अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

नहीं थम रही प्राइवेट स्कूलों की मनमानी अभिभावकों पर आफत ४०वाली कापी ८०रु और १००वाली ५००मे और जो स्कूल की यूनीफाम को बढ़े दामों पर बेच रहे……

सिर्फ स्कूलों के चहेते दुकानदारों के पास से ही मिल रही किताबें और ड्रेस
निजी पब्लिक स्कूलों की लूट ने अभिभावकों को
आफत में डाल दिया है।
40 वाली कॉपी 80 रुपये और 100
वाली किताब 500 मे 200 की शर्ट 400 रुपये में बिक रहे हैं।
कॉपी और किताबों का सेट तीन हजार से छह
हजार रुपये तक बेचा जा रहा है।
ढाई सौ रुपये वाली पैंट 500 और
150 रुपये वाली शर्ट चार सौ रुपये
में बेची जा रही है। यह तो सामान्य
स्कूलों का हाल है।
अप्रैल माह यानि अभिभावकों के
लिए दिक्कतों का महीना। नए सत्र
की शुरुआत के साथ ही अभिभावकों
कष्ट शुरू हो जाता है। स्कूल
की फीस और कॉपी-किताब अभिभावकों की जेब खाली कर
रही है। वहीँ स्कूलों के एकाधिकार के
चलते संबंधित स्कूल द्वारा अधिकृत
विक्रेता के पास ही सामान मिलने
से अभिभावकों को 5-20 प्रतिशत
तक मिलने वाली छूट भी नहीं मिल रही है । कुछ स्कूल ने तो स्कूल कॅम्पस के अंदर ही कॉपी किताब व ड्रेस की दुकान खोल रखी है और वही से मनमाने दाम से ड्रेस व किताबे बेची जा रही है अभिभावकों को मजबूरी में उन्हें अधिकतम खुदरा मूल्य पर ही खरीदारी
करनी पड़ रही है।जिम्मेदार अधिकारियों प्रशासन व स्कूल संचालकों की मिलीभागत से ये सारा खेल किया जा रहा है जिस पर रोक लगाना सरकार को चाहिए पर लगता है की अब उनके भी बस मे नहीं है.. सभी राम भरोसे हैँ

Related Articles

Back to top button