उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2:30 बजे की बड़ी खबरें……. 18.04.2023

➡️लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,यूपी में आज तेजी से विकास हो रहा- सीएम,यूपी में नए युग की शुरुआत- सीएम योगी,यूपी कृषि प्रधान राज्य है- सीएम योगी,यूपी की सर्वाधिक जनता कृषि पर निर्भर- CM,यूपी में वस्त्र उद्योग तेजी से बढ़ा- सीएम,कानपुर वस्त्र उद्योग का हब हुआ करता था-CM,यूपी में निवेशकों का स्वागत- सीएम योगी,यूपी का हैंडलूम उद्योग विश्वभर में प्रसिद्ध-CM,15 जिलों में टेक्सटाइल गतिविधियों का केंद्र बनेगा,वस्त्र उद्योग यूपी की पुरानी विरासत- CM,वस्त्र उद्योग को बिजली की दरों में छूट मिलेगी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान,कोई अपराधी डरा नहीं सकता- सीएम योगी,यूपी में अब कहीं दंगा नहीं होता-सीएम योगी,अब यूपी में कर्फ्यू नहीं लगता- सीएम योगी,अब किसी जनपद के नाम से डर नहीं-सीएम,अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता,पहले यूपी की कानून व्यवस्था खराब थी-CM,आज यूपी में कानून का राज है- सीएम योगी,अब यूपी में विकास का माहौल है-सीएम योगी.

➡️लखनऊ-केंद्रीय वाणिज्य,उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का संबोधन,पूर्व पीएम अटल जी को नमन- पीयूष गोयल,वस्त्र क्षेत्र में पहचान दिलाने के लिए माता-बहनों का बड़ा योगदान,आज कल्पना के बाहर ऐतिहासिक काम किया-गोयल,लखनऊ मेहमाननवाजी के लिए बहुत प्रसिद्ध है-गोयल,लखनऊ कला के लिए भी जाना जाता है- पीयूष गोयल,पहले की सरकारों में विकास में भी भेदभाव होता था-गोयल,वर्षों से हस्तकला के क्षेत्र में यूपी राजधानी रही है- गोयल,राजनीतिक लाभ के लिए छोटी-छोटी सरकारें आई-चली गईं,छोटी-छोटी सरकारें काम नहीं कर पाईं- पीयूष गोयल,मोदी और योगी सरकार ने करके दिखाया- पीयूष गोयल,स्थानीय वस्त्र उद्योग को बढ़ावा मिलेगा- पीयूष गोयल,पहले यूपी में स्वार्थ की राजनीति होती थी- गोयल,पहले विकास से वंचित था उत्तर प्रदेश- पीयूष गोयल,आज हर क्षेत्र में यूपी का विकास- पीयूष गोयल,यहां डेडिकेटेड कॉरिडोर का निर्माण जारी- गोयल,आज यूपी में एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे- गोयल,उद्योगपति चाहते हैं बिजली पानी अच्छी मिले.

➡️लखनऊ- मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल पहुंची बीजेपी दफ्तर,सुषमा खरकवाल ने कल अपना नामांकन किया था,मुझे भरोसा है लखनऊवासी जीत दिलाएंगे- सुषमा,’मैं घर में भी झाड़ू पोछा लगाती हूं,लखनऊ में लगाऊंगी’,लखनऊ को स्वच्छ रखने के लिए काम करूंगी-सुषमा,इंदौर की तरह लखनऊ को भी नंबर वन बनाना है-सुषमा.

➡️लखनऊ- पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला का निधन, मेदांता अस्पताल में आज अंतिम सांस ली, काफी दिनों से बीमार चल रहे थे थे शारदा प्रताप, सरोजनीनगर से 3 बार रहे विधायक रह चुके, बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने दुख जताया, विधायक राजेश्वर सिंह ने दी विनम्र श्रद्धांजलि.

