराणसी- मां श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी का मामला ,आज जिला जज की अदालत में होनी थी सुनवाई,जिला जज के छुट्टी होने पर नहीं हो सकी सुनवाई,मामले में अगली तारीख 12 जुलाई नियत की गई.

➡️अमेठी- आबकारी टीम ने जायस क्षेत्र चलाया अभियान,अभियान चलाकर 30 लीटर शराब की बरामद ,टीम ने 3 क्विंटल लहन मौके पर किया नष्ट,दो लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया दर्ज.

➡️कानपुर- दो पक्षों में जमकर मारपीट,चले लात घूंसे,आर्य समाज की जगह कब्ज़ा करने को लेकर विवाद,वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल,डीसीपी साउथ जोन के घाटमपुर का मामला.

➡️हरिद्वार- कावड़ियों से हरिद्वार पुलिस ने बोर्ड लगाकर अपील की ,हाईवे किनारे चलने की हरिद्वार पुलिस ने की अपील ,हाईवे पर न चलने की हरिद्वार पुलिस ने अपील की ,हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर अपील की गई.

➡️चमोली- जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे लोग,लोग बाइक को लकड़ी के सहारे करवा रहे पार,लकड़ी के सहारे बाइक निकालते वीडियो वायरल,पुल न होने की वजह से लकड़ी का सहारा,चमोली के नंदानगर ब्लॉक का मामला.

➡️देहरादून- उत्तराखंड के 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी,मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया,देहरादून,बागेश्वर,टिहरी,पिथौरागढ़ में रेड अलर्ट,उत्तराखंड के धारचूला के चल गांव में बादल फटा,धारचूला में पुल बहने से तमाम लोग फंसे,उत्तराखंड के कई इलाकों में भूस्खलन भी हुआ,भारी बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी,उत्तराखंड में नदियां उफनाई हुई हैं.

➡️देहरादून- उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई खत्म,धामी कैबिनेट में कई प्रस्ताव पर मुहर,मसूरी में एयरो स्पोर्ट्स से जुड़ा प्रस्ताव पास,परिवहन नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव पास,शिक्षा विभाग में आउटसोर्स नियुक्ति का प्रस्ताव पास,उत्तराखंड में 3 फ्री सिलेंडर योजना जारी रहेगी,ऊर्जा विभाग से जुड़ा संशोधन प्रस्ताव पास,सचिव सीएम शैलेश बगोली ने दी जानकारी.

➡️पिथौरागढ़- धारचूला तहसील के दारमा घाटी में बादल फटा,दारमा घाटी के चल गांव में बादल फटने से तबाही,बादल फटने से पैदल पुल,ट्रॉली भी हुई ध्वस्त,कई लोगों के चल गांव में फंसे होने की सूचना,मौके पर SDRF और पुलिस प्रशासन रवाना,रेस्क्यू के लिए जा रही पुलिस-SDRF की टीम फंसी.

➡️देहरादून- उत्तराखंड कैबिनेट में 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर,सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक,पर्यटन मुख्यालय में बिजनेस होटल बनाया जाएगा,मसूरी में एयरो स्पोर्ट्स से जुड़ा प्रस्ताव पास,परिवहन नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव पास,शिक्षा विभाग में आउटसोर्स नियुक्ति का प्रस्ताव पास,उत्तराखंड में 3 फ्री सिलेंडर योजना जारी रहेगी,ऊर्जा विभाग से जुड़ा संशोधन प्रस्ताव पास,ग्राम नियोजन विभाग में 245 पद हुए स्वीकृत,ग्राम पंचायत अधिकारियों के उधम सिंह नगर में पद बढ़े,बचत विभाग के कर्मी कलेक्ट्रेट में समायोजित किए जाएंगे,वित्त विभाग में वन टाइम सटेलमेंट स्कीम को मंजूरी,वित्त विभाग में केश मैनेजमेंट सेल बनाया गया,आढ़त बाजार के चौड़ीकरण क़ो मंजूरी मिली,ब्रामनवाला में आढ़तियों को दी जाएगी जमीन.

➡️दिल्ली- बृजभूषण शरण सिंह को कोर्ट ने समन भेजा,18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने को कहा,दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भेजा समन,बृजभूषण शरण सिंह को कोर्ट ने किया तलब.

➡️दिल्ली- बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद का बयान,राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी-रविशंकर,राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए थी- रविशंकर,’लेकिन राहुल गांधी की फितरत में माफी मांगना नहीं है’,कोर्ट ने कहा- इनके खिलाफ 10 मामले चल रहे हैं,’राहुल मानहानि के मामले में आदातन अपराधी है’,राहुल गांधी ने OBC का सीधा अपमान किया है-रविशंकर,’राहुल गांधी माफी मांगते तो मामला खत्म हो जाता’,’वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी के दिल में नफरत है’,अपमानित करना राहुल गांधी की फितरत है-रविशंकर,आज का कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है-रविशंकर प्रसाद

Related Articles

Back to top button