पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞
⛅दिनांक – 03 अगस्त 2022
⛅दिन – बुधवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅ कलि सम्वत – 5124
⛅ऋतु – वर्षा
⛅मास – श्रावण
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – प्रातः पंचमी 05.43 तक, पश्चात षष्ठी, 04 अगस्त प्रातः 05:42 तक
⛅नक्षत्र – हस्त 18:24 तक तत्पश्चात चित्रा
⛅योग – सिद्ध 17:48 तक तत्पश्चात साध्य
⛅राहु काल – मध्याह्न 12:25 से 14:06 तक
⛅सूर्योदय – 05:40
⛅सूर्यास्त – 19:09
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण –
⛅ विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🔹सुपाच्य एवं बलवर्धक ज्वार🔹
🔹ज्वार में विटामिन बी-१, बी-२, बी ३, बी-५, बी-६, बी-७, बी-९, ‘ए’, ‘ई’ तथा फॉस्फोरस, पोटैशियम, मैग्नेशियम, लौह व जिंक आदि पोषक तत्त्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं ।
🔹विभिन्न रोगों में लाभकारी🔹
👉 (१) ज्वार कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित रखने में सहायक है ।
👉 (२) इसमें रेशे की मात्रा अधिक है तथा इसका ग्लायसेमिक इंडेक्स (GI) कम है अर्थात् ज्वार रक्त-शर्करा (blood sugar) को तेजी से व अधिक मात्रा में नहीं बढ़ाती । अतः यह मधुमेह (diabetes) में खूब लाभकारी है । मधुमेह में गेहूँ व चावल का सेवन बंद कर ज्वार की रोटी खाने से रक्त शर्करा आसानी से नियंत्रित रहती है ।
👉 (३) ज्वार में कैंसर-विरोधी घटक पाये जाते हैं । अनुसंधानों के अनुसार गेहूँ और मक्के की तुलना में ज्वार का सेवन करनेवालों में आहारनली के कैंसर से होनेवाली मृत्युदर में कमी देखी गयी ।
👉 (४) मोटापा एक गंभीर समस्या है जो मधुमेह और हृदयरोग जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है । ज्वार में रेशे की अधिक मात्रा होने तथा यह शीघ्र तृप्तिदायक होने से मोटापे से रक्षा करती है । ज्वार के आटे की रोटी बनायी जाती है तथा ज्वार का दलिया, खिचड़ी व अन्य कई प्रकार के व्यंजन भी बनाये जाते हैं ।
🔹कष्ट-बाधा और पितृदोष का उपाय🔹
🔹सदगुरु या इष्ट का ध्यान करते हुए निम्नलिखित शिव-गायत्री मंत्र की एक माला सुबह अथवा शाम की संध्याओं में कभी भी कुछ दिन जपने से पितृदोष, कष्ट-बाधा दूर हो जाते हैं तथा पितरों भी प्रसन्न होते हैं । जब पितरों प्रसन्न होते हैं तो घर में सुख-समृद्धि, वंशवृद्धि व सर्वत्र उन्नति होता है ।
मंत्र : ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि । तन्नो रुद्र: प्रचोदयात् ।।
(लिंग पुराण, उत्तर भाग :४८.७)
🔹याद न रहने के मूल कारण क्या ?🔹
१] मनोयोग का अभाव
२] रूचि का अभाव
३] एकाग्रता का अभाव
४] संयम का अभाव
🔹नहीं तो बहुत कुछ याद रह सकता है । इसमें कोई जादूगरी नहीं है, कोई चमत्कार नहीं है । स्मृतिकेंद्र को विकसित करनेवाला मंत्र ले लिया, ज्ञानतंतुओं को शुद्ध करनेवाला ‘ॐ गं गणपतये नम: ….. ॐ गं गणपतये नम: …’ जप करके थोडा ध्यान किया तो यह स्मृतिशक्ति बढ़ाना आदि या परीक्षा में अच्छे अंक लाना – यह कोई बड़ी बात नही हैं ।
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*
🕉️🌹 अगस्त 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹
02 अगस्त . मंगलवार – श्री नाग पंचमी व्रत (मध्यान्ह व्यापिनी पंचमी में)। नागपूजा एवं नागकूप यात्रा।सावन मास की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है. इस दिन भारतीय परंपरा में नागपंचमी मनाई जाती है. नागपंचमी असल में प्रकृति से जुड़ाव का पर्व है. नाग और सर्प किसानों के सहयोगी हैं. इसलिए इन्हें जहरीला समझ कर मार नहीं दिया जाता है, बल्कि इनकी पूजा की जाती है. इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे..
