WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश

खण्डासा थाना मे एसएसपी ने थानाध्यक्ष कक्ष का किया उद्घाटन।

थाने की व्यवस्था देख गदगद हुए एसएसपी,सलामी गार्द को दिया नगद पुरस्कार।

अमानीगंज।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने गुरुवार को खंडासा थानेे में सौन्दर्यीकृत थानाध्यक्ष कक्ष का उद्घाटन पूजा पाठ के उपरांत फीता काटकर किया।थाना परिसर पहुंचे एसएससी को खण्डासा थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा सलामी दी गयी।एसएसपी ने थाने के बैरक,आवासीय भवनों एवं परिसर का निरीक्षण करते हुए आगामी त्योहारों को देखते हुए रजिस्टर के रखरखाव सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने थानाध्यक्ष को आगंतुक रजिस्टर में आगंतुकों का पूरा ब्यौरा दर्ज किए जाने का भी निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान हवालात खाली व साफ सुथरा पाया गया।
उद्घाटन अवसर पर मौजूद क्षेत्रवासी लोगों द्वारा खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरगंज बाजार में एक रिपोर्टिंग पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की मांग की गई।जिस पर एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी को नई रिपोर्टिंग पुलिस चौकी स्थापित किए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करते हुए विस्तृत रिपोर्ट भेजे जाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने खंडासा थाने की व्यवस्था देख प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि जिले में खंडासा थाना ही एकमात्र ऐसा थाना है जहां से शिकायतें मेरे पास यदा-कदा ही आती हैं।
उ0नि0 राहुल कुमार यादव द्वारा सलामी गार्द करायी गयी। गार्द कमाण्डर तथा सलामी गार्द का टर्नआउट उत्कृष्ट पाया गया, जिसके लिए गार्द कमाण्डर, उ0नि0 राहुल कुमार यादव को नगद रु0 1000/- व सलामी गार्द में शामिल अन्य कर्मचारीगण कां0 इब्राहिम,कां0 शिवम यादव, कां0 अंशू यादव,कां0 रविप्रताप यादव प्रत्येक को रु0 500/- नगद पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण तिवारी, थानाध्यक्ष खण्डासा संतोष कुमार सिंह,चौकी प्रभारी खंडासा अश्वनी सिंह,उप निरीक्षक राहुल यादव,मुंशी गौरव सिंह चौहान के अलावा अन्य महिला पुलिस कर्मी मे दीपिका सिंह,एवं थाने के समस्त चौकीदार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button