
पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞
⛅दिनांक – 02 अक्टूबर 2022
⛅दिन – रविवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅कलि सम्वत – 5124
⛅ऋतु – शरद
⛅मास – आश्विन
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – सप्तमी 18:49 तक तत्पश्चात अष्टमी तिथि प्रारंभ
⛅ नक्षत्र – मूल, 03 अक्टूबर प्रातः 01:53 (02 अक्टूबर रात्री) तक, पश्चात पूर्वाषाढ़
⛅योग – सौभाग्य 17:13 तक तत्पश्चात शोभन
⛅ राहु काल – 16:35 से 18:04 तक
⛅सूर्योदय – 06:12 पर
⛅सूर्यास्त – 18:04 पर
⛅चंद्रोदय – मध्याह्न 12:41 पर
⛅ चंद्रास्त – रात्री 22:51 पर
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त समय में अंतर सम्भव है…..
⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण – नवरात्रि, माँ कालरात्री की पूजा, रविवारी सप्तमी
⛅ विशेष – सप्तमी को ताड़ का फल खाया जाय तो वह रोग बढ़ानेवाला तथा शरीर का नाशक होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌹नवरात्रि – (02 अक्टूबर )🌹
🌹 नवरात्रि के सातवें दिन माता कालरात्री की पूजा की जाती है । शास्त्रों के अनुसार इस दिन कालरात्री माँ को गुड़ या इससे बनी चीजों का भोग लगाना चाहिए ।
🌹रविवारी सप्तमी : 02 अक्टूबर 2022🌹
🌹पुण्यकाल : सुर्योदय से संध्या 18:49 तक
🌹इस दिन किया गया जप-ध्यान का लाख गुना फल होता है ।
🌹रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे, तो घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं ।
🌹सूर्य पूजन विधि🌹
🌹१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें ।
🌹२) जल में थोड़े चावल, शक्कर, गुड़, लाल फूल या लाल कुमकुम मिलाकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें ।
🌹सूर्य अर्घ्य मंत्र🌹
01. ॐ मित्राय नमः।
02. ॐ रवये नमः।
03. ॐ सूर्याय नमः।
04. ॐ भानवे नमः।
05. ॐ खगाय नमः।
06. ॐ पूष्णे नमः।
07. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।
08. ॐ मरीचये नमः।
09. ॐ आदित्याय नमः।
10. ॐ सवित्रे नमः।
11. ॐ अर्काय नमः।
12. ॐ भास्कराय नमः।
13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः ।
(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)
🔹विशेष – घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।
🔹 रविवार विशेष🔹
🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🔹 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।
🔹 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।
🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।
🔹 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।
🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*
सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…
लग्न – कन्या नक्षत्र – हस्त
- सूर्य , कन्या हस्त
- चंद्र , धनु मूल
- मंगल , वृषभ मॄगशिरा
- गुरु , मीन उ भाद्रपद
- बुध , कन्या उ फाल्गुनी
- शनि , मकर धनिष्ठा
- राहु , मेष भरणी
- केतु , तुला विशाखा
- शुक्र , कन्या उ फाल्गुनी
- अरुण , मेष भरणी
- वरुण , कुम्भ पू भाद्रपद
- यम , मकर उ आषाढ़
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 अक्टूबर 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹
01 अक्टूबर (शनिवार): वृद्ध व्यक्ति का अंतर्राष्ट्रीय दिवस,
02 अक्टूबर (रविवार): महात्मा गांधी का जन्मदिन, लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती, अहिंसा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