03 अगस्त . बुधवार – श्री शीतलाषष्ठी व्रत… , नाइजर का स्वतंत्रता दिवस
04 अगस्त . गुरूवार – श्री शीतलासप्तमी पूजन व्रत। गोस्वामी श्री तुलसीदास जयन्ती, शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को तुलसीदाय जयंती मनाई जाती है। इस साल यह शुभ तिथि 4 अगस्त को है। गोस्वामी तुलसीदासजी ने 12 पुस्तकों की रचना की थी लेकिन सबसे ज्यादा प्रसिद्ध उनते द्वारा रचित रामचरित मानस को मिली है।
05 अगस्त . शुक्रवार – श्री दुर्गाष्टमी व्रत, अपर वोल्टा का स्वतंत्रता दिवस
06 अगस्त . शनिवार हिरोशिमा दिवस
08 अगस्त . सोमवार – पुत्रदा एकादशी व्रत सबका, साथ ही इसी दिन सावन का चौथा और अंतिम सोमवार का व्रत भी किया जाएगा।
09 अगस्त . मंगलवार विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस, भारत छोड़ो दिवस और नागासाकी दिवस
11 – 12 अगस्त . गुरूवार – शुक्रवार सावन मास की पूर्णिमा तिथि को हर साल रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है लेकिन इस साल पूर्णिमा तिथि दो दिन होने की वजह से कुछ 11 अगस्त को मना रहे हैं तो कुछ 12 अगस्त को। रक्षाबंधन हमेशा भद्रा रहित काल में ही करनी चाहिए, इस काल में राखी बंधवाना अशुभ माना जाता है। रक्षा बंधन के दिन बहन अपने भाइयों की कलाई पर राखी या रक्षासूत्र बांधती हैं… अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस
14 अगस्त . रविवार – कज्जली तृतीया व्रत….भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि यानी 14 अगस्त 2022 रविवार को कजरी तीज का त्योहार मनाया जाएगी. ये त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए प्रमुख माना जाता है. विवाहित महिलाएं इस दिन पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन की सुख प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.
15 अगस्त . सोमवार – संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत…. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाता है। इस बार यह शुभ तिथि 15 अगस्त को है। इस तिथि का संबंध भगवान गणेश के जन्म से है इसलिए इस दिन विधि पूर्वक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करनी चाहिए…. भारत का स्वतंत्रता दिवस…
16 अगस्त . मंगलवार – बृहद् गौरी व्रत…
17 अगस्त . बुधवार – हलषष्ठी व्रत…
18 अगस्त . गुरूवार – श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत स्मार्त…गृहस्थ जीवन व्यतीत करने वाले अर्थात स्मार्त 18 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे।
19 अगस्त . शुक्रवार – श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत वैष्णव….वैष्णव समुदाय हमेशा भगवान कृष्ण का प्राकट्योत्सव मनाता है। हर साल भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। कृष्ण जन्माष्टमी को जन्माष्टमी या गोकुलाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है… विश्व फोटोग्राफी दिवस
20 अगस्त . शनिवार – गोगा नवमी… सद्भावना दिवस
23 अगस्त . मंगलवार – जया एकादशी व्रत सबका… एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। इस दिन चक्र, गदाधारी भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और उपवार करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं… अंतर्राष्ट्रीय दिवस दास व्यापार और उसका उन्मूलन दिवस
25 अगस्त . गुरूवार – मास शिवरात्रि व्रत।
26 अगस्त . शुक्रवार – पिठौरी अमावस्या । कुशोत्पाटिनी अमावस्या।
27 अगस्त . शनिवार – स्नान – दान – श्राद्धादि की शनिवारवारी अमावस्या… भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि को कुशग्रहणी या पिठोरी अमावस्या कहते हैं। इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और मां दुर्गी की पूजा-अर्चना करती है। इस दिन पितरों की तृप्चि, पिंडदान आदि भी किया जाता है। पिठोरी अमावस्या की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। अमावस्या तिथि शनिवार के दिन है, इसलिए इस तिथि को शनैश्चरी अमावस्या के नाम से भी जाना जाएगा।
28 अगस्त . रविवार – भाद्रपद शुक्ल पक्षारम्भ।
29 अगस्त . सोमवार – राष्ट्रीय खेल दिवस
30 अगस्त . मंगलवार – हरितालिका तीज व्रत…भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज व्रत का अनुष्ठान किया जाता है. यह व्रत सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. इस व्रत में भी कजरी तीज की तरह भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ को अपने पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने हरितालिका तीज व्रत रखा था.
