मनोरंजन
Trending

The Kashmir Files First Week Box Office Collection: पहले हफ्ते में ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने रचा इतिहास, वीकेंड पर बना सकती है नया रिकॉर्ड

कश्‍मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) पर हुए बर्बर अत्‍याचार को दिखाती फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) ने बॉक्‍स ऑफिस पर इतिहास रचा है। फिल्‍म ने पहले हफ्ते में रिकॉर्ड 95.50 करोड़ रुपये की कमाई (The Kashmir Files First Week Box Office Collection) की है। यही नहीं, फिल्‍म ने गुरुवार को रिलीज के 7वें दिन भी 18 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। फिल्‍म की कमाई का ग्राफ अद्व‍ितीय है।

मल्‍टीप्‍लेक्‍सेज के शुरू होने के बाद यह पहला मौका है, जब किसी फिल्‍म की कमाई ओपनिंग डे के बाद दिन-ब-दिन घटने की बजाय बढ़ी हो। हालांकि, बुधवार के मुकाबले गुरुवार को फिल्‍म के कारोबार में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन ऐसा होली पर लोगों की व्‍यस्‍तता के कारण भी हो सकता है। फिल्‍म ने बुधवार को बॉक्‍स ऑफिस पर 18.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

दिल्‍ली और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्‍यादा कमाई

विवेक अग्‍न‍िहोत्री के डायरेक्‍शन में बनी ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने पहले हफ्ते में सबसे तगड़ा बिजनस (The Kashmir Files Box Office Collection) उत्तर भारत में किया है। खासकर दिल्‍ली और उत्तर प्रदेश में बिना किसी बड़े स्‍टार वाली इस फिल्‍म ने कमाल कारोबार किया है। फिल्‍म ने हर किसी को सरप्राइज किया है।

ओपनिंग डे पर यह फिल्‍म 700 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी। जबकि टिकट ख‍िड़की पर हुजूम देख रविवार से इसके स्‍क्रीन्‍स की संख्‍या बढ़ाकर 2000 से अध‍िक कर दी गई। इसका सीधा असर कमाई पर हुआ। फिल्‍म ने रविवार को 15 करोड़ रुपये का बिजनस किया। जबकि सोमवार को फर्स्‍ट मंडे पर कामकाजी दिन होने के बावजूद फिल्‍म ने दोबारा 15 करोड़ रुपये जोड़े, जो अपने आप में ऐतिहासिक है।

सात दिनों में ऐसे बढ़ी है ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की कमाई:
शुक्रवार- 3.25 करोड़ रुपये
शनिवार- 8.25 करोड़ रुपये
रविवार- 15 करोड़ रुपये
सोमवार- 15 करोड़ रुपये
मंगलवार- 17.75 करोड़ रुपये
बुधवार- 18.25 करोड़ रुपये
गुरुवार- 18 करोड़ रुपये

Related Articles

Back to top button