गोंडा : रास्ते के विवाद में दोनो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नीरपुर ख्याला में सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें छह महिला समेत नौ लोग चोटिल हुए हैं। नीरपुर ख्याला निवासिनी महिला शालिनी पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सोमवार की सुबह उसके सहन दरवाजे पर पहुँचकर गांव के ही वीरेन्द्र तिवारी, सुरेश तिवारी, सुरेन्द्र तिवारी व संदीप तिवारी ने अनायास भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ व लाठी डंडे से मारने पीटने लगे और जानमाल की धमकी देते हुए चले गए । उसके पति राम कुमार पाण्डेय, जेठानी किरन, पूनम पाण्डेय, अंशिका बचाने दौड़ी, तो उनको भी मारापीटा। वहीं इसी मामले में दूसरे पक्ष के वीरेन्द्र तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रास्ते के विवाद को लेकर सोमवार को उसके घर पहुँचकर लल्ला पाण्डेय, पूनम देवी, सन्तोष की पत्नी व लल्ला पाण्डेय की पत्नी ने उससे गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से पिटाई कर दी। उसका लड़का कुलदीप व भाई की पत्नी, पूनम, बहु सुनीता बचाने दौड़ी, तो उनको भी मारने पीटने लगे। और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों के तहरीर पर आठ आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।