
गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शुक्ल पुरवा चरहुंवा गांव निवासी एक युवक आफर पाने के लालच में साइबर ठगी का शिकार हो गया 15 लाख रुपए ऋण पाने के लिए पीड़ित ने कई किस्तों में तकरीबन साढ़े पांच लाख रुपए डिजिटल भुगतान कर दिया उसे ऋण धनराशि नही मिल पाया । साइबर ठगी के शिकार पीड़ित सुबोध शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।थाने में दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि 26 – 27 मई को उसके मोबाइल पर दो अलग अलग मोबाइल नंबर से आए फोन पर कालर ने अपना नाम धनी फाइनेंस बताकर 15 लाख रुपए ऋण धनराशि देने का दावा किया । जिसके झांसे मे आकर पीड़ित ने आरटीजीएस और यूपीआई के माध्यम से फाइल प्रोग्रेस कराने के नाम पर कई किस्तों में साढ़े पांच लाख रुपए भुगतान कर दिया। ऋण धनराशि न मिलने पर पीड़ित ने इसकी तहरीर स्थानीय थाने पर दी। सुनवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत इंस्पेक्टर रणविजय सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश एवं पीड़ित के तहरीर पर धोखाखड़ी के मामले में विधिक कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
