उत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगोंडा
गोंडा : सहायक विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत आटा में निर्मित हो रहे आर आर सी सेंटर नाली निर्माण व सोकपिट का किया निरीक्षण

गोण्डा परसपुर ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत सत्येंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत आटा में ओ डी एफ प्लस ग्राम में निर्मित हो रहे आर आर सी सेंटर नाली निर्माण व सोकपिट कार्य का निरीक्षण किया । उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पूरे हटठी में कायाकल्प अभियान के तहत विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्यो के प्रगति का भी निरीक्षण किया व ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को गुणवत्तापूर्ण रूप से कार्य को जल्द पूर्ण कराने का दिशानिर्देश दिया ।इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत सत्येंद्र सिंह के साथ ग्राम पंचायत सचिव जितेंद्र गुप्ता,ग्राम प्रधान आटा रणधीर सिंह व रोजगार सेवक अरबिन्द तिवारी आदि उपस्थित रहे ।