उत्तरप्रदेश

परसपुर : नंद के घर आनंद भयो , जय कन्हैया लाल की राजमंदिर में धूम धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

गोंडा : परसपुर रियासत के राजमंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया कुंवर विजय बहादुर सिंह बच्चा साहब की अगुवाई में आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में ढोलक ,मजीरा हरमोनियम के साथ भजन कीर्तन सोहर बधाई गीत गायन हुआ । अगाध आस्था ,अलौकिक दृश्य और अवर्णनीय खुशियों के पल भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कान्हा के धारा अवतरण का कुछ ऐसा दृश्य था जब मध्य रात्रि को घड़ी की सुई 12:00 बजे के तरफ बढ़ रही थी। इधर दर्शन को श्रद्धालुओं में लेकर भावुकता बढ़ी हुई थी ।आराध्य के जन्मोत्सव दर्शन को लेकर हर कोई आतुर था। उत्साह और उमंग के माहौल में रात गहराती गई श्रद्धालुओं के मन में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की श्रद्धा की हिलोरें उठती रही हैं। जैसे ही रात में 12:00 बजे वैसे ही शंख व घंटे की धुन के बीच वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गाय के दूध से कान्हा के अभिषेक हुआ। जय कन्हैया लाल की श्री कृष्ण भगवान के गगनभेदी जयकारे से संपूर्ण वायुमंडल गुंजायमान हो उठा। कान्हा के जन्म होते ही कण कण धन्य हो उठा। लीलाधर के आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में घर-घर खुशियों का माहौल था रात 11:00 बजे श्री गणेश नवगृह स्थापना और पूजन शुरू हुआ 11:55 बजे कमल पुष्प व तुलसीदल से सहस्त्रार्चन हुआ घड़ी में जैसे ही 11:59 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर शंख घंटी बजने लगी और श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत रजत कमल पुष्प पर विराजमान गिरधर गोपाल आराध्य का कामधेनु के प्रतीक गाय के दुग्ध से अभिषेक किया गया। इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव की भव्य झांकियां फूल माला रंग बिरंगे गुब्बारे से मंदिर को सजाया गया। परसपुर नगर हो या गांव सभी जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धार्मिक अनुष्ठान पूजा पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। शाम से ही अचानक मौसम में बदलाव हो गया और काफी देर तक घनघोर बरसात हुई। जगह-जगह गीत संगीत नाटक मंचन कीर्तन भजन के साथ हर्षोल्लास आयोजन किया गया। मध्य रात्रि को घड़ी में बारह बजते ही आतिशबाजी गोले पटाखों की धड़ाम धड़ाम आवाजों की बौछारें गूंज उठी । हरे गोविंद हरे गोपाल के भक्तिमय जयकारों से संपूर्ण वायुमंडल गुंजायमान हो उठा यह उत्सव भादो महीने के कृष्ण पक्ष जन्माष्टमी को नंद के आनंद भयो, नंद के घर बाजे बधाई सोहर गीत एवं श्री कृष्ण जन्म की चहुंओर धूम रही है । श्री कृष्ण जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं को प्रसाद फल मीठा वितरित किया गया।

Related Articles

Back to top button