WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
पंचांगलाइफस्टाइल
Trending

आज दिनांक 25 12 2021 का पवित्र पंचांग और राशिफल देखिए क्या है आज आपके भविष्यफल में सितारे क्या बोलते हैं आपका दिन कैसा रहेगा

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~n 🌞

दिनांक – 25 दिसम्बर 2021
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत -1943
ऋतु – शिशिर
मास – पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – षष्ठी सुबह 08:09 तक तत्पश्चात सप्तमी
नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी 26 दिसम्बर प्रातः 05:06 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी
योग – प्रीति सुबह 11:26 तक तत्पश्चात आयुष्मान
राहुकाल – सुबह 09:56 से सुबह 11:18 तक
सूर्योदय – 07:14
सूर्यास्त – 17:32
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व विवरण – तुलसी पूजन दिवस
💥 *विशेष – *षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय 🌷
👉🏻 26 दिसम्बर 2021 रविवार को (सूर्योदय से रात्री 08:09 तक) रविवारी सप्तमी है।
🙏🏻 रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-
🌷 “जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।”
💥 नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।

🌷 मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि
🙏🏻 सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।
🌷 इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।

🙏🏻 (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)

🌷 रविवार सप्तमी 🌷
🙏🏻 रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |
🙏🏻 रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |
🌞 सूर्य भगवान पूजन विधि 🌞
🙏🏻 १) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |
🙏🏻 २) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |
🌞 सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र 🌞
🌷 1. ॐ मित्राय नमः।
🌷 2. ॐ रवये नमः।
🌷 3. ॐ सूर्याय नमः।
🌷 4. ॐ भानवे नमः।
🌷 5. ॐ खगाय नमः।
🌷 6. ॐ पूष्णे नमः।
🌷 7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।
🌷 8. ॐ मरीचये नमः।
🌷 9. ॐ आदित्याय नमः।
🌷 10. ॐ सवित्रे नमः।
🌷 11. ॐ अर्काय नमः।
🌷 12. ॐ भास्कराय नमः।
🌷 13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – वृश्चिक

  1. सूर्य , धनु
  2. चंद्र , सिंह
  3. मंगल , वृश्चिक
  4. गुरु , कुंभ
  5. बुध , धनु
  6. शनि , मकर
  7. राहु , वृषभ
  8. केतु , वृश्चिक
  9. शुक्र , मकर

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

💥 🕉️ भारतीय ऋतुएं 🕉️ 💥

✡️ शिशिर ऋतु
21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 से…. 18 फरवरी 2022, शुक्रवार को रात्री 10.12 तक …..
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ दिसंबर के व्रत और त्योहार 🕉️🌹

26 दिसंबर– भानु सप्तमी- हिंदू धर्म में भानु सप्तमी का बहुत महत्व है. ज्योतिष के अनुसार, इस तिथि को बहुत ही शुभ माना जाता है. रविवार के दिन पड़ने वाली सप्तमी तिथि को भानु सप्तमी कहते हैं. इस दिन भगवान सूर्य देव का व्रत और उपासना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

30 दिसंबर– सफला एकादशी, शुक्र ग्रह का वक्री अवस्था में गोचर- पौष मास की कृष्ण पक्ष एकादशी के दिन सफला एकादशी मनाई जाती है. सफला एकादशी पर भगवान नारायण की पूजा की जाती है.

31 दिसंबर – प्रदोष व्रत- दक्षिण भारत में प्रदोष व्रत को प्रदोषम के नाम से जाना जाता है और इस व्रत को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए किया जाता है.
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ दिसंबर 2021 🌹🕉️

तिथि समय

25 दिसंबर भद्रा रात 20:10 से अगले दिन सुबह 08:10 तक

29 दिसंबर भद्रा सुबह 05:12 से शाम 16:13 तक
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

दिसम्बर 26, 2021, रविवार
07:12 ए एम से 07:12 ए एम,
दिसम्बर 27

दिसम्बर 31, 2021, शुक्रवार
12:34 ए एम से 07:14 ए एम

दिसम्बर 31, 2021, शुक्रवार
07:14 ए एम से 10:04 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

अमृत सिद्धि योग का समय

दिसम्बर 27, 2021, सोमवार
05:26 ए एम से 07:12 ए एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

त्रिपुष्कर योग का समय

दिसम्बर 26, 2021, रविवार
05:06 ए एम से 07:12 ए एम

दिसम्बर 26, 2021, रविवार
07:12 ए एम से 08:08 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

आज दिनांक 25 दिसम्बर 2021 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें. चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है. जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे. घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा. आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें. अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है. दफ़्तर में बेवजह टांग खींचने वाले आपको ग़ुस्सा दिला सकते हैं. शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी. वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा. गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा.
यात्रा पर जाने का योग बना हुआ है, जिसके कारण धन लाभ होगा जो वैवाहिक जीवन में समृद्धि लाएगा. अपने बच्चों के लिए आप गिफ्ट खरीद सकते हैं. आज परिवार के साथ समय बिताने का दिन है. आज का दिन शुभ है.

