उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज सुबह के प्रमुख मुख्य समाचार… 12.05.2023

आज सुबह के मुख्य समाचार…12.05.2023
➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️
➡लखऩऊ- लोकभवन में कैबिनेट की बैठक आज,सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी बैठक,20 से अधिक प्रस्तावों पर होगी चर्चा,नगर निकाय चुनाव के बाद पहली बैठक,चार निजी विश्वविद्यालयों के आशय पत्र जारी करने का प्रस्ताव,श्रंगवेरपुर धाम के विकास का प्रस्ताव शामिल,निवेशकों को नीतियों के तहत दिए जाने वाले लाभ का प्रस्ताव,पुराने भवनों के ध्वस्तीकरण की मंजूरी का प्रस्ताव शामिल.

➡लखनऊ- मोहनलालगंज के गौरा में भीषण सड़क हादसा,तेज रफ्तार बुलेरो ने आधा दर्जन लोगों को मारी टक्कर,लखनऊ से रायबरेली की तरफ जा रही थी बुलेरो,टक्कर मारकर मौके से फरार हुई बुलेरो कार,ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया सीएचसी,स्थानीय़ पुलिस मौके पर पहुंची.

➡लखनऊ-नगर निगम के पूर्व संविदा कर्मी कर मुकदमा,पूर्व संविदा कर्मी कर रहा था वसूली,कार्यदायी संस्था के जरिए संविदा पर था कर्मचारी,नगर निगम के आला अधिकारियों ने कराई जांच ,आरोप सही मिलने पर कर्मचारी पर केस दर्ज हुआ,गोमती नगर थाने में मुकदमा हुआ है दर्ज .

➡प्रयागराज-शाइस्ता की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी,आधा दर्जन मुकदमे हैं दर्ज,अतीक की पत्नी पर है 50 हजार का इनाम घोषित,धूमनगंज पुलिस ने अधिकारियों से परामर्श मांगाशाइस्ता पर जल्द बढ़ सकती है इनाम राशि.

➡प्रयागराज-नदी के किनारे मिला किशोरी का शव,शव मिलने से फैली इलाके में सनसनी,बोरे में भरकर फेंका गया शव,हत्या कर फेंके जाने की आशंका,शव की नहीं हो सकी शिनाख्त,थरवई के डेरा गदाई गांव का मामला.

➡कानपुर- बिल्हौर नगर पालिका चुनाव में बंपर वोटिंग,छिट पुट घटनाओं ने प्रशासन को किया परेशान,मतदान के अंतिम घंटे में हालात बिगड़े,इस्लामिया स्कूल बूथ पर मतपेटी में तेजाब डालने का आरोप,प्रत्याशी के मुताबिक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया,सवाल ये की मतपेटी की जांच की गई या नहीं,पीठासीन अधिकारी की डायरी से पता चलेगा सच,भीड़ में लगे बीजेपी विधायक के खिलाफ़ नारे,जिला प्रशासन ने आज दोबारा वोटिंग का दिया आश्वासन.

➡प्रतापगढ़-डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण,पट्टी में मतगणना स्थल का किया निरीक्षण,मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा,बैरिकेडिंग से लेकर सुरक्षा संबंधी की ली जानकारी,मतगणना स्थल पर बाहरी व्यक्ति न कर पाए प्रवेश,टेबलों की जांच व एजेंटों की बैठने की व्यवस्था को देखा,पीजी कॉलेज में 4 नगर पंचायत की होगी काउंटिंग.

➡आगरा- शादी के बाद से विवाहिता का उत्पीड़न,5 माह से अपने मायके में रह रही विवाहिता,6 माह पहले हुई थी विवाहिता की शादी,पीडिता ने परिजनों संग महिला थाने में की शिकायत,बाह के जरार गॉव में रह रही है विवाहिता.

➡आगरा-फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव,मायके पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,14 साल पहले हुई थी विवाहिता की शादी,बाह के चौरंगा हार गांव का मामला .

➡मैनपुरी- दो पर्यवेक्षकों की निगरानी में चुनाव की मतगणना,राज्य चुनाव आयोग ने दो नियुक्त किए पर्यवेक्षक,अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभात कुमार को जिम्मेदारी,अपर निदेशक नागरिक उड्डयन विभाग को भी जिम्मेदारी,सुशील प्रताप हैं प्रभारी अपर निदेशक नागरिक उड्डयन विभाग,चुनाव आयोग ने शिकायतों को गंभीरता से लिया.

➡सहारनपुर- ,युवती से छेड़छाड़ में हेड कांस्टेबल गिरफ्तार,रेलवे स्टेशन पर हुई थी छेड़छाड़ की घटना,आधी रात हेड कांस्टेबल ने दिया वारदात को अंजाम,सो रही मां-बेटी को चेकिंग के नाम पर परेशान किया,आला अफसरों तक मामला पहुंचने पर हुई कार्रवाई,हेड कांस्टेबल को निलंबित और गिरफ्तार कर भेजा जेल,मुरादाबाद की निवासी है दोनों मां- बेटी.

