WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अलीगढआगराइटावाउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरनॉएडाप्रयागराजबलरामपुरबाराबंकीबुलंदशहरमेरठमैनपुरी
Trending

आज का पवित्र पंचांग राशिफल देखिए क्या है आज आप का भविष्यफल आज आपके सितारे क्या बोलते हैं आज आपका दिन कैसा रहेगा

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

दिनांक – 26 जनवरी 2022
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत -1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – शिशिर
मास – माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार – पौष)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – नवमी 27 जनवरी प्रातः 04:34 तक तत्पश्चात दशमी
नक्षत्र – स्वाती सुबह 10:07 तक तत्पश्चात विशाखा
योग – गण्ड 27 जनवरी प्रातः 04:09 तक तत्पश्चात वृद्धि
राहुकाल – दोपहर 12:51 से दोपहर 02:15 तक
सूर्योदय – 07:19
सूर्यास्त – 17:47
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण -गणतंत्र दिवस
💥 विशेष – नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 इन तिथियों व योगों का लाभ अवश्य लें 🌷
28 जनवरी – षट्तिला एकादशी (स्नान, उबटन, जलपान, भोजन, दान व होम में तिल के उपयोग से पाप-नाश)
31 जनवरी – सोमवती अमावस्या ( दोपहर 02:19 से 01 फरवरी सूर्योदय तक) (तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता नाश)
05 फरवरी – वसंत पंचमी ( इस दिन सारस्वत्य मन्त्र का जप विशेष लाभदायी, अधिक-से-अधिक जप करें |)
07 फरवरी – माघ शुक्ल सप्तमी ( प्रात: पुण्यस्नान व व्रत करके गुरु-पूजन करने से सम्पूर्ण माघ-स्नान के फल व वर्षभर के रविवार व्रत के पुण्य की प्राप्ति तथा सम्पूर्ण पापों का नाश व सुख-सौभाग्य की वृद्धि )
09 फरवरी – बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से सुबह 08:32 तक)
12 फरवरी – जया एकादशी (व्रत से ब्रह्महत्यातुल्य पाप व पिशाच्यत्व का नाश)
13 फरवरी – विष्णुपदी संक्रान्ति (पुण्यकाल :सूर्योदय से दोपहर 12:53 तक) (ध्यान, जप व पुण्यकर्म का लाख गुना फल)
14 फरवरी – मात्रृ-पितृ पूजन दिवस, माघ शुक्ल त्रयोदशी इस दिन से माघी पूर्णिमा (१६ फरवरी) तक प्रात: पुण्यस्नान तथा दान, व्रत आदि पुण्यकर्म करने से सम्पूर्ण माघ-स्नान का फल |)

🌷 वायु की तकलीफ में 🌷

वायु की तकलीफ है, जोडों का दर्द है तो १०-१५ तुलसी के पत्ते, १-२ काली मिर्च, १०-१५ ग्राम गाय का घी मिलाकर खाया करें l वायु सम्बन्धी बीमारियों में आराम होगा l

🌷 दीर्घायु के लिए 🌷
👉🏻 २ ग्राम सौंठ में पानी मिलाकर रात को लोहे की कड़ाही के अंदर लेप करें l प्रातः काल वह सौंठ दूंध में मिलाकर पीने से दीर्घायुश की प्राप्ति होती है l

      🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – मकर

  1. सूर्य , मकर
  2. चंद्र , तुला
  3. मंगल , धनु
  4. गुरु , कुंभ
  5. बुध , मकर
  6. शनि , मकर
  7. राहु , वृषभ
  8. केतु , वृश्चिक
  9. शुक्र , धनु

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

💥 🕉️ भारतीय ऋतुएं 🕉️ 💥

✡️ शिशिर ऋतु
21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 से…. 18 फरवरी 2022, शुक्रवार को रात्री 10.12 तक …..
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ जनवरी के व्रत और त्योहार 🕉️🌹

1- षटतिला एकादशी – माघ माह की एकादशी, जिस षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस माह में 28 जनवरी, दिन शुक्रवार को पड़ रही है।

2- मास शिवरात्रि, प्रदोष व्रत- माघ माह की मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत एक साथ पड़ रहे हैं। इस माह में इनका व्रत और पूजन 30 जनवरी, दिन रविवार को किया जाएगा।