वृष 💥
सबकुछ बहुत अच्छा चलेगा. आपके ज्यादातर काम भी आसानी से और शांति से निपट जाएंगे. दोस्तों की मदद से आनंद और मनोरंजन के मौके मिल सकते हैं. अधिकारियों या बुजुर्गों के साथ उपयोगी विचार-विमर्श हो सकता है. किसी नए तरीके से कोशिश करने पर अटका हुआकाम बन सकता है. कामकाज बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा दिन है. आपका पराक्रम भी बढ़ सकता है. इनकम सामान्य रहेगी. आपकी कोशिश सफल रहेगी. किए गए कामों का पूरा फायदा आपको मिल सकता है. जरूरतमंद को भोजन कराएं, आपके धन में बढ़ोतरी होगी.
नये धन के स्रोत बन जाएंगे. विवाह का इंतजार कर रहे लोगों को आज खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. प्रेमी या मित्र से लाभ होगा और कोई बिजनेस प्लान कर सकते हैं.

मिथुन 💥
आप परिजन और मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे. उद्योग में निवेश करेंगे तो वो काफी फायदेमंद साबित होगा. बीमार व्यक्ति की तबीयत में सुधार होने से राहत का अनुभव होगा. किसी मित्र का आगमन हो सकता है. पुश्तैनी जायदाद मिलने की संभावना है. आप खुद भी प्रॉपर्टी खरीदने का विचार बना सकते हैं. घरेलू मामले में कुछ हद तक परेशानियां रह सकती हैं. धार्मिक यात्रा का आयोजन होगा. बड़ों का आशीर्वाद लें, आपको सभी काम में सफलता मिलेगी.
किसी दोस्त के कारण नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी की बात में आकर आज धन निवेश न करें, अन्यथा घाटा हो जाएगा. किसी विपरीत लिंगी जातक के साथ खाना खाने जा सकते हैं. आज अपनी गर्लफ्रेंड से भी दिल की बात बोल सकते हैं.

कर्क 💥
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. किसी पुराने दोस्त से मिलने आप उसके घर जा सकते हैं. आपको शहर से बाहर यात्रा करने से बचना चाहिए. काम की अधिकता होने के कारण आपको थकान महसूस हो सकती है. बच्चों के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं. आप ऐसे लोगों से जुड़ने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको कुछ सीखने को मिल सकता है. मंदिर में सुबह-शाम घी के दीपक जलाएं, आप स्वस्थ महसूस करेंगे.
भाग्य रफ्तार पकड़ेगा और रुके काम बन जाएंगे. अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं. घर बदलने की प्लानिंग कर सकते हैं. अपनी वाणी पर काबू रखें अन्यथा रिश्तेदारी खराब हो सकती है.

सिंह 💥
आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. उस रिश्तेदार को देखने जाएं, जिसकी तबीयत काफ़ी समय से ख़राब है. एकतरफ़ा प्यार आपको निराश कर सकता है. अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. वैवाहिक जीवन के ख़राब क्षणों का चरम आज आपको देखने को मिल सकता है. बहते जल में तिल प्रवाहित करें, परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेगी.
आज फेसबुक पर मित्र के साथ चैट कर मन खुश रहेगा. आज भाग्य में वृद्धि होगी पर आपका मन परेशान रहने वाला है. पिता के सेहत को ले कर शायद कोई प्रोग्राम आपको कैंसिल करना पड़े. किसी विपरीत लिंगी के व्यक्ति से आपको व्यापार में फायदा मिलेगा.

कन्या 💥
आज कुछ अलग या नया करने की इच्छा आपके मन में रहेगी. आपको अपने प्रेमी से सहयोग मिल सकता है. अपनी सोच और व्यवहार सकारात्मक रखेंगे, तो ज्यादातर चीजों के नतीजे अपने आप सकारात्मक हो सकते हैं. करियर में आ रही रुकावटें आज दूर हो सकती है. बिजनेस और नौकरी में फायदे के नए और अनपेक्षित मौके आज आपको मिल सकते हैं. ज्यादा मेहनत करके थोड़ा धन लाभ भी हो सकता है. सुबह उठकर धरती माँ को छूकर प्रणाम करें, आपका दिन शुभ रहेगा.
आज आपको खर्चों से बचना है. पति-पत्नी के बीच पैसे को लेकर अनबन हो सकती है. बेकार के खर्चों और बहस से बचें. जॉब ट्रांसफर आपसी दूरियां लाएगा. जिस कारण मन उदास रहेगा. जीवनसाथी को सिरदर्द जैसी परेशानी हो सकती है.

