WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश
Trending

आज 01.05.2022 का पवित्र पंचांग एवं सटीक राशिफल देखिए क्या है आज आपके भविष्यफल में आज आपका दिन कैसा रहेगा आज आपके सितारे क्या बोलते हैं

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

⛅दिनांक 01 मई 2022
⛅दिन – रविवार
⛅विक्रम संवत – 2079
⛅शक संवत – 1944
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – ग्रीष्म
⛅मास – वैशाख
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – प्रतिपदा, 02 मई प्रातः 03:26 तक तत्पश्चात द्वितीया
⛅नक्षत्र – भरणी 22:10 तक तत्पश्चात कृतिका
⛅योग – आयुष्मान 15:17 तक तत्पश्चात सौभाग्य
⛅राहुकाल – 17:15 से 18:54 तक
⛅सूर्योदय – 05:38
⛅सूर्यास्त – 18:54
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है….
⛅दिशाशूल – पश्चिम में
⛅अभिजित मुहूर्त – मध्याह्न 11:50 से 12:43 तक
⛅व्रत पर्व विवरण – महर्षि पराशर जयंती
⛅ विशेष – विशेष – प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌹अक्षय तृतीया ( 03 मई 2022 )का तात्त्विक संदेश :

🌹’अक्षयʹ यानी जिसका कभी नाश न हो। शरीर एवं संसार की समस्त वस्तुएँ नाशवान हैं, अविनाशी तो केवल परमात्मा ही है। यह दिन हमें आत्मविवेचन की प्रेरणा देता है। अक्षय आत्मतत्त्व पर दृष्टि रखने का दृष्टिकोण देता है। महापुरुषों व धर्म के प्रति हमारी श्रद्धा और परमात्मप्राप्ति का हमारा संकल्प अटूट व अक्षय हो – यही अक्षय तृतीया का संदेश मान सकते हो।

🔹ससुराल मे कोई तकलीफ🔹
👩🏻 किसी सुहागन बहन को ससुराल में कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाए, दूध रोटी खा लें..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस……अगर किसी बहन से वो भी नहीं हो सकता पूरे साल का तो केवल
👉 माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया
👉 वैशाख शुक्ल तृतीया
👉 भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया
जरुर ऐसे ३ तृतीया का उपवास जरुर करें …नमक बिना का भोजन करें ….जरुर लाभ होग. ..ऐसा व्रत वशिष्ठ जी की पत्नी अरुंधती ने किया था…. ऐसा आहार नमक बिना का भोजन…. वशिष्ठ और अरुंधती का वैवाहिक जीवन इतना सुंदर था कि आज भी सप्त ऋषियों में से वशिष्ठ जी का तारा होता है , उनके साथ अरुंधती का तारा होता है…आज भी आकाश में रात को हम उन का दर्शन करते हैं …
शास्त्रों के अनुसार शादी होती तो उनका दर्शन करते हैं ….. जो जानकार पंडित जी होतें है वो बोलतें है…शादी के समय वर-वधु को अरुंधती का तारा दिखाया जाता है और प्रार्थना करते हैं कि , “जैसा वशिष्ठ जी और अरुंधती का साथ रहा ऐसा हम दोनों पति पत्नी का साथ रहेगा..” ऐसा नियम है….
चन्द्रमा की पत्नी ने इस व्रत के द्वारा चन्द्रमा की यानी २७ पत्नियों में से प्रधान हुई….चन्द्रमा की पत्नी ने तृतीया के व्रत के द्वारा ही वो स्थान प्राप्त किया था…तो अगर किसी सुहागन बहन को कोई तकलीफ है तो ये व्रत करें ….उस दिन गाय को चंदन से तिलक करें … कुम-कुम का तिलक ख़ुद को भी