03 अक्टूबर (सोमवार): शारदीय नवरात्रि महाअष्टमी (दुर्गा अष्टमी) और कन्या पूजन, विश्व पर्यावास दिवस, विश्व प्रकृति दिवस
04 अक्टूबर 2022 (मंगलवार): महानवमी, नवरात्रि व्रत पारण, महानवमी पर मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है। इसी दिन भी भक्त कन्या पूजन कर अपने व्रत का पारण करते हैं…. विश्व पशु कल्याण दिवस
05 अक्टूबर 2022 (बुधवार): दशहरा (विजयादशमी), दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दशहरा 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान राम से रावण का वध किया था और लंका पर विजय प्राप्त की थी। इसी वजह से इस दिन को विजयादशमी के रूप में भी जाना जाता है। इस रावण का प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया जाता है….विश्व शिक्षक दिवस
06 अक्टूबर 2022 (गुरुवार): पापांकुशा एकादशी व्रत..विश्व वन्यजीव दिवस, विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
07 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार) : अश्विन शुक्र प्रदोष व्रत
08 अक्टूबर 2022 (शनिवार) : भारतीय वायु सेना दिवस
09 अक्टूबर 2022 (रविवार): आश्विन पूर्णिमा, शरद पूर्णिमा, कोजागर पूर्णिमा व्रत…विश्व डाकघर दिवस
10 अक्टूबर (सोमवार): राष्ट्रीय डाक दिवस
11 अक्टूबर (मंगलवार): अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
12 अक्टूबर (बुधवार): विश्व गठिया दिवस
13 अक्टूबर 2022 (गुरुवार): करवा चौथ, संकष्टी चतुर्थी व्रत…राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस
14 अक्टूबर (शुक्रवार): विश्व मानक दिवस
15 अक्टूबर 2022 (शनिवार): स्कंद षष्ठी व्रत…विश्व सफेद गन्ना दिवस (अंधे का मार्गदर्शन)
16 अक्टूबर (रविवार): विश्व खाद्य दिवस
17 अक्टूबर 2022 (सोमवार): तुला संक्रांति, अहोई अष्टमी…गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
20 अक्टूबर (गुरुवार): विश्व सांख्यिकी दिवस
21 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार): रंभा एकादशी व्रत
23 अक्टूबर 2022 (रविवार) : धनतेरस, यम दीपक, चंतुर्मास्यल
24 अक्टूबर 2022 (सोमवार): दीपावली, नरक चतुर्दशी, कमला जयंती, दीपावली का पर्व इस साल 24 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान राम ने 14 साल का वनवास पूरा किया था। साथ ही प्रभु श्री राम माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे थे। उनके स्वागत में चारों ओर दीप जलाए गए थे। साथ दी दिवाली पर लक्ष्मी और गणेश पूजन का भी विशेष महत्व है…संयुक्त राष्ट्र दिवस, विश्व विकास सूचना दिवस
25 अक्टूबर 2022 (मंगलवार): अन्नकूट, गोवर्धन पूजा
26 अक्टूबर 2022 (बुधवार): भाई दूज, यम द्वितीया, चित्रगुप्त पूजा
28 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार): कार्तिक विनायक चतुर्थी, इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगा। 28 अक्टूबर को नहाया खाया के साथ छठ महापर्व की शुरुआत होगी। आपको बता दें चार दिन के इस महापर्व में व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर सूर्यदेव-छठी मईया की पूजा करते हैं
30 अक्टूबर 2022 (रविवार): छठ पूजा (छठ महापर्व 28 से 30 अक्टूबर) …… विश्व बचत दिवस
31 अक्टूबर 2022 (सोमवार): सरदार पटेल जयंती…राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार पटेल की स्मृति में), राष्ट्रीय एकता दिवस (इंदिरा गांधी की स्मृति में).