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ जनवरी 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
जनवरी 24, 2022, सोमवार को 08:43 ए एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 24, 2022, सोमवार को 08:19 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 27, 2022, बृहस्पतिवार को 03:28 पी एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 28, 2022, शुक्रवार को 02:16 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 30, 2022, रविवार को 05:28 पी एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 31, 2022, सोमवार को 03:53 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

जनवरी 27, 2022, बृहस्पतिवार
08:51 ए एम से 07:10 ए एम, जनवरी 28

जनवरी 31, 2022, सोमवार
12:23 ए एम से 07:10 ए एम

जनवरी 31, 2022, सोमवार
09:57 पी एम से 07:09 ए एम, फरवरी 01

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

अमृत सिद्धि योग का समय

जनवरी 23, 2022, रविवार
11:09 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 24

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ रवि योग 🕉️🌹

जनवरी 24, 2022, सोमवार
07:13 ए एम से 10:33 ए एम

जनवरी 24, 2022, सोमवार
11:15 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 25

जनवरी 25, 2022, मंगलवार
07:13 ए एम से 10:55 ए एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

आज दिनांक 26 जनवरी 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
आज आपको अचानक अपने सामाजिक संबंधों से व्यावसायिक लाभ होगा. अपने इस रिश्ते का प्रयोग अपनी छवि बनाने में करें और साथ ही अपने इस व्यायसायिक संबंध को और अधिक मजबूत बनाने की कोशिश करें. क्या पता कब कौन सा रिश्ता काम आ जाए, इसलिए हमेशा अपने रिश्ते को बनाए रखें. विदेश में रह रहे अपने ग्राहकों से मधुर संबंध बनाने में हालांकि थोड़े पैसे भी खर्च होंगे, लेकिन यह फायदेमंद साबित होगा.
आज किसी से मिलने का संयोग बन रहा है और वह व्यक्ति आपको प्रभावित भी कर सकता है. दिल में लव रिलेशन को लेकर उलझनें रहेंगी. कुछ लोगों को लग सकता है कि पुराने लव पार्टनर से ऊब चुके हैं जिस वजह से नये रिश्तों की तलाश जारी रहेगी.

वृष 💥
आज नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. जमीन- मकान-वाहन आदि के दस्तावेजी कार्यों के दौरान खास सावधानी रखें. विवाहोत्सुकों के लिए विवाह के योग हैं. पिताजी को करियर में कोई शुभ समाचार प्राप्त होने के संकेत हैं. दिनचर्या व्यस्त रहेगी. मन अशांत रहेगा. व्यर्थ की भागदौड होगी. खर्च अधिक होगा. सामाजिक कार्यों में भी आप सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं. अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें. आज आप जरूरत से ज्यादा संवेदनशील भी हो सकते हैं. कोई ऐसी बात कह सकते हैं, जिससे समस्या और बढ़ जाएगी.
प्रेमी कोई सरप्राइज दे सकता है. कोई ऐसी खबर मिलेगी जिसका आपको लम्बे समय से इंतजार था. लव रिलेशन को सभालनें में आपके प्रयास सफल होंगे. लवर के साथ मूवी देखने जा सकते हैं. कोई आपको गुलाब का बुके भेज सकता है.

मिथुन 💥
आज आपका दिन सामान्य रहेगा. इस राशि के लोग उधार लेने और देने से बचें. मित्रों के साथ अधिक समय व्यतीत करें क्योंकि उनके पास आपके लिए कुछ अच्छी खबर हो सकती है. आज बेहतर सेहत के लिए मीठे पर नियंत्रण रखना होगा. आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगा. आज अपने बिजनेस पार्टनर के साथ डिनर पर जाएंगे. आज आपको गुस्सा ज्यादा आ सकता है, लेकिन शांत रहने की कोशिश करें. भगवान शिव को चावल चढ़ाएं, फायदा होगा.
आज आपका लवर आपके प्यार में मतवाला है इसलिए आपको उसके साथ समय व्यतीत करना चाहिए और उसे इम्प्रेस करें. आज का दिन अच्छा रहेगा.

