परसपुर गोण्डा : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहंगपुर निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री बुधवार की शाम तकरीबन पाँच बजे अपने घर से बाहर खेत मे शौच के लिये गयी थी। तभी विपक्षी ने बुरी नियत से हाथ पकड़कर खींचने लगा।पुत्री के हल्ला मचाने पर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुये फरार हो गए।
इस बाबत इंस्पेक्टर रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर उसी गांव के निवासी नरायन गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित अन्य विधिक धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।