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 पंचक, अक्टूबर 2022 🌹🕉️
पंचक आरम्भ
अक्टूबर 6, 2022, बृहस्पतिवार को 08:28 बजे
पंचक अंत
अक्टूबर 10, 20*22, सोमवार को 16:02 बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, अक्टूबर 2022 🌹🕉️
गण्ड मूल आरम्भ
अक्टूबर 1, 2022, शनिवार को 04:19 बजे
गण्ड मूल अन्त
अक्टूबर 3, 2022, सोमवार को 01:53 बजे
गण्ड मूल आरम्भ
अक्टूबर 9, 2022, रविवार को 16:21 बजे
गण्ड मूल अन्त
अक्टूबर 11, 2022, मंगलवार को 16:17 बजे
गण्ड मूल आरम्भ
अक्टूबर 19, 2022, बुधवार को 08:02 बजे
गण्ड मूल अन्त
अक्टूबर 21, 2022, शुक्रवार को 12:28 बजे
गण्ड मूल आरम्भ
अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार को 10:42 बजे
गण्ड मूल अन्त
अक्टूबर 30, 2022, रविवार को 07:26 बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , अक्टूबर 2022 🌹🕉️
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 2, 2022, रविवार को 18:47 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 3, 2022, सोमवार को 05:43 बजे
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 5, 2022, बुधवार को 22:50 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 6, 2022, बृहस्पतिवार को 09:40 बजे
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 9, 2022, रविवार को 03:41 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 9, 2022, रविवार को 14:59 बजे
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 12, 2022, बुधवार को 13:39 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 13, 2022, बृहस्पतिवार को 01:59 बजे
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 16, 2022, रविवार को 07:03 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 16, 2022, रविवार को 20:15 बजे
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 20, 2022, बृहस्पतिवार को 03:12 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 20, 2022, बृहस्पतिवार को 16:04 बजे
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 23, 2022, रविवार को 18:03 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 24, 2022, सोमवार को 05:49 बजे
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार को 21:24 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 29, 2022, शनिवार को 08:13 बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, अक्टूबर 2022 🌹🕉️
अक्टूबर 11, 2022, मंगलवार
06:18 से 16:17
अक्टूबर 23, 2022, रविवार
14:34 से 06:26, अक्टूबर 24
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
अक्टूबर 2, 2022, रविवार
06:13 से 01:53, अक्टूबर 03
अक्टूबर 9, 2022, रविवार
06:16 से 16:21
अक्टूबर 11, 2022, मंगलवार
06:18 से 16:17
अक्टूबर 12, 2022, बुधवार
17:10 से 06:19, अक्टूबर 13
अक्टूबर 18, 2022, मंगलवार
05:13 से 06:22
अक्टूबर 23, 2022, रविवार
06:25 से 06:26, अक्टूबर 24
अक्टूबर 27, 2022, बृहस्पतिवार
12:11 से 06:28, अक्टूबर 28
अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार
06:28 से 10:42
अक्टूबर 30, 2022, रविवार
06:30 से 07:26
अक्टूबर 31, 2022, सोमवार
05:48 से 06:31
नवम्बर 1, 2022, मंगलवार
04:15 से 06:31
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
अक्टूबर 17, 2022, सोमवार
02:15 से 06:21
अक्टूबर 22, 2022, शनिवार
13:50 से 18:02
अक्टूबर 31, 2022, सोमवार
05:48 से 06:31
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹
अक्टूबर 1, 2022, शनिवार
06:12 से 03:11, अक्टूबर 02
अक्टूबर 4, 2022, मंगलवार
00:25 से 06:14
अक्टूबर 4, 2022, मंगलवार
06:14 से 06:14, अक्टूबर 05
अक्टूबर 5, 2022, बुधवार
06:14 से 21:15
अक्टूबर 7, 2022, शुक्रवार
18:17 से 06:16, अक्टूबर 08
अक्टूबर 8, 2022, शनिवार
06:16 से 17:08
अक्टूबर 15, 2022, शनिवार
23:22 से 06:21, अक्टूबर 16
अक्टूबर 16, 2022, रविवार
06:21 से 02:15, अक्टूबर 17
अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार
10:42 से 06:29, अक्टूबर 29
अक्टूबर 29, 2022, शनिवार
06:29 से 09:06
अक्टूबर 30, 2022, रविवार
07:26 से 05:48, अक्टूबर 31
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💥 आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2022 का पवित्र राशिफल…. 💥
मेष 🔥
ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें. अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं. दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है. आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा. दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे. दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं. मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए. आपकी बात करने का तरीका आज बहुत खराब होगा जिसकी वजह से समाज में आप अपना मान सम्मान खो सकते हैं.
उपाय :- शराब का पूर्णतः त्याग करने से पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा.
वृष 🔥
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए. विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा. पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है. अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे. साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं. कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे. टीवी पर फ़िल्म देखना और अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना – इससे बेहतर और क्या हो सकता है? अगर आप थोड़ी कोशिश करें तो आपका दिन कुछ इसी तरह गुज़रेगा.