कर्क 💥
अपनी रचनात्मकता व कार्य क्षमता का प्रयोग करने से कार्यक्षेत्र में आपको सम्मान मिलेगा. इनका प्रयोग आप वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए भी कर सकते हैं. भविष्य में इससे आपको कंपनी में महत्वपूर्ण स्थान भी मिल सकता है. फैशन डिजाइनर्स को भी अपने क्षेत्र में कुछ नया करने की कोशिश करनी चाहिए. आर्थिक प्रबंधन में अपने महारथ और सकारात्मक सोच की बदौलत आप आसानी से अपना आर्थिक लक्ष्य पा लेंगे. आप अपने काम में बहुत सफल होंगे. पर साथ-साथ आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि अगर कभी आपकी उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिलती है तो आप बिल्कुल हतोत्साहित ना हों.
अपने लव रिलेशन में उत्पन्न खामियों को दूर करें.प्रेमी से बात करें वरना मूड अपसेट रहेगा.ऐसा हो सकता है कि लवर से फोन पर बात न हो पाएं.कोशिश करेंगे तो लव रिलेशन पहले से अधिक बेहतर होंगे.

सिंह 💥
आज रोजमर्रा के कामों में रुकावटें आ सकती हैं. अच्छे स्वास्थ्य के लिए आज थोड़ी मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती है. आय की अपेक्षा व्यय अधिक रहेगा. अधिक भावुकता मन को अस्वस्थ बनाएगी. अपने बढ़े हुए आत्मविश्वास का आप स्वयं अनुभव करेंगे. पत्नी व पुत्र से सुख-शांति मिलेगी. आज जीवन के कई क्षेत्रों में सफलता की उम्मीद आपके दिल और दिमाग में हो सकती है. कानूनी अड़चन दूर होगी. धन का सुयोजित आयोजन कर पाएंगे. काम का दबाव बढ़ने के साथ ही गलतियां हो सकती है. जो समस्याएं आएंगी, वे आपको कुछ न कुछ नया सबक देती जाएंगी.
शादी के इच्छुक जातकों के लिये आज का दिन खुशियां लाएगा. शादी की तारीख मिल सकती है. होने वाले जीवनसाथी के साथ डेट पर जा सकते हैं. दिन का पूरा सदुपयोग करें और दिन इन्जाय करें.

कन्या 💥
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. काम-धंधे में आज आपका मन लगेगा. जरूरी काम आज समय से पहले पूरा कर लेंगे, पहले से योजना बनाकर चलें. किसी नयी जमीन से संबंधित लेन-देन की अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें . इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा है. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर डिनर पर जा सकते हैं. दोनों के बीच में सामांजस्य बना रहेगा. तिल के लड्डू बहते जल में प्रवाहित करें.
अपने फ्रेन्डस के बीच लोकप्रिय होंगे. आपके नम्र स्वभाव के कारण ससुराल के लोग प्रभावित होंगे. हर बात में जीवन साथी की आलोचना करने से बचें इसके कारण लव रिलेशन में टेंशन आ सकती है.

तुला 💥
नई नौकरी के बारे में अभी आप कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि क्या करें. ध्यान रखें कि अगर आप अपने गुस्से पर काबू नहीं रखेंगे तो आपको व्यावसायिक क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ध्यान से सोचें और अपने भविष्य के उद्देश्यों को अपने सामने रखें. कुछ नया आजमाने से भी परहेज ना करें. अच्छे – अच्छे ख्वाब दिखाने वाली योजनाओं के झांसे में आज नहीं आयें. अपनी समझ का इस्तेमाल कीजिए और अपना पैसा अभी बचा कर रखिये.
आज अपने लव रिलेशन को लेकर अपसेट रहेंगे. लव पार्टनर का व्यवहार आपको हैरान कर सकता है. समय रहते प्रेमी से प्यार का इजहार कर दें और हो सकता है कि आज पति पत्नी के आपसी सम्बन्धों में अविश्वास की भावना उत्पन्न हो जाए.

