उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

कुछ बड़ी राष्ट्रीय खबरें एवं आर्थिक जगत की न्यूज़…..

🏢👆🏽🔁 Paytm का इस्तेमाल करने वालो को CAIT की चेतावनी, जल्दी छोड़ो इसे , अन्य भुगतान App की तरफ शिफ्ट हों 🟡 RBI की Paytm Payments Bank पर सख्त कार्रवाई के बाद व्यापारी संगठन CAIT का विशेष बयान आया है. उन्होंने Paytm Users को अन्य भुगतान ऐप पर जल्द से जल्द स्विच करने की चेतावनी दी है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( CAIT ) ने इससे जुड़े एक हालिया बयान में कहा है कि, RBI ने Paytm Payments Bank में KYC उल्लंघन के चलते कई जोखिमों के बारे में अगाह किया है, ऐसे में व्यापारियों को व्यापार से संबंधित लेनदेन के लिए Paytm के अलावा अन्य भुगतान प्लेटफार्मों का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. CAIT ने अपने बयान में कहा कि, RBI ने Paytm पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं. ऐसे में उपयोगकर्ता अपने धन की सुरक्षा के लिए सक्रिय कदम उठाएं और निरंतर वित्तीय लेनदेन सुनिश्चित करें. CAIT ने आगे कहा कि, कई बड़ी संख्या में छोटे व्यापारी, विक्रेता, फेरीवाले और महिलाएं अभी भी भुगतान के लिए Paytm का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे वित्तीय व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है. CAIT के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि RBI द्वारा Paytm पर लगाए गए हालिया प्रतिबंधों के चलते इस प्लेटफॉर्म की ओर से दी जाने वाली तमाम वित्तीय सेवाओं की सुरक्षा और निरंतरता के बारे में अब चिंताएं बढ़ने लगी है. ऐसे में देशभर के तमाम व्यापारियों को अपने वित्तीय संचालन पर किसी भी संभावित प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए फौरन इसपर ध्यान देने की जरूरत है. 
: 👳🏻‍♂️🍁🔁 BJP में लौटेंगे नवजोत सिंह सिद्धू? ‘गुरु’ ने बढ़ाईं कांग्रेस की मुश्किलें 🟡
: नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के लिए ही हमेशा से ही मुश्किलें खड़ी करते रहे हैं। एक तरफ जहां पंजाब में कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के मोर्चे पर माथापच्ची में जुटी हुई है, तो दूसरी ओर अब नवजोत सिंह सिद्धू ने ही कांग्रेस के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी हैं। सिद्धू पार्टी की अहम बैठकों तक में शामिल नहीं हो रहे हैं और पंजाब कांग्रेस यूनिट परेशान है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब कांग्रेस ने सिद्धू की शिकायत सीधे कांग्रेस आलाकमान से कर दी है।
खबरें हैं कि कांग्रेस की पंजाब यूनिट के कई वरिष्ठ नेताओं ने सिद्धू के रवैए पर नाराजगी जाहिर की है। इन नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि सिद्धू के खिलाफ अनुशासनहीनता को लेकर सख्त कार्रवाई की जाए। पंजाब कांग्रेस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि सिद्धू पार्टी लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, बल्कि अलग ही खिचड़ी पकाने में लगे हैं।: नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस की चुनाव समिति के सदस्य है, लेकिन फिर भी वे 1 फरवरी को हुई बैठक में शामिल नहीं हुए थे। इस बैठक से हटकर उन्होंने एक अलग ही बैठक की थी, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की थीं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सिद्धू पंजाब कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।
