पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞
⛅दिनांक – 15 अक्टूबर 2022
⛅दिन – शनिवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅कलि सम्वत – 5124
⛅ऋतु – शरद
⛅मास – कार्तिक
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – षष्ठी, प्रातः 16 अक्टूबर 07:06 तक तत्पश्चात सप्तमी
⛅ नक्षत्र – मृगशिरा 23:22 तक, पश्चात आर्द्रा
⛅योग – वरियान 14:23 तक तत्पश्चात परिघ
⛅ राहु काल – प्रातः 09:12 से 10:38 तक
⛅सूर्योदय – 06:19 पर
⛅सूर्यास्त – 17:49 पर
⛅चंद्रोदय – 21:36 पर
⛅ चंद्रास्त – प्रातः 16 अक्टूबर 11:24 पर
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त समय में अंतर सम्भव है…..
⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण –
⛅ विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌹रविवारी सप्तमी : 16 अक्टूबर 2022🌹
🌹पुण्यकाल : 16 अक्टूबर सुबह 07:04 से 17 अक्टूबर सूर्योदय तक
🌹इस दिन किया गया जप-ध्यान का लाख गुना फल होता है ।
🌹रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक-मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे, तो घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं ।
🌹 शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🌹
🌹 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)
🌹 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)
🔹आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔹
🔹एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।
🔹स्वस्थ व मजबूत दाँतों के लिए क्या करें ?🔹
१] दाँतों की सफाई के लिए दातुन या आयुर्वेदिक मंजन का उपयोग करें | मंजन मध्यमा (सबसे बड़ी) ऊँगली से करें ।
२] हफ्ते या १५ दिन में एक दिन सरसों के तेल में नमक मिला के ऊँगली से दाँतों व मसूड़ों की अच्छी तरह मालिश करें ।
३] शौच के समय दाँतों को अच्छी तरह भींचकर बैठने से दाँत स्वस्थ रहते हैं ।
४] सोने से पहले व भोजन के बाद दाँतों को अच्छे-से साफ करना चाहिए ।
🔹क्या न करें ?🔹
१] तर्जनी ऊँगली (अँगूठे के पासवाली पहली ऊँगली) से मंजन कभी नही करना चाहिए, इससे दाँत कमजोर होते हैं ।
२] बहुत ठंडे या बहुत गर्म पदार्थों का सेवन न करें, यह दाँतों को हानि पहुँचाता है ।
३] गुटखा, तम्बाकू, चॅाकलेट्स, खट्टे पदार्थ आदि के सेवन व पान चबाने से दाँतों को हानि पहुँचती है ।
४] सुई अथवा अन्य नुकीली या धारदार वस्तु दाँतों के बीच कभी नहीं घुसानी चाहिए ।
🔹आश्रम व समिति के सेवाकेन्द्रों पर उपलब्ध ‘अच्युताय दंतमंजन, दंत सुरक्षा टूथपेस्ट एवं दंत सुरक्षा तेल’ दाँतों को स्वस्थ, सफेद व मजबूत रखते हैं । दाँतों के दर्द, मसूड़ों से होनेवाले रक्तस्राव, मुँह की दुर्गंध व मैल को दूर करते हैं ।
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*
सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…
लग्न – कन्या नक्षत्र – चित्रा
- सूर्य , कन्या चित्रा
- चंद्र , वृषभ मॄगशिरा
- मंगल , वृषभ मॄगशिरा
- गुरु , मीन उ भाद्रपद
- बुध , कन्या हस्त
- शनि , मकर धनिष्ठा
- राहु , मेष भरणी
- केतु , तुला विशाखा
- शुक्र , कन्या चित्रा
- अरुण , मेष भरणी
- वरुण , कुम्भ पू भाद्रपद
- यम , मकर उ आषाढ़
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 अक्टूबर 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹
15 अक्टूबर 2022 (शनिवार): स्कंद षष्ठी व्रत…विश्व सफेद गन्ना दिवस (अंधे का मार्गदर्शन)
16 अक्टूबर (रविवार): विश्व खाद्य दिवस
17 अक्टूबर 2022 (सोमवार): तुला संक्रांति, अहोई अष्टमी…गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
20 अक्टूबर (गुरुवार): विश्व सांख्यिकी दिवस
21 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार): रंभा एकादशी व्रत
23 अक्टूबर 2022 (रविवार) : धनतेरस, यम दीपक, चंतुर्मास्यल
24 अक्टूबर 2022 (सोमवार): दीपावली, नरक चतुर्दशी, कमला जयंती, दीपावली का पर्व इस साल 24 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान राम ने 14 साल का वनवास पूरा किया था। साथ ही प्रभु श्री राम माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे थे। उनके स्वागत में चारों ओर दीप जलाए गए थे। साथ दी दिवाली पर लक्ष्मी और गणेश पूजन का भी विशेष महत्व है…संयुक्त राष्ट्र दिवस, विश्व विकास सूचना दिवस
25 अक्टूबर 2022 (मंगलवार): अन्नकूट, गोवर्धन पूजा
26 अक्टूबर 2022 (बुधवार): भाई दूज, यम द्वितीया, चित्रगुप्त पूजा
28 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार): कार्तिक विनायक चतुर्थी, इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगा। 28 अक्टूबर को नहाया खाया के साथ छठ महापर्व की शुरुआत होगी। आपको बता दें चार दिन के इस महापर्व में व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर सूर्यदेव-छठी मईया की पूजा करते हैं
30 अक्टूबर 2022 (रविवार): छठ पूजा (छठ महापर्व 28 से 30 अक्टूबर) …… विश्व बचत दिवस
31 अक्टूबर 2022 (सोमवार): सरदार पटेल जयंती…राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार पटेल की स्मृति में), राष्ट्रीय एकता दिवस (इंदिरा गांधी की स्मृति में).
