उत्तरप्रदेश

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पल पल की खबर बने रहें शेखर न्यूज के साथ हम सबके राम

1 आज अयोध्या अलौकिक है भव्य है भावमयी है और रामधन से गूंज रही है देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भजन कीर्तन और पूजा भंडारा इत्यादि हो रहे हैं क्योंकि आज अयोध्या के नए मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी देश-विदेश से कई अतिथि पहुंच चुके हैं इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत उपराष्ट्रपति नायडू मुकेश नीता अंबानी गौतम अडानी अमिताभ बच्चन रजनीकांत शामिल है पीएम मोदी अभी कुछ ही पलों बाद लगभग 10:20 पर अयोध्या पहुंचेंगे सोमवार सुबह समारोह की शुरुआत मंगल धुन से होगी सुबह 10:00 बजे से 77 राज्यों के 50 वाद्य यंत्र बजाए जाएंगे प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर बनाने वाले श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे कुबेर टीला जाकर भगवान शिव का पूजन करेंगे आज़ प्रभू श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का क्रम इस प्रकार है

8 से 9 राम लला मंत्रोच्चार,, से जग गए है, सुबह 10बजे,,मंगल ,,ध्वनि,, 10.30बजे प्रधान मंत्री का अयोध्या आगमान 11से 12.55 बजे अतिथि आयेगे गर्भ गृह में पूजा, प्राण प्रतिष्ठा समारोह जिसमे पीएम लेंगे हिस्सा उन्होंने इस अनुष्ठान ग्यारह दिनों से कठिन व्रत नियमों का पालन करते रहे हैं 1बजे पीएम आगंतुकों को संबोधित करेंगे 2.15बजे पीएम मोदी कुबेर टीला जाकर भगवान शिव की कृपा प्राप्त हेतु पूजा करेंगे 2.30बजे मंडप में वसोरधारा पूजन होगा शुक्ल यजुर्वेद ऋग्वेद शाखा आदि का होम परायण होगा 5से 6बजे के मध्य पूर्णाहुति यज्ञ कर देवताओं का विसर्जन शाम सात बजे तक अतिथि राम जी के दर्शन कर सकेगे

284अयोध्या में हल्के बादल छाए हुए हैं सुबह का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है आंचल नरेंद्र कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार दिन में हल्की धूप निकलने की संभावना है दिन में 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलेंगी

3 अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न शुरू हो गया है इस समारोह के वाराणसी और पूर्वांचल के जिलों से भी 50 लोग सम्मिलित हैं वाराणसी के प्रशांत सिंह ने बताया कि आज पूरी रात यहां राम धुन पर सभी राम भक्त नाचेंगे हर कोई राम के भजन पर मगन नजर आ रहा है

4सूत्रों के मुताबिक एक बॉलीवुड एक्टर्स माधुरी दीक्षित भी रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए खबर है कि मुंबई से वह रवाना हो चुकी है

चौरासी सेकेंड का शुभ महूर्त, इसी में होगी प्राण प्रतिष्ठा जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से प्रारंभ होगा और 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड रहेगा

प्रभू श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पल पल की खबर बने रहें शेखर न्यूज नेटवर्क पर

Related Articles

Back to top button