30 अगस्त . मंगलवार – भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को चंद्रमा का देखा अशुभ माना जाता है। इस चतुर्थी तिथि को कलंक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस बार यह तिथि 30 अगस्त को है। इस दिन चंद्रमा को देखने की वजह से अपमान और मिथ्या कलंक का दोष लगता है। मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा के देखने से भगवान कृष्ण को भी शाप झेलना पड़ा था… लघु उद्योग दिवस
31 अगस्त . बुधवार – वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत…. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि सिद्धि विनायक व्रत किया जाएगा। इस दिन गणेशजी का जन्म दोपहर के समय हुआ था इसलिए इस तिथि को गणेशोत्सव या गणेश जन्मोत्सव के रूप में भी मनाते हैं। शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश को मोदक के लड्डू का भोग लगाना चाहिए और दूर्वा घास अर्पित करनी चाहिए। साथ ही इस दिन घर पर गणेशजी को आमंत्रित किया जाएगा और मूर्ति स्थापना की जाएगी।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 पंचक, अगस्त 2022 🌹🕉️
पंचक आरम्भ
अगस्त 12, 2022, शुक्रवार को 02:49 पी एम बजे
पंचक अंत
अगस्त 16, 2022, मंगलवार को 09:07 पी एम बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, अगस्त 2022 🌹🕉️
गण्ड मूल आरम्भ
अगस्त 7, 2022, रविवार को 04:30 पी एम बजे
गण्ड मूल अन्त
अगस्त 9, 2022, मंगलवार को 12:18 पी एम बजे
गण्ड मूल आरम्भ
अगस्त 15, 2022, सोमवार को 09:07 पी एम बजे
गण्ड मूल अन्त
अगस्त 17, 2022, बुधवार को 09:57 पी एम बजे
गण्ड मूल आरम्भ
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार को 04:16 पी एम बजे
गण्ड मूल अन्त
अगस्त 27, 2022, शनिवार को 08:26 पी एम बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , अगस्त 2022 🌹🕉️
भद्रा आरम्भ
अगस्त 1, 2022, सोमवार को 04:48 पी एम बजे
भद्रा अंत
अगस्त 2, 2022, मंगलवार को 05:13 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
अगस्त 5, 2022, शुक्रवार को 05:06 ए एम बजे
भद्रा अंत
अगस्त 5, 2022, शुक्रवार को 04:36 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
अगस्त 8, 2022, सोमवार को 10:29 ए एम बजे
भद्रा अंत
अगस्त 8, 2022, सोमवार को 09:00 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
अगस्त 11, 2022, बृहस्पतिवार को 10:38 ए एम बजे
भद्रा अंत
अगस्त 11, 2022, बृहस्पतिवार को 08:50 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
अगस्त 14, 2022, रविवार को 11:39 ए एम बजे
भद्रा अंत
अगस्त 14, 2022, रविवार को 10:35 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
अगस्त 17, 2022, बुधवार को 08:24 पी एम बजे
भद्रा अंत
अगस्त 18, 2022, बृहस्पतिवार को 08:46 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
अगस्त 21, 2022, रविवार को 02:20 पी एम बजे
भद्रा अंत
अगस्त 22, 2022, सोमवार को 03:35 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार को 10:37 ए एम बजे
भद्रा अंत
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार को 11:33 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
अगस्त 31, 2022, बुधवार को 03:30 ए एम बजे
भद्रा अंत