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 पंचक, अक्टूबर 2022 🌹🕉️
पंचक आरम्भ
अक्टूबर 6, 2022, बृहस्पतिवार को 08:28 बजे
पंचक अंत
अक्टूबर 10, 20*22, सोमवार को 16:02 बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, अक्टूबर 2022 🌹🕉️
गण्ड मूल आरम्भ
अक्टूबर 19, 2022, बुधवार को 08:02 बजे
गण्ड मूल अन्त
अक्टूबर 21, 2022, शुक्रवार को 12:28 बजे
गण्ड मूल आरम्भ
अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार को 10:42 बजे
गण्ड मूल अन्त
अक्टूबर 30, 2022, रविवार को 07:26 बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , अक्टूबर 2022 🌹🕉️
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 16, 2022, रविवार को 07:03 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 16, 2022, रविवार को 20:15 बजे
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 20, 2022, बृहस्पतिवार को 03:12 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 20, 2022, बृहस्पतिवार को 16:04 बजे
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 23, 2022, रविवार को 18:03 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 24, 2022, सोमवार को 05:49 बजे
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार को 21:24 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 29, 2022, शनिवार को 08:13 बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, अक्टूबर 2022 🌹🕉️
अक्टूबर 23, 2022, रविवार
14:34 से 06:26, अक्टूबर 24
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
अक्टूबर 18, 2022, मंगलवार
05:13 से 06:22
अक्टूबर 23, 2022, रविवार
06:25 से 06:26, अक्टूबर 24
अक्टूबर 27, 2022, बृहस्पतिवार
12:11 से 06:28, अक्टूबर 28
अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार
06:28 से 10:42
अक्टूबर 30, 2022, रविवार
06:30 से 07:26
अक्टूबर 31, 2022, सोमवार
05:48 से 06:31
नवम्बर 1, 2022, मंगलवार
04:15 से 06:31
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
अक्टूबर 17, 2022, सोमवार
02:15 से 06:21
अक्टूबर 22, 2022, शनिवार
13:50 से 18:02
अक्टूबर 31, 2022, सोमवार
05:48 से 06:31
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹
अक्टूबर 15, 2022, शनिवार
23:22 से 06:21, अक्टूबर 16
अक्टूबर 16, 2022, रविवार
06:21 से 02:15, अक्टूबर 17
अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार
10:42 से 06:29, अक्टूबर 29
अक्टूबर 29, 2022, शनिवार
06:29 से 09:06
अक्टूबर 30, 2022, रविवार
07:26 से 05:48, अक्टूबर 31
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💥 आज दिनांक 15 अक्टूबर, 2022 का पवित्र राशिफल…. 💥
मेष 🔥
कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं. आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. अटके घरेलू कामों को अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पूरा करने की व्यवस्था करें. प्यार का जज़्बा ठण्डा पड़ सकता है. जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. वैवाहिक जीवन कभी-कभी बहुत अधिक अपेक्षाओं का भार डालता है. अगर आप इन अपेक्षाओं को पूरा न करें, तो आपको परिणामों को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए.
लव पार्टनर के साथ मुलाक़ात का अवसर मिलेगा. साथी के सामने अपनी बात रखने का अनुकूल अवसर मिलेगा. रूठे पार्टनर को मनाने के लिए भरपूर कोशिश करने वाले हैं.
