गोंडा : लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता के माध्यम से गीत प्रस्तुत किया – वोट डालय पोलिंग पर हम जाब पिया, बटन देबे दाब पिया

परसपुर, गोंडा : नगर पंचायत परसपुर क्षेत्र में जहाँ एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। वहीं शत प्रतिशत मतदान को लेकर शैक्षिक व सामाजिक संस्थाओं के तरफ से जगह जगह मतदाता जागरूकता के आयोजन हो रहे हैं। इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे मतदाता जागरूकता अभियान का वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वोट डालय पोलिंग पर हम जाब पिया, बटन देबे दाब पिया, मतदाता जागरूकता गीत की सराहना हो रही है। परसपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम खरगू चाँदपुर के रहने वाले लोक गायक दीनानाथ सैनी ने मतदाता जागरूकता को लेकर ढोलक हारमोनियम पर प्यारा लोकगीत प्रस्तुत किया है। शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल मतदाता जागरूकता अवधी गीत के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। सिंगर डीएन सैनी ने बताया कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। और पोलिंग बूथ पर पहुँचकर शत प्रतिशत मतदान में सहभागिता अवश्य करें। उन्होंने बताया कि एक नवविवाहिता युवती अपने पति से पहली बार वोट डालने की खुशी प्रकट कर रही है। जिसे लोकगीत के माध्यम से गीतकार राजन कुशवाहा की रचना पर ढोलक सत्य नारायण यादव, राम समोखन यादव रसिया ने मनमोहक अंदाज में संगत किया है।