अगस्त 31, 2022, बुधवार को 03:22 पी एम बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, अगस्त 2022 🌹🕉️
अगस्त 16, 2022, मंगलवार
09:07 पी एम से 05:49 ए एम, अगस्त 17
अगस्त 20, 2022, शनिवार
05:50 ए एम से 04:40 ए एम, अगस्त 21
अगस्त 22, 2022, सोमवार
05:52 ए एम से 07:41 ए एम
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार
05:53 ए एम से 04:16 पी एम
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
अगस्त 3, 2022, बुधवार
05:41 ए एम से 06:24 पी एम
अगस्त 14, 2022, रविवार
09:56 पी एम से 05:48 ए एम, अगस्त 15
अगस्त 16, 2022, मंगलवार
09:07 पी एम से 05:49 ए एम, अगस्त 17
अगस्त 20, 2022, शनिवार
05:50 ए एम से 04:40 ए एम, अगस्त 21
अगस्त 22, 2022, सोमवार
05:52 ए एम से 07:41 ए एम
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार
05:53 ए एम से 04:16 पी एम
अगस्त 28, 2022, रविवार
09:56 पी एम से 05:55 ए एम, अगस्त 29
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
अगस्त 13, 2022, शनिवार
11:28 पी एम से 12:53 ए एम, अगस्त 14
अगस्त 23, 2022, मंगलवार
10:44 ए एम से 05:53 ए एम, अगस्त 24
अगस्त 28, 2022, रविवार
09:56 पी एम से 05:55 ए एम, अगस्त 29
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ गुरु पुष्य योग के दिन 🕉️🌹
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार
05:53 ए एम से 04:16 पी एम
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹
अगस्त 1, 2022, सोमवार
05:40 ए एम से 04:06 पी एम
अगस्त 2, 2022, मंगलवार
05:29 पी एम से 05:41 ए एम, अगस्त 03
अगस्त 3, 2022, बुधवार
05:41 ए एम से 09:51 ए एम
अगस्त 3, 2022, बुधवार
06:24 पी एम से 05:42 ए एम, अगस्त 04
अगस्त 4, 2022, बृहस्पतिवार
05:42 ए एम से 06:48 पी एम
अगस्त 6, 2022, शनिवार
05:52 पी एम से 05:43 ए एम, अगस्त 07
अगस्त 7, 2022, रविवार
05:43 ए एम से 05:44 ए एम, अगस्त 08
अगस्त 8, 2022, सोमवार
05:44 ए एम से 02:37 पी एम
अगस्त 10, 2022, बुधवार
09:40 ए एम से 05:46 ए एम, अगस्त 11
अगस्त 11, 2022, बृहस्पतिवार
05:46 ए एम से 06:53 ए एम
अगस्त 16, 2022, मंगलवार
09:07 पी एम से 05:49 ए एम, अगस्त 17
अगस्त 17, 2022, बुधवार
05:49 ए एम से 07:37 ए एम
अगस्त 17, 2022, बुधवार
09:57 पी एम से 05:49 ए एम, अगस्त 18
अगस्त 18, 2022, बृहस्पतिवार
05:49 ए एम से 11:35 पी एम
अगस्त 29, 2022, सोमवार
11:04 पी एम से 05:56 ए एम, अगस्त 30
अगस्त 30, 2022, मंगलवार
05:56 ए एम से 11:50 पी एम
अगस्त 31, 2022, बुधवार
03:31 ए एम से 05:56 ए एम
अगस्त 31, 2022, बुधवार
05:56 ए एम से 12:12 ए एम, सितम्बर 01
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💥 आज दिनांक 03 अगस्त, 2022 का पवित्र राशिफल…. 💥
मेष 🔥
आज आप पिता का कोई जरूरी काम पूरा करायेंगे. आपके पिता को आप पर गर्व होगा. छात्रों के लिये दिन सामान्य रहेगा. आप किसी नये कोर्स के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं. बड़े भाई-बहनों से आपको पूरा सहयोग मिलेगा. नौकरी कर रहे लोगों को आज काम से राहत मिलेगी. आप किसी पार्क में घूमने जा सकते हैं. होटल का बिजनेस कर रहे लोगो के लिए दिन अच्छा रहेगा. आपको कमाई में वृद्धि होगी. आज के दिन सूर्य देव को प्रणाम करें, आपका दिन राहत पूर्ण रहेगा.