वृष 🔥
आज का दिन कार्यक्षेत्र में तरक्की दिलाने वाला रहेगा. माता-पिता के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे. कोर्ट-कचहरी के किसी मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा. इससे मन में प्रसन्नता भी बनी रहेगी. आज धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी. कोई सोचा हुआ काम पूरा हो जायेगा. किसी करीबी को आज आपसे कुछ अपेक्षाएं होगी. बिजनेस पार्टनर के साथ मिल कर किए गए कामों से आपको फायदा होगा. इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर के लिये आज का दिन बेहतर रहेगा. जरुरतमंद को खाना खिलाएं, आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी.
भावात्मक महसूस करेंगे. लव पार्टनर से आपने जो उम्मीदें लगा रखी हैं वह पूरी होने की सम्भावना है. पार्टनर जोश में है. आपको प्रभावित करने के लिये वह पूरी कोशिश करेगा. पति पत्नी के रिश्तों में अनबन हो सकती है.
मिथुन 🔥
आज आपको अच्छे समाचार मिल सकते हैं. धन लाभ की संभावनाएं हैं. आपके पास बहुत काम बकाया है जैसी भी स्थिति हो आप यह सब काम प्रभावी तरीके से पूरा कर लेंगे. आप आय का एक अतिरिक्त स्रोत प्राप्त कर सकते हैं. संपत्ति या वाहन की बिक्री और खरीद लाभप्रद होगी. दूर से बुरी सूचना प्राप्त हो सकती है. किसी व्यक्ति से विवाद संभव है. स्वाभिमान को चोट पहुंच सकती है. पारिवारिक जीवन सौहार्दपूर्ण रहेगा. पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा.
लव पार्टनर के साथ घूमने के लिए शहर से बाहर जा सकते हैं. साथी के साथ अच्छा संबंध कायम रहेगा. प्रेमिका के साथ आत्मीयता बनी रहने वाली है. वैवाहिक जीवन में पार्टनर का प्यार भरा साथ मिलने वाला है.
कर्क 🔥
स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है. आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी. आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें. पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें. ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है. आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. आप दोनों के बीच का सामंजस्य आपके दुखों के निवारण में मददगार होगा.
अनावश्यक तनाव के कारण अपनी रोमांटिक लाईफ न खराब करें. मूड ऑफ रहेगा. फिजूल की बातों में मन उलझा रहेगा. लवर के साथ कोई विवाद न बढ़े इसलिए संयम रखें.
सिंह 🔥
आज परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा. इस राशि के बुक सैलर के लिए आज का दिन लाभ दिलाने वाला हो सकता है. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों की समाज में और अच्छी छवी बन सकती है. इसका लाभ आपको आने वाले समय में जरूर मिलेगा. पैसों से जुड़े कुछ काम आज रूक सकते हैं. आज आप दूसरों की समस्याओं से विचलित हो सकते हैं. जो युवा जॉब की तलाश में है, आज उनकी अच्छी जगह नौकरी लग सकती है. आपके बिजनेस में तरक्की हो सकती है. माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपकी सभी समस्याएं दूर होगी.
लव पार्टनर का साथ मिलने वाला है. आज मनचाहा जीवनसाथी की तलाश पूरी कर सकते हैं. विवाहित जातक पत्नी की बातों से नाराज हो सकते हैं. प्रेमिका के साथ किसी किसी रोमांटिक स्थान पर घूमने का अवसर मिलेगा.
कन्या 🔥
अटकने के बाद काम बनेंगे. गृहस्थी में समस्या हो सकती है. नौकरीपेशा जातकों के लिए भी रैंक और पारिश्रमिक के संबंध में सुधार संभव है. आपको अनावश्यक खर्चो पर नियन्त्रण रखने की आवश्यकता है. आप अपनी योग्यता व काबिलियत पर भरोसा रखेंगे. आप चतुराई से काम को पूरा करना और करवाने की क्षमता रखते हैं. अपने गुस्से पर काबू रखें. अच्छे व्यापार के योग हैं. मानसिक एवं शारीरिक रूप से भरपूर प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे
समय के अनुसार अपने आपको बदलने की जरूरत है. अगर आप अपने विचारों पर अडिग रहेंगे तो आपके रिलेशन में खटास आ सकती है. परिवार की स्थिति को अनुकूल करने के लिये क्रोध कम करें.
तुला 🔥
आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे. आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी. कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी. आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा. काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी.
