आज बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यालय पर पटना महानगर और पटना ग्रामीण क्षेत्र के यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रवक्ता और बिहार के सह प्रभारी रत्नेश मिश्र ने बताया कि यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम राहुल गांधी जी द्वारा शुरू किया गया युवा कांग्रेस का एक ड्रीम प्रोजेक्ट हैं जिसके तहत सामान्य पृष्टभूमि के प्रतिभाशाली युवाओं को राजनैतिक मंच उपलब्ध कराया जाता है, उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सदन और सड़क पर विपक्ष और लोकतंत्र समर्थकों की आवाज को लगातार दबा रही है जिसे बचाने और मज़बूत करने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधो पर आ गई है।जोन प्रभारी विशाल कुमार यादव ने बताया कि जिस दौर में भाजपा भाजपा देश में लोकतंत्र को दबाने का काम कर रही है उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को बोलने का मंच प्रदान कर रही है, सामान्य पृष्टभूमि के युवाओं को राजनैतिक रूप से मज़बूत करके सहभागी लोकतंत्र को मजबूत कर रही है। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अमित सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष और को -कोर्डिनेटर शरीकजमान फारूक ( खुर्रम ) पटना महानगर अध्यक्ष राहुल पासवान, पटना ग्रामीण अध्यक्ष आशीष राज , शहजाद आलम आदि मौजूद थे।