विवाहित जीवन में रोमांस वापिस आएगा, दिन रोमांस से भरा रहेगा. नये लव पार्टनर के साथ शाम व्यतीत कर सकते हैं. शादीशुदा लोगों के बीच गलतफैमिया खत्म होगी. अपने साथी को गिफ्ट दे कर आप खुशी महसूस करेंगे. व्यापार में निवेश करने के लिये उत्तम दिन.
वृष 🔥
आज आपके स्वभाव में कुछ उग्रता रहेगी. निर्णयों लेने में आप कभी हां कभी ना करते रहेंगे और ऐसे में अवसर चूक जायेगा. अज आपकी निर्णय लेने की क्षमता कमज़ोर रहेगी. अपने करीबी लोगो से कुछ मनमुटाव भी संभव है, सगे भाइयों से अत्यधिक विवाद उत्पन्न होने की स्थिति भी बन रही है. शिक्षा-प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए यह समय अनुकूल है. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनकी तलाश अब पूरी हो सकती है. प्यार करने वालों के लिए समय कुछ प्रतिकूलता लिए हुए है क्योंकि इस समय कुछ वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं.
आपने जो आशायें अपनी लव पार्टनर से की थी वह पूरी होंगी. रोमांस भरा दिन होगा. कुछ लोग शाम के वक्त अपने प्रेमी के साथ शॉपिंग के लिए जा सकते हैं.
मिथुन 🔥
आज आपको शांति पूर्वक व्यवहार करने की सलाह दी जाती है. किसी भी तरह का नुकसान आज आपको हो सकता है. निर्माण कार्यों में भी खर्चा होने की भी संभावना बन रही है. छात्रों के लिए आज का दिन बड़ा ही सुंदर है. प्रतियोगी परिक्षाओं में उन्हे सफलता मिलेगी. बेहतर निवेश के लिए तुरंत कदम उठाएं. आकस्मिक धन खर्च होने की आशंका है. नया काम शुरू करने के लिए दिन अनुकूल नहीं है.
लवर शायद शादी की तारीख तय नहीं करना चाहेगा . प्रेमी से जोर जबरदस्ती न करें. रिश्ते में रोमांस वापिस आएगा परन्तु विश्वास की कमी है . जीवनसाथी की मीठी वाणी जीवन में रस घोलेगी. जीवन साथी के लिये लाभदायक दिन मैरिज से फायदा होगा. धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
कर्क 🔥
आपको अपनी कार्यकुशलता में बढ़ोतरी करने की जरूरत है. आज आप किसी ऑपन मार्किट में शॉपिंग के लिये जा सकते हैं. आपको अपनी आमदनी को ध्यान में रखकर खर्चा करना चाहिए. करियर को लेकर आप कुछ परेशान हो सकते हैं. नये कोर्स में एडमिशन के लिये आपको ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है. आपको थोड़ा चिड़चिड़ापन भी महसूस हो सकता है. आपको समय-समय पर पानी पीते रहना चाहिए, इससे आपको डिहाइड्रेशन की परेशानी नहीं होगी. सूर्य देव को जल अर्पित करें, आपकी कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी.
लव पार्टनर दूरियां बन सकती हैं. दिन अनुकूल नहीं है. स्थिति को काबू करने की कोशिश करें. घर परिवार की जिम्मेदारियों की तरफ कम समय दे पाएंगे. यात्रा आपके लिये फलदायक साबित हो सकती है. बच्चों के लिये श्रेष्ठ दिन.
सिंह 🔥
आज भाग्य आपका साथ देगा और आपको जटिल समस्याओं का समाधान मिलेगा. नई नौकरी की तलाश में या नौकरी बदलने की चाह रखने वालों को अपने इच्छित क्षेत्रों में अच्छे अवसर मिलेंगे. आय का एक अतिरिक्त स्रोत भी विकसित सकता है. पुराने निवेश से अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपको विदेश से कुछ शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है और अचानक विदेश यात्रा संभव है. घर पर कुछ आगंतुको का आवागमन रहेगा. परिवार में उत्सव जैसा माहौल हो सकता है. अपने आहार और स्वास्थ्य के बारे में सावधान रहें.