प्रेमिका के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. कार्यस्थल पर किसी महिला साथी से प्यार का इजहार करने वाले हैं. शादीशुदा लाइफ में टेंशन रहने वाली है. जीवनसाथी के लिए कुछ अच्छा गिफ्ट खरीदने की योजना बना सकते हैं.
वृश्चिक 🔥
आज ऑफिस में बड़े अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आमदनी में इज़ाफ़ा होने के आसार नज़र आ रहे हैं. पूरे दिन खुद को तरोताज़ा महसूस करेंगे. इस राशि के राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज विदेश दौरे के चांस बन रहे हैं. घर परिवार का वातावरण शांतिदायक रहेगा. आध्यात्मिकता की ओर आपका रुझान रहेगा. जीवनसाथी के साथ कहीं हील स्टेशन पर घूमने की प्लांनिग कर सकते हैं. पैसों के मामले में उन्नति के नये रास्ते खुलेंगे. जरुरतमंद को वस्त्र दान करें, रिश्ते मजबूत होंगे.
आज आपका मूड मस्ताना है. दिल रोमॉस से लबालब है रोमांस के कुछ पल पार्टनर के साथ बिताएंगे. सिंगल लोगों के जीवन में भी कोई आ भी सकता है.
धनु 🔥
आज व्यापार के क्षेत्र में आप अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे. आपका जीवनसाथी और बच्चे ख़ुशी का स्रोत होंगे. हालांकि, मां का स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित हो सकता है. परिवार में आपको सभी का भरपूर सहयोग मिलेगा. आप साहस से भरे रहेंगे. आप खुद को बहुत मजबूत महसूस करेंगे. आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति आपको सफल बनाएगी. उच्च शिक्षा के लिए विदेश प्रवास की सम्भावना बन रही हैं. कारोबार के लिए यात्रा पर जा सकते हैं. यात्रा लाभप्रद रहेगी.
लव लाइफ के लिए आज का दिन खास रहने वाला है. संभव है आपसी प्यार को निखारने के लिए किसी रोमांटिक यात्रा पर जाएं. प्रेमिका घूमने जाने का जिद्द कर सकती है. दाम्पत्य जीवन में निखार आने वाला है.
मकर 🔥
आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है. आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे. आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें. उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं. मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी. आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे. आज ऐसा होना मुमकिन है. आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे. रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा.
संतान से खुश खबरी मिल सकती है. शादी-शुदा लोग अपने भविष्य की प्लानिंग करेंगे. परिवार के साथ किसी शुभ कार्य में शामिल हो सकते हैं. लव पार्टनर के साथ सोशल मीडिया से जुड़े रहेंगे.
कुंभ 🔥
आज कार्यक्षेत्र में आपको पुरानी पहचान का फायदा मिलेगा. रूके हुए सारे काम आसानी से पूरे हो जायेंगे. अगर आप अपने बड़े भाई-बहनों के सहयोग से किसी भी काम को शुरू करेंगे, तो उसमें आपको तरक्की जरूर मिलेगी. आज आपका मन आध्यात्म के प्रति अधिक रहेगा. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जायेंगे. ऑफिस में किसी काम को लेकर आपकी तारीफ़ होगी. इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन बेहतर है. आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा. किसी काम में कोशिश करने से ही किस्मत का सहयोग मिलेगा. सूर्य देव को जल आर्पित करें, सफलता आपके कदम चूमेगी.
यदि किसी के साथ रिलेशन में हैं तो भरपूर मस्ती करने वाले हैं. प्रेमिका के साथ पुरानी यादों को ताजा करने का अवसर मिलेगा. शादीशुदा लाइफ में एक दूसरे को भरपूर प्यार करने वाले हैं.
मीन 🔥
आज आप जीवन के प्रति आपके नजरिये में सकारात्मक बदलाव लाएंगे. परिवार के सदस्यों के साथ छोटी यात्राओं या भ्रमण की योजना बन सकती है. आपका पारिवारिक-जीवन आनंदमय और खुशहाल रहेगा. किसी गुप्त भय से भय हो सकता है. सफलता के नए द्वार खुलने के संकेत हैं. नई जिम्मेदारियों से आपको खुशी होगी. वाणी पर संयम रखेंगे तो बहुत सी समस्याओं से बच जाएंगे. कार्यक्षेत्र की परिस्थितियों में सुधार होगा.
पार्टनर के कारण घर में समृद्धि आएगी. दिन रोमांचक रहेगा. प्रेमी को खुश करने के लिये शापिंग पर जा सकते हैं. गिफ्ट या फूल का तोहफा पार्टनर को भावनात्मक बना देगा.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