गोंडा : स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल परसपुर में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
परसपुर, गोण्डा: परसपुर नगर के बेलसर मार्ग स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में 17 नवंबर, रविवार को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम विवेकानंद पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के तत्वावधान में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का नेतृत्व स्वामी मुक्तिनाथानंद करेंगे, जिसमें हृदय और नेत्र रोगों का परामर्श एवं परीक्षण निशुल्क किया जाएगा।
इस विशेष चिकित्सा शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर क्षितिज प्रसाद (एम.डी., डी.एम. कार्डियोलॉजी) और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ज्योत्सना सिंह (एम.एस., ऑपथैल्मोलॉजी) अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे, जो मरीजों को निशुल्क परामर्श देंगे। शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है।
शिविर के दौरान हृदय रोगियों के लिए निशुल्क ईसीजी, रैंडम ब्लड शुगर की जांच, दवाइयों का वितरण, और लिपिड प्रोफाइल, टीएमटी, टू डी इको (आवश्यकतानुसार) जैसी विशेष जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और सीएबीजी जैसी कार्डियक सर्जिकल प्रक्रियाएं भी आवश्यकता के अनुसार विवेकानंद पॉलीक्लीनिक, लखनऊ में निशुल्क या रियायती दरों पर की जाएंगी।
नेत्र रोगियों के लिए निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सहित अन्य नेत्र संबंधी बीमारियों का परीक्षण भी किया जाएगा। इसके साथ ही आयुष्मान भारत एवं टीपीए योजनाओं के अंतर्गत योग्य मरीजों के लिए कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
संपर्क हेतु जानकारी:
शैलेन्द्र सिंह: 7565872266
सरजू प्रसाद कौशल: 9451039157
आशीष सिंह: 9415252884
कुंवर विजय बहादुर सिंह (बच्चा साहब): 9838500320
विजय चौरसिया: 9918600010
राधेश्याम सोनी: 9208597148
निवेदक: श्री रामकृष्ण सेवा समिति, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, बेलसर रोड, परसपुर बाजार, गोण्डा