वृश्चिक 💥
आज अपनी वाणी पर संयम बरतने से वाद-विवाद की संभावना कम हो जाएगी. आज सारे आर्थिक कार्य भी सुखपूर्वक संपन्न होंगे. रोमांटिक जिन्दगी में बदलाव मुमकिन है. कामकाज में कोई भारी गलती हो सकती है. पुराने मित्रों से भेंट हो सकती है. पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है. आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें. कार्यक्षेत्र में आपकी एक नई छवि का विकास होगा. संतान के कार्य में खर्च के साथ प्रसन्नता भी रहेगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफल होंगे. व्यवसाय में स्वप्रयत्नों से अनुकूल स्थिति पाएंगे. जिम्मेदारियों को ठीक से निभा लेंगे.
आपके प्रेमी का झुकाव आज आपकी तरफ रहेगा. बात बात में बात बिगड़ सकती है जिसे लेकर बाद में आपको पछतावा हो सकता है. आकस्मिक कोई घटना घट सकती है.

धनु 💥
आज आपकी नये कार्यों में रुचि बढ़ेगी जिससे आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा. आज आप फिजूल खर्च को कम करने की कोशिश करें..भविष्य में इसका फायदा होगा. ऑफिस में आज एक्सट्रा वर्क करने से रुका हुआ काम जल्दी पूरा हो जाएगा. बच्चों के करियर के लिए आप किसी से उधार ले सकते हैं. आज स्वास्थ्य के प्रति आप थोड़ी सावधानी रखें. आज अपने बड़े-बुजुर्ग का आर्शीवाद लेकर नया बिजनेस शुरू करें तो फायदा होना तय है.
लव लाईफ के लिए आज का दिन बहुत ही महत्त्वपूर्ण है. प्रेमी से अपनी भावनाएं न छुपाएं हो सकता है कि आपका लवर किसी बात को लेकर शक करे इसलिए स्थिति को समझ कर ही बात करें.

मकर 💥
वे व्यवसायी जो तकनीकी क्षेत्र में दखल रखते हैं, उनके लिये दिन बडा अच्छा जाएगा. आपके ग्रहों के ये संकेत मिल रहे हैं कि आप किसी पुराने सपने को सच करने जा रहे हैं. आपका आत्म विश्वास व हिम्मत, इन परिणामों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. आप अपनी समझदारी से अपने प्रोजेक्ट की योजना अच्छी तरह से बना लेंगे. कोई निवेश करने से पहले आप जोखिम को ठीक से जांच-परख लें. क्योंकि इसका फायदा बाद में जाकर दिखेगा. इसमें आपकी समझदारी और हिम्मत काम आएगी. आज इन सब मामलों में अपने दिल की सुनें.
आज आपका केन्डल लाईट डिनर का मूड बन सकता है. लवर गिफ्ट या रिंग देकर सरप्राईज कर देगा. कुछ लोगों को संतान की तरफ से खुशी प्राप्त होगी.

कुंभ 💥
आज आपको कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. कामकाज में मन नहीं लगेगा. पढ़ाई-लिखाई में दिक्कते आएंगी. लंबी यात्रा करने से बचे. जल्दबाजी में निवेश न करें. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं. ऐसे कामों में सहभागिता करे जिसमें युवा लोग जुड़े हों. जल्दबाजी में लिया गया फैसला नुकसानदायक साबित हो सकता है. घर में मांगलिक कार्यों का आयोजन हो सकता है. धार्मिक कार्यों में रुचि व निकट की यात्रा संभव है. रात्रि का कुछ समय परिवार के साथ बिताएं तो अच्छा रहेगा. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ.
आज आप आकर्षक और सुन्दर लगेंगे. लव पार्टनर से आपकी जो उम्मीदें थी वह पूरी होंगी. किसी भी प्रकार के वहम से दूर रहें. जीवन साथी पर विश्वास करें.

मीन 💥
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आज आपको व्यापार में अचानक से धनलाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है. इस राशि के लवमेट आज लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बना सकते हैं. इस राशि के वकीलों का जरूरी केस आज पक्ष में रहेगा. शाम को परिवार के सदस्यों के साथ कुछ मीठा खा सकते है, जिससे जीवन में मिठास बढ़ेगी. सोसाइटी में आज आपको पहले किए किसी सामाजिक कार्य के लिए सम्मान मिल सकता है. जरुरतमंदों को वस्त्र दान करें.
खुशी के दिन को और कार्यक्षेत्र की सफलता को लव पार्टनर के साथ सेलीब्रेट करेंगे. जीवन साथी अपने स्वार्थ के बारे में ज्यादा सोचेगा.पति पत्नी को मिल-जुल कर चलना है. यही संकल्प जीवन में खुशियां लाएगा.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Related Articles

Back to top button