सूत्रों का यह भी कहना है कि सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी और महासचिव देवेंद्र यादव की कॉल्स और उनके मैसेजेस तक का जवाब नहीं दिया है। बता दें कि इससे पहले बिना पार्टी की इजाजत के मोगा में सिद्धू की एक रैली का आयोजन करना भी विवादों का हिस्सा है। इस मामले में पंजाब के कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह राजा वाडिंग ने पूर्व विधायक महेशइंदर निहालसिंहवाला और उनके बेटे धर्मपाल सिंह को पार्टी से निलंबित तक कर दिया था । एक तरफ जहां सिद्धू पार्टी से अलग खिचड़ी पका रहे हैं, तो दूसरी ओर वो सोशल मीडिया पर शेरो शायरी भी कर रहे हैं। हाल ही में सिद्धू ने X पर लिखा कि ये दबदबा, ये हकूमत, ये नशा, ये दौलत! सब किरायेदार हैं, मकान बदलते रहते हैं! वहीं कुछ दिन पहले उन्होंने X पर ही लिखा था कि, हुनर होगा तो दुनिया कद्र करेगी, एड़ियां उठाने से किरदार ऊँचे नहीं होते। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या एक बार फिर पंजाब की राजनीति में नवजोत सिंह सिद्धू फिर पलटी मारकर BJP में जा सकते हैं?▪️
🟢 ✒️ 💯 SBI तैयार है Paytm के सभी ग्राहकों की मदद के लिए 🟡भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि वह Paytm के उन ग्राहकों की मदद करने के लिए तैयार है, जो RBI के आदेश के बाद एक मार्च से प्रभावित होंगे। RBI ने Paytm Payments Bank को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया है। SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के दौरान संवाददाताओं से कहा कि अगर RBI पेमेंट बैंक का लाइसेंस रद्द करता है तो उसे बचाने के लिए सीधे आने की ”हमारी कोई योजना नहीं है।” खारा ने यह भी कहा कि अगर RBI की ओर से कोई निर्देश मिलता है तो बैंक तैयार रहेगा । हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया। यह पूछने पर कि क्या SBI का फिनटेक फर्म के साथ कोई संबंध है, खारा ने कहा कि यह निपटान से परे कुछ भी नहीं है।
यह पूछने पर कि क्या बैंक उन लाखों Paytm ग्राहकों की मदद करने के लिए तैयार है, जो व्यापारी हैं। इस पर उन्होंने कहा, ”बिल्कुल। हमारी सहायक कंपनी SBI पेमेंट्स पहले ही इन व्यापारियों के संपर्क में है और हम उन्हें किसी भी समय लेने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने कहा, ”हम उन्हें अपनी POS मशीनें देने और उनके सामने आने वाली अन्य सभी भुगतान आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार हैं।”▪️
🇵🇰 🗳️🟢 पाकिस्तान में आम चुनाव 8 फरवरी को , सभी तैयारियां पूरी , इस बार चुनाव इमरान खान के बिना होगा 🟡 पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह चुनाव पूर्व PM इमरान खान के बगैर होगा। विभिन्न मुकदमों में 14 वर्ष तक जेल की सजा पा चुके इमरान खान जेल में हैं और कोर्ट ने उन्हें अगले 10 वर्षों तक किसी भी संवैधानिक पद के लिए अयोग्य ठहरा रखा है। ऐसे में पाकिस्तान का दोबारा PM बनने का सपना देखने वाले इमरान खान सिर्फ कैदी बनकर रह गए हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने 8 फरवरी को आम चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं के सभी निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए 26 करोड़ से अधिक मतपत्रों की छपाई भी शामिल है। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ( ECP) के अनुसार, नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 12 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं और देशभर में 90,675 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 41,403 संयुक्त मतदान केंद्र शामिल हैं। 25,320 मतदान केंद्र पुरुषों के लिए और 23,952 मतदान केंद्र महिला मतदाताओं के लिए हैं। नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए कुल लगभग 18,000 उम्मीदवार दौड़ में शामिल हैं▪️
