GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : विश्व पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय परिसर में पौध रोपित कर आमजन को दिया पर्यावरण के प्रति संदेश

परसपुर गोंडा : परसपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज की प्राचार्या 0डॉ वीना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि धरती को हरा भरा रखने के लिए बुधवार को विश्व – पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय परिसर में स्टाफ व छात्र छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षित रखने में मदद करता है। पेड़ पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और वायु की गुणवत्ता में सुधार करते हैं वृक्ष मनुष्यों और अन्य जीवित प्राणियों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील करते हुये कहा कि अंधाधुंध वनों की कटाई व नए छायादार वृक्षो के कम रोपण होना ही परिणाम है । जिस प्रकार प्रकृति में परिवर्तन हो रहा है अगर सब सचेत नहीं हुए तो इसका परिणाम हम सब भुगतेंगे जिस प्रकार भीषण गर्मी में लोगों को सामना करना पड़ रहा है यह प्रकृति का संकेत है । इस अवसर पर डॉ. सीमा तिवारी, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. अनुपमा सिंह, डॉ श्रेयांशी सिंह , संध्या सिंह, रंजू, अनुपम सिंह, डॉ दयाशंकर मिश्रा , राजीव शुक्ला , मुरलीधर मिश्रा समेत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही है।

Related Articles

Back to top button