दिन कपल के लिए दिन सौभाग्य लाएगा भाग्य आपके साथ है. अगर आप मर्रिज में इंट्रेस्टेड है तो प्रोपोज़ करने का सही दिन. सिंगल लोगों के लिए भी लव लाइफ इंट्रेस्टिंग हो सकती है. व्यापार या नौकरी में अधिक काम के कारण परिवार को कम समय दे पाएंगे. जीवनसाथी का मनोबल कमजोर हो सकता है. मैरिड कपल के बीच तना-तानी रहेगी.
कन्या 🔥
आज आपको अपनी नौकरी और व्यवसाय में काफी मेहनत करनी होगी, आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही ज्यादा आपको फायदा होगा. किसी के साथ ज़रूरत से जल्दी दोस्ती करने से बचें, क्योंकि इसके चलते आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं. अपने जीवनसाथी से परामर्श लिए बिना किया गया फैसला आपके लिए अनुचित परिणाम लेकर आएगा. घर एवं परिवार में तनावपूर्ण माहौल बना रह सकता है.
सरकारी नौकरी मिल सकती है घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा लव पार्टनर का मूड ठीक नहीं होगा. दिन की शुरुआत में टकराव की स्थिति हो सकती है. मोबाईल पर कोन्टेक्ट रहने की कोश्शि करें. लवर के साथ कनेक्टेड रहे. पार्टनर का बर्ताव आज अजीब हो सकता है जीवनसाथी को सरकारी लाभ मिल सकता है.
तुला 🔥
आज के दिन आपको अपने काम में सतर्कता बरतनी होगी. बिजनेस में किसी भी तरह के लेन-देन से आपको बचना चाहिए. आपको बिना वजह नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप किसी से जरूर मीटिंग के लिये जा रहे हैं, तो आपको अपने पहनावे पर ध्यान देने की जरूरत है. कोई आपकी पीठ पीछे बुराई कर सकता है. अच्छी सेहत के लिये आपको रूटीन एक्ससाइज करनी चाहिए. साथ ही अपने खाने में विटामिन्स का ध्यान रखना चाहिए. आज के दिन आप जौ का दान करे, आप किसी भी तरह के नुकसान से बचे रहेंगे.
लव रिलेशन के लिए दिन उतार चढ़ाव भरा रहेगा, अपने प्रेमी के साथ जिस प्रकर की रिलेशनशिप चाहते है वे समय लेगी . परिवार में अनहोनी घटना हो सकती है. जीवनसाथी के साथ बात को ज्यादा न बढ़ायें. ब्रेकअप की नौबत आ सकती है. शाम को लवर का साथ मिलेगा लव लाइफ रोमांटिक और रंगीन होगी.
वृश्चिक 🔥
आज का दिन आपको उत्कृष्ट परिणाम प्रदान कर सकता है. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपको अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यदि आप अपना खुद का व्यवसाय कर रहे हैं या रचनात्मक नौकरियों से जुड़े हैं तो आपको आगे बढ़ने के अच्छे अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्नति संभव है. भाग्य आपके पक्ष में है इसलिए अपने अवसरों का अधिकतम लाभ उठाएं. काम से संबंधित यात्रा अचानक उत्पन्न हो सकती है जो नए दरवाजे खोलने में मदद करेगी. पारिवारिक सदस्यों एवं मित्रों संग मौज-मस्ती में समय व्यतीत होगा.
लव पार्टनर अनबन रहेगी. विदेश में सगाई तय हो सकती है. लवर मिलने के लिए घर से निकल नहीं पाएगा .मैरिड कपल शापिंग करने जा सकते हैं. मूवी या पिकनिक में वक्त बिता सकते है. आप अपनी इच्छा अपने प्रेमी के समक्ष रख सकते हैं. आज लवर क मूड ऑफ रहेगा. लव लाइफ में आप नई ऊर्जा लेन की कोशिश करें. नये लव रिलेशन बन सकते हैं.