➡चन्दौली- आढ़तियों के गोदाम पर हुई छापेमारी,,प्रतिष्ठान पर मिला गेंहू का भारी स्टाक,छापेमारी में सैंकड़ो कुंतल गेहूं बरामद,आढ़ती नहीं दिखा सके गेंहू खरीद संबंधी कागजात,एसडीएम मनोज पाठक ने कही जांच की बात,मंडी सचिव ने छापेमारी के दौरान ही दिया क्लीनचिट,कहा जांच के दौरान नहीं मिलेगी अनियमितता,डीएम के निर्देश पर फगुइया गांव में हुई छापेमारी.

➡रायबरेली- ,बैलगाड़ी से दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा और बराती,लगभग दो दर्जन से अधिक बैलगाड़ी से पहुंची बारात,बैलगाड़ी से बारात पहुंचने पर चर्चाओं का माहौल गर्म,बैलगाड़ी से बरात जाने की वजह बढ़ती महंगाई बताई,दूल्हा मिलएरिया थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर का निवासी,बैलगाड़ी से दुल्हनिया लेने भुएमऊ गांव पहुंचा दूल्हा.

➡रायबरेली- स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे 8 सिपाही निलंबित,लापरवाही बरतने पर एसपी ने लिया एक्शन,भदोखर व मिलएरिया थाने में तैनात थे सभी सिपाही,राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में बनाया गया है स्ट्रांग रूम,स्ट्रांग रूम में ड्यूटी होने के बाद गायब थे सिपाही,13 मई को होनी है सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना.

➡गाजीपुर-,माफिया मुख्तार अंसारी की संपत्ति कुर्क,सवा करोड़ की बेनामी संपत्ति पर शिकंजा,आयकर विभाग ने मुनादी कराकर किया कुर्क.

➡बदायूं- भाजपा प्रत्याशी की पत्नी का वोट न दे पाने का मामला,मामले ने पकड़ा जोरदार तूल,समर्थकों के विरोध के बाद प्रशासन ने दिखाई सख्ती,उसहैत में एसएसबी के जवानों ने किया पैदल मार्च,समर्थक कर रहे दोबारा मतदान कराने की मांग.

➡अम्बेडकरनगर-,स्ट्रांग रूम में रखी मतपेटियों पर कड़ी पहरेदारी,स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात,देर रात स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी,स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात जवानों को दिया निर्देश,एसपी अजीत कुमार सिन्हा का जवानों को निर्देश,सुरक्षा में लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई,कल 3 नगरपालिका और 4 नगर पंचायतों की होगी मतगणना,अकबरपुर लोहिया भवन में बना है स्ट्रांग रूम.

➡देहरादून-,पर्यटन विभाग की नई पहल,प्रत्येक जिले में 30 टूरिस्ट गाइड बनाने की योजना,प्रदेश भर में 390 टूरिस्ट गाइड की टीम होगी तैयार,टिहरी, हरिद्वार और पौड़ी में गाइडो को प्रशिक्षण,देहरादून, उत्तरकाशी में भी गाइड को मिला है प्रशिक्षण,कुमाऊं मंडल में टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण जल्द होगा शुरू.

➡देहरादून- पुलिस की तत्परता से पाया गया आग पर काबू,कई हेक्टेयर जंगल को खाक होने से बचाया गया,बांस के जंगल में आग लगने की मिली थी सूचना,कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू,कौलागढ़ के पास बांसगडी के जंगल का मामला,

➡हरिद्वार-,विजिलेंस ने रिश्वतखोर चकबंदी लेखपाल को पकड़ा,टीम ने लेखपाल वीरेंद्र कुमार को रंगे हाथों दबोचा,ग्रामीण से एक लाख रुपए की कर रहा था मांग,बहादराबाद में चकबंदी कार्यालय में तैनात है लेखपाल,शिकायत पर विजिलेंस ने बिछाया जाल,विजिलेंस की कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंप.

➡नैनीताल- ट्रांसफार्मर ले जा रहा ट्रक खाई में गिरा,सड़क हादसे में 5 लोग हुए घायल,घायलों में चार महिलाएं और ट्रक चालक शामिल,स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला,घाय़लों को उपचार के लिए हल्दवानी अस्पताल भेजा गया,जिले के ज्योलिकोट दोगांव क्षेत्र की घटना.

➡रामनगर-,अज्ञात कारणों से युवक ने की आत्महत्या,बाईपास पुल पर छलांग लगाकर किया सुसाइड,परिजनों ने काटा सरकारी अस्पताल परिसर में हंगामा,हंगामा काटने के साथ की जमकर तोड़फोड़,कोसी बैराज के नए बाईपास पुल का मामला.

➡दिल्ली- सांसद बृजभूषण शरण सिंह का मामला,पीड़ित आज कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराएंगे,आज बाकी पीड़ित कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराएंगे,राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी हुई दाखिल- दिल्ली पुलिस,दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट,यौन उत्पीड़न के मामले में 12 मई तक रिपोर्ट मांगी,पहलवानों की याचिका पर पुलिस को मिला था नोटिस.

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुजरात दौरा आज,अखिल भारतीय शिक्षा संघ के अधिवेशन में शामिल होंगे,गांधीनगर में कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास,करीब 3 बजे प्रधानमंत्री गिफ्ट सिटी का दौरा करेंगे.

Related Articles

Back to top button