🇮🇳🏏🇬🇧 विशाखापत्तनम का मैदान मारेगा भारत! चौथी पारी में कभी चेज नहीं हुआ इतना बड़ा टारगेट 🟡 भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. दूसरी पारी में भारतीय टीम 255 रन पर ऑलआउट हुई और इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रन का टारगेट दिया है. चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज और भारत के गेंदबाजों की असली परीक्षा होने वाली है ।तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी मैच जीतने से 332 रन दूर है. जैक क्राउली (29 रन) और रेहान अहमद (9 रन) नाबाद लौटे. भारत के लिए अश्विन ने इस पारी में एक विकेट झटका है. उन्होंने बेन डकेट को 28 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. इस मैच में अगर भारत को जीत दर्ज करनी है तो गेंदबाजों को कमाल दिखाना होगा. बुमराह को पहली पारी की तरह ही घातक गेंदबाजी करनी होगी. चौथे दिन भारत की नजरें इंग्लैंड के 9 बल्लेबाजों को आउट करने पर होंगी. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने इस मैच में 399 रन का टारगेट दिया है. भारत में हुए टेस्ट मैचों में आज तक कोई भी टीम इतने बड़े टारगेट का सफल चेज नहीं कर पाई है. 2008 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 387 रन बनाकर मैच जीता था. यह अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज है. ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होने वाली है. 12 पारियों के लंबे इंतजार के बाद शुभमन गिल के बल्ले से टेस्ट शतक देखने को मिला. उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में 104 रन बनाए. उनकी इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे. अपनी पिछली 12 टेस्ट पारियों में वह बड़ा स्कोर बनाने के लिए जूझते नजर आए थे▪️
🇦🇫 🏏🇱🇰 🦑क्रिकेट मैदान पर पहली बार अजीब जानवर कोमोडो ड्रैगन ने प्रवेश किया और कुछ समय के लिए खेल को रोकना पड़ा 🟡 क्रिकेट मैच में आपने डॉग्स और सांप की वजह से खेल में रुकावट होते हुए तो जरूर देखा होगा लेकिन क्या कभी कोमोडो ड्रैगन की वजह से ऐसा होता हुआ देखा है? शायद नहीं. क्रिकेट इतिहास में संभवत: यह पहला मौका है जब लाइव मैच के दौरान ग्राउंड पर कोमोडो ड्रैगन ने एंट्री मारी और खेल को रोकना पड़ा. श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच कोलंबो में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन यह घटना घटी. दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच एक फरवरी से खेला जा रहा है. श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान टेस्ट के दूसरे दिन कल शनिवार को जब मेजबान लंकाई टीम बैटिंग कर रही थी, तब एक कोमोडो ड्रैगन (Comodo Dragon) ने ग्राउंड पर एंट्री मारी. बड़ी छिपकली नुमा कोमोडो ड्रैगन को देखकर खिलाड़ी भी दंग रह गए. ब्रॉडकास्टर स्टेडियम में लगे बड़े स्क्रीन पर इस ड्रैगन को दिखाने लगा. फील्ड अंपायर ने कुछ देर के लिए खेल को रोकने का फैसला किया. कोमोडो ड्रैगन धीरे धीरे रेंगते हुए ग्राउंड से जब बाहर निकला उसके बाद दोबारा खेल शुरू हुआ. यह घटना श्रीलंकाई पारी की 48वें ओवर की है. मेजबान टीम ने तब 3 विकेट पर 215 रन बना लिए थे. उस समय ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज और अनुभवी दिनेश चांदीमल क्रीज पर थे 🇦🇫 🏏🇱🇰अफगानिस्तान ने श्रीलंका के विरुद्ध अपनी एक दिवसीय टीम घोषित की , राशिद खान की वापसी 🟡अफगानिस्तान की टीम अभी श्रीलंका के दौरे पर है, जहां वह तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने पहुंची है। अफगान टीम ने इस दौरे की शुरुआत एक मैच की टेस्ट सीरीज के साथ की है। वहीं इसके बाद उन्हें मेजबान टीम के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 9 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्सीय टीम का ऐलान आखिरकार कर दिया है। इसमें सभी को उम्मीद थी कि स्टार स्पिनर राशिद खान की वापसी देखने को मिलेगी, लेकिन वह अपनी बैक की सर्जरी के बाद अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं। वहीं लंबे समय के बाद ODI टीम में गुलबदीन नईब को जगह मिली है▪️

Related Articles

Back to top button