उपाय :- गणेश या विष्णु जी के मंदिर में कांसे की ज्योत दान में देने से पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा.
मिथुन 🔥
किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें. आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर. प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे. आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा. आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा. आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा. इस राशि के युवाओं की आज अपने जीवन में प्रेम की कमी महसूस होगी.
उपाय :- बेसन की मिठाई, बेसन की कोई तली खाने की चीज़, सोहन पापड़ी, बेसन का हलवा गरीबों में बाँटने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
कर्क 🔥
सेहत अच्छी रहेगी. घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं. विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें. हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए. आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं. शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया. आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं. आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गँवाएँ. कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा.
उपाय :- गणेश चालीसा व आरती का पाठ करने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
सिंह 🔥
अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं. जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है. शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा. आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे. आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे. अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे. यात्रा पर किसी हसीन अजनबी से मुलाकात आपको अच्छे अनुभव करा सकती है.
उपाय :- आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए गेहूँ के 11 दाने सूर्योदय के समय खाएं.
कन्या 🔥
दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी. आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे. खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें. जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है. अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे. किसी को काम देने से पहले उस काम के बारे में आपको खुद भी जानकारी एकत्रित कर देनी चाहिए.
उपाय :- मसूर की दाल व कुछ पैसे किसी जमादार को देकर आज आप अपनी अकर्मण्यता को दूर कर सकते हैं.
तुला 🔥
क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है. वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें. कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है. लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है. प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे. आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं. इससे आपके मन को शांति मिलेगी. अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं. आज आप सब चिंताओं को भुलाकर अपनी रचनात्मकता को बाहर निकाल सकते हैं.
उपाय :- सूर्य की धूप घर में आने का प्रबंध करें. स्वास्थ्य लाभ के लिए उत्तम है.
वृश्चिक 🔥
अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी. अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं. परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है. कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है. यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें. अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं. काम को करने से पहले ही उसके बारे में अच्छा बुरा न सोचें, बल्कि खुद को एकाग्र करने की कोशिश करें इससे सारे काम अच्छी तरह हो पाएंगे.
उपाय :- धन प्राप्ति के लिए दूध या जल में केसर डालकर उसका सेवन करें.
धनु 🔥
कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें. आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं. रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे. आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है. इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है.
उपाय :- अच्छे प्रेम सम्बन्धों के लिए सफेद रुमाल जेब में रखकर जाएं परन्तु ध्यान रहे कि रुमाल गन्दा न हो.
मकर 🔥
आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है. आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा. आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है. यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है. ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें. आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा. ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा. जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं. मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं. उतावलापन अच्छा नहीं है, आपको किसी भी काम को करने में उतावलापन नहीं दिखाना चाहिए. इससे काम के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है.
उपाय :- इत्र, खुशबू, अगरबत्ती, कपूर का दान करना और इन्हे खुद इस्तेमाल करने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.
कुंभ 🔥
गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है. अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है. एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है. आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे. इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं. ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे. अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं. घर पर आज आपके अच्छे गुणों की चर्चा हो सकती है.
उपाय :- अच्छे स्वास्थ्य के लिए शरीर पर किसी भी तरह सोना या पीला धागा धारण करें.
मीन 🔥
शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है. रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है. अपनी महत्वाकांक्षाओं को माता-पिता को बतलाने का सही समय है. वे आपको सहयोग देंगे. आपको भी ध्यान केंद्रित कर कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है. आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है. अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए. आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है. जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है. स्वयं के लिए अच्छा समय निकालना बढ़िया रहेगा. आपको इसकी सख़्त ज़रूरत भी है. यदि आप अपने मित्रों को इसमें सहभागी बनाएँ, तो आनन्द दोगुना हो जाएगा.
उपाय :- सफेद कपड़ों को ज्यादा से ज्यादा पहने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