तुला 💥
आज व्यापार के क्षेत्र में आपको अपार लाभ होगा. भौतिक ऐश्वर्य के साधनों में बढ़ोतरी होगी. किसी भी कार्य की शुरुआत करने से पहले भगवान शनिदेव का आशीर्वाद लेना ना भूलें जीवन में आपको सफलता अवश्य मिलेगी. वर्तमान परिस्थितियों से खुश व संतुष्ट रहेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरी में साथी कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा. प्रतिस्पर्धियों और शत्रुओं की चाल निष्फल जाएगी. शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, धन संबंधी परेशानी खत्म होगी.
आज गर्लफ्रेंड से लड़ाई हो सकती है. आपका ब्रेकअप भी हो सकता है. आपको आज अपने पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिताना चाहिए. हो सके तो आप दोनों को घूमकर आएं और आपसी गलतफहमी दूर करें.

वृश्चिक 💥
आज आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे. आपको अपनी मेहनत का परिणाम मिल सकता है. आपको किसी कार्य में अपनों की मदद मिल सकती है. आप जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. आपके रिश्ते मजबूत होंगे. इस राशि के जो लोग वकील हैं, आज उन्हें किसी बड़े केस में जीत हासिल हो सकती है. मंदिर में चंदन का टुकड़ा दान करें, आपकी मेहनत रंग लायेगी.
आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपस में हल्का हंसी—मजाक चलेगा. आज आप अपने ब्वायफ्रेंड के लिए गिफ्ट खरीदेंगें. अपने खर्चों पर काबू रखें. पारिवारिक मनमुटाव को नजरअंदाज करें.

धनु 💥
बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएं. रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है. बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा. घटती घरेलू ज़िम्मेदारी और रुपये-पैसे को लेकर वाद-विवाद के चलते आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है. आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में आलोचनाओं का शिकार हो सकते हैं. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. अगर आप अपने जीवनसाथी को लंबे समय तक कोई सरप्राइज़ नहीं देते हैं, तो आप परेशानियों को न्यौता दे रहे हैं. कुत्ते को रोटी खिलाएं, सबके साथ आपके संबंध बेहतर होंगे.
आपको आर्थिक लाभ होने के योग हैं. जिससे परिवार में खुशियाँ आएगी. आप बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताएंगे. आज आप अपनी वाणी से अपनी प्रेमी का मन मोह लेंगे. दोनों मिल कर भविष्य की प्लानिंग कर सकते हैं.

मकर 💥
किसी एक व्यक्ति के साथ चली आ रही समस्या का समाधान हो सकता है. प्रेमी या जीवनसाथी कोई फरमाइश भी रख सकता है. जिसे आपको पूरा करना होगा. ज्यादा सक्रिय होकर आप कुछ नए काम भी पूरे कर लेंगे. आगे की रूपरेखा बनानी शुरू कर दें. आज ऐसे खासकामों की योजना बनाएं जो आपके कार्यक्षेत्र से जुड़े हुए हो. अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है. बिजनेस में नए कॉन्टैक्ट बनेंगे. अपने गुरु को कुछ गिफ्ट करें, जीवन में सभी लोगों का सहयोग मिलता रहेगा.
परिवार में किसी बात को लेकर विवाद होगा जल्द सुलझ भी जाएगा. लव पार्टनर के साथ अहंकार टकराव से न सिर्फ आपके रिश्ते में खटास पैदा होगी बल्कि दूरियाँ भी बढ़ सकती हैं.

कुंभ 💥
कुंभ राशि आज पारिवारिक मामलों में संभलकर रहें. रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है. आपको मानसिक संतोष मिलेगा. कहीं बाहर आप अपने दोस्तों के साथ वक़्त का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं. संतान पक्ष से अच्छी खबर मिल सकती है. शिक्षा के क्षेत्र में आज आपको सफलता मिलेगी. आज आपकी कोई राज की बात भी उजागर होने की संभावना है. पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ. हनुमान मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करें, लाभ के अवसर मिलेंगे.
विवाह का इंतजार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अति उत्तम रहने वाला है. आपको मनचाहा जीवन साथी मिल सकता है. व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन लाभदायक होगा. नवयुवक अपने प्रेमी से आज मन की बात कह दे.

मीन 💥
आज प्रभावशाली लोगों से मुलाकात की संभावना है. आप कार्य स्थल पर खूब मेहनत करेंगे. आपको अपनी उपलब्धियों पर गर्व महसूस होगा. इस राशि के मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदा दे सकता है. आपको नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिन्हें आप अच्छी तरह से निभा पायेंगे. कई दिनों से पेंडिंग काम आज पूरा हो जायेगा. अपने मस्तक पर चंदन का तिलक लगाएं, सफलता आपके कदम चूमेगी.
आज संतान से सुख प्राप्त होगा. माता से धन लाभ होगा. जीवनसाथी का प्यार मिलेगा. एक दूसरे से अपने मन की बातें साझा करेंगे. इससे आपकी लव लाइफ में दूरियां कम होंगी. एक दूसरे पर विश्वास करें.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Related Articles

Back to top button