➡️लखनऊ- आज से नगर निगम में सामान्य कामकाज होगा, मंगलवार से शहरवासी पहले की तरह मिलेगी सुविधा, सुबह 10 से 5 बजे तक गृहकर जमा कर सकेंगे, निगम से जुड़े किसी भी काम के लिए आ सकेंगे.

➡️लखनऊ- मलिहाबाद में गेंहू की थ्रेसिंग करते समय हादसा,गेंहू की थ्रेसिंग के दौरान किशोर की हुई मौत,मलिहाबाद के भुल भुला खेड़ा गांव का मामला.

➡️अम्बेडकरनगर- सपा ने घोषित की नगर पालिका,नगर पंचायतों की सूची,7 सीटों में 5 महिला उम्मीदवारों पर जताया भरोसा,नगरपालिका अकबरपुर से शारदा राजभर उम्मीदवार,नगरपालिका जलालपुर से खुर्शीद जहाँ अंसारी उम्मीदवार,नगरपालिका टांडा से एजाज अहमद अंसारी उम्मीदवार,नगर पंचायत किछौछा से दुर्गावती यादव उम्मीदवार,नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज से शमा परवीन उम्मीदवार,नगर पंचायत जहाँगीरगंज से निर्मला देवी उम्मीदवार,नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर से विनोद कुमार प्रजापति,3 नगरपालिका,4 नगर पंचायतों में होगा निकाय चुनाव.

➡️उन्नाव- दुष्कर्म पीड़िता के घर में आग लगाने का मामला,पुलिस ने कोर्ट के आदेशों की उड़ाई धज्जियां,उन्नाव पुलिस ने पीड़िता की पहचान सार्वजनिक की,एसपी उन्नाव सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी नहीं मानते,पुलिस ने रेप पीड़िता की पहचान उजागर की,पुलिस ने परिजनों की पहचान भी उजागर की, पीड़िता के पिता का नाम सार्वजनिक किया,गांव और घर की जानकारी भी सार्वजनिक की,उन्नाव मौरावां थानाक्षेत्र की घटना का मामला.

➡️प्रयागराज- अरबपति कारोबारियों का अतीक कनेक्शन,विनायक सिटी सेंटर के मालिक संजीव अग्रवाल का नाम,अमित दीप मोटर्स के मालिक दीपक भार्गव भी शामिल,प्रयागराज के 2 अरबपति कारोबारियों पर शिकंजा,ईडी ने संजीव अग्रवाल और दीपक भार्गव से पूछताछ की,ईडी ने अग्रवाल और भार्गव से अतीक कनेक्शन पूछा.

➡️कानपुर- कानपुर में स्कूल में आग लगने से मचा हड़कंप,कंप्यूटर कक्ष में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग,फायर विभाग की 1 गाड़ी ने आग पर पाया काबू,आग लगते ही स्कूली बच्चों को बाहर निकाला गया,आग पर काबू पाने के लिए फायर उपकरण नहीं है,यूपी किराना सेवा समिति स्कूल का मामला.

➡️बदायूं- इंटर की छात्रा को छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा, विरोध करने पर दबंगों ने छात्रा की बेरहमी से की पिटाई, पिटाई से छात्रा की हालत भी गंभीर, परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा, उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡️बांदा- इंटर कॉलेज के लिपिक की गला रेत कर हत्या,आरोपियों ने घर में घुसकर लिपिक की हत्या की,घर में घुसकर गला रेत कर घटना को अंजाम दिया,भाई से ही संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद,पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया,अतर्रा कोतवाली अंतर्गत कस्बे का मामला.

➡️हमीरपुर- हमीरपुर में नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत,नदी में नहाने गए 2 बच्चे डूबे,दोनों की मौत, बेतवा नदी में डूबे बच्चों के शव हुए बरामद,नहाते समय दोनों बच्चे नदी में डूब गए थे,ललपुरा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा,हमीरपुर के ललपुरा थाने के बजेहटा का मामला.

