उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुरलखनऊ
Trending

मिर्जापुर में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

अनुमानित कीमत₹ 01 करोड़ के अवैध गांजा, तस्करी तथा रेकी में प्रयुक्त ट्रक व कार के साथ 04 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना ड्रमण्डगंज, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः26.06.2023 को थाना ड्रमण्डगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ लादकर मीरजापुर से प्रयागराज ले जाया जा रहा है । उक्त सूचना के आधार परथाना ड्रमण्डगंज, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर कार व ट्रक में सवार कुल 04 व्यक्तियों को वाहन सहितपकड़ा गया ।पकड़े गये अभियुक्त 1.आशीष कुमार पाण्डेय, 2.कोमल प्रसाद, 3.जगन्नाथ मारवी उर्फ जगन्नाथ ठाकुर व 4. संदीप कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि ट्रक में केबिन के पीछे बने एक विशेष प्रकार के बॉक्स में अवैध गांजा लदा हुआ है । पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो बॉक्स में रखा हुआ कुल 02 कुंतल 85 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-43/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 207 एमवी एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक वाहन संख्याःJH16A3965 और रेकी में प्रयुक्त कार वाहन संख्याःUP70FK6130को सीज किया गया।
पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह उड़ीसा प्रान्त से ट्रक में केबिन के पीछे बनाये गये एक विशेष प्रकार के बॉक्स में गांजा छिपाकर लाते है जिसे उड़ीसा से प्रयागराज लाते समय कार चालक संदीप कुमार सिंह द्वारा अपनी कार से रास्ते में ट्रक के आगे-आगे चलकर रेकी की जाती है ताकि पकड़े न जायें । गिरफ्तार अभियुक्त आशीष कुमार पाण्डेय द्वारा गांजा को प्रयागराज ले जाकर अपने घर में रखकर आसपास के जनपदों में सप्लाई की जाती हैं ।

निर्मल दुबे (ब्यूरो प्रमुख) मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

Related Articles

Back to top button