धनु 🔥
आज लेन-देन में विवाद गहरा सकते हैं. कार्य की अधिकता सेहत पर असर डाल सकती है. भूमि व भवन के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. जो काम अभी तक बंद था, वह अचानक शुरू भी हो सकता है. आज बातचीत करते समय शब्दों का चयन ठीक से करना आपके लिए बेहद आवश्यक है. दोस्तों के साथ कहीं घुमने जाने की योजना बना सकते हैं. लेकिन आज हड़बड़ी में लिया गया कोई फैसला भविष्य में आपको परेशान कर सकता है.
नौकरी में परेशानियां बनेगी काम की अधिकता या ट्रांसफर हो सकता है मैरिज के लिए समय उत्तम है. ओवर कॉन्फिडेंस के कारण नुकसान हो सकता है. लव बर्र्डस के लिए दिन परेशानियां ले का आ सकता है. दूर देश से रिश्ता आ सकता है. पुराने मित्र मददगार साबित होंगे. जीवनसाथी के मन मुटाव रहेगा. कोशिश करें स्थिती को एवाइड करने की.
मकर 🔥
सरकारी संस्थान के लोगों का दिन अच्छा रहेगा, जबकि प्राइवेट काम करने वाले लोगों को कुछ परेशानी महसूस हो सकती है. आज आपको ऑफिस में एक्सट्रा काम करना पड़ सकता है. आप बच्चों को उचित समय नहीं दे पायेंगे. आपको कमर दर्द की समस्या हो सकती है. स्टूडेंट्स के लिये दिन ठीक-ठाक रहेगा. पार्टनर आपका कुछ खर्चा करवा सकते हैं. करीबी लोगों की राय मानना आपके लिये फायदेमंद होगा. आज के दिन मन्दिर में पुष्प चढ़ाएं, आपकी परेशानी कम होगी.
मन चंचल हो रहा है. रोमांस से भरपूर दिन नये मित्र या लव रिलेशन बन सकते हैं. लवर से काफी उम्मीदें लगाएंगे. लवर को परिवार से मिलवा सकते है. शाम संगीतमय होगी. प्रेमी के साथ खूबसूरत पल बिताएंगे. कुछ लोगों का एकस्ट्रा लव अफेयर की तरफ झुकाव रह सकता है. ऑफिस कुलीग के साथ रिलेशन बन सकता है. सोशल मीडिया पर एकटिव रहेंगे.
कुंभ 🔥
आपकी लोकप्रियता में वृद्धि संभव है. इस अवधि के दौरान व्यावसायिक सन्दर्भ में कुछ छोटी दूरी की यात्राएं हो सकती हैं. अपनी कार्य क्षमता से सफल हो सकते है. शिक्षा के क्षेत्र में रहने वाले जातक सफलता पाएंगे. प्रेम-संबंधों के लिए यह समय शुभ नहीं है. आपको अपने जीवनसाथी का ख्याल रखने की जरुरत है. भाई- बहनों के साथ कुछ मतभेद हो सकता हैं. स्वास्थ्य के मोर्चे पर परेशान हो सकते हैं.
हर प्रकार के लाभ का दिन रिश्तो में लाभ हो सकता है. धन का लाभ मिल सकता है. इन्वेस्ट करें परिवार लव लाइफ , लव रिलेशन को मजबूत बनने में मदद कर सकता है. लव मैरिज के लिए परिवार हामी भर सकता है. रोमांस से भरपूर दिन आप आज लव पार्टनर को प्राथमिकता देंगे. अपने लव पार्टनर को गहने गिफ्ट कर सकते हैं.
मीन 🔥
आपको अपने जीवन में नई सफलताएं हासिल करने के लिए परिवार के किसी मुख्य सदस्य की सहयता लेनी पड़ सकती है. सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है. अगर आज आप किसी को सलाह देते हैं, तो ख़ुद लेने के लिए भी तैयार रहें. आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है. आज मौसम की मार आपको झेलनी पड़ सकती है. ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें. आप के सहकर्मी आज आपके किसी फैसले का विरोध कर सकते हैं.
लव रिलेशन विवाह के बंधन में बांध सकते है. मैरिड कपल में मधुरता आएगी. अपने पार्टनर के साथ पुराने पल याद करेंगे. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बितोएंगे लवर को सरकारी नौकरी मिल सकती है. जीवनसाथी के साथ मिल कर नये व्यापार की योजना बना सकते हैं. आय के लिये नये विचार और पार्टनरशिप से फायदा मिलेगा.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