➡️ललितपुर- पीडब्लूडी विभाग में भ्रष्टाचार का खेल जारी, करोड़ों खर्च करने के बाद सड़कें खस्ताहाल हैं,शहर से जुड़े रोडों पर भारी भरकम गड्ढे,गड्ढा मुक्ति के नाम पर हुई खानापूर्ति,करोड़ों रुपये JE, AE,ACN ने किया हजम,फर्जी वर्क आर्डर करके रुपयों का बंदरबांट.

➡️मुजफ्फरनगर- BKU अध्यक्ष का अतीक को लेकर बयान,मासिक पंचायत में बोले बीकेयू अध्यक्ष,4 दिन में तहस-नहस किया परिवार-टिकैत,न्याय व्यवस्था में इन्हें यकीन नहीं-टिकैत,सजा देने का काम न्यायालय का है-टिकैत,जनपद के सिसौली किसान भवन का मामला.

➡️गोंडा- बाबागंज में शराब की दुकान पर मारपीट,उधार शराब देने से मना करने पर मारपीट,दबंगों ने मारपीट कर तोड़ी शराब की बोतलें,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दबंगों की दबंगई,पुलिस ने दबंगों के खिलाफ केस दर्ज किया,धानेपुर थाना क्षेत्र के बाबागंज का मामला.

➡️हरदोई- सड़क किनारे पड़ा मिला पीआरडी जवान का शव,रामभजन विश्वकर्मा के रूप में हुई जवान की शिनाख्त,पीआरडी जवान बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था,सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी,कासिमपुर के गुलाबी खेड़ा गांव के पास मिला शव.

➡️कन्नौज- सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला युवक,उपचार के दौरान युवक की हुई मौत,पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,जनखत गांव का रहने वाला था युवक,ठठिया थाना क्षेत्र के मटकेपुर्वा गांव के पास का मामला.

➡️मेरठ – पानी भरने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर बोला हमला , दर्जनभर लोगों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की, महिलाओं ने भी जमकर पथराव लाठी-डंडे चलाएं , थाना लिसाड़ी गेट के समर गार्डन का मामला.

➡️बदायूं- रोड एक्सीडेंट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,सहसवान बिसौली रोड पर अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सहसवान कोतवाली क्षेत्र के तिगरा गांव का मामला.

➡️बरेली- तस्करों ने फौजी के घर पर किया पथराव, फौजी अतुल कांत ने एसएसपी से शिकायत की, SSP को मेल भेजकर दबंगों के खिलाफ FIR, फरीदपुर थाना क्षेत्र के परा मोहोल्ले की घटना.

➡️बदायूं – मोबाइल में करंट उतरने से युवक की मौत, चार्जिग पर फोन लगाकर बात कर रहा था युवक, बात करने के दौरान युवक स्मार्ट वॉच पहने था, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के हत्सा गांव का मामला.

➡️बिजनौर- गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत, रिहायशी इलाके आया गुलदार,CCTV में क़ैद, थाना शेरकोट के नसीरदीवाला इलाके का मामला.

➡️श्रावस्ती-तेज रफ्तार बोलेरो ने व्यक्ति को रौंदा,मौके पर व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,इकौना के कटरा नेशनल हाईवे की घटना.

➡️दिल्ली- उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास का बयान,चारधाम यात्रा के लिए हम तैयार हैं-  चंदन राम दास, 5 हजार बस इस बार हम यात्रा में लगा रहे हैं- मंत्री,20 हजार प्राइवेट वाहनों को यात्रा का टूर पास -मंत्री,पिछली बार 47 लाख लोग चार धाम में आए थे-मंत्री,इस बार हमें उससे भी ज्यादा आने का अनुमान है-मंत्री,चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है.

➡️दिल्ली- अतीक हत्याकांड पर SC में होगी सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट में 24 अप्रैल को होगी सुनवाई,अतीक और अशरफ हत्याकांड में PIL दाखिल,हत्याकांड की जांच की मांग को लेकर PIL दाखिल,सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक्सपर्ट कमेटी की मांग.

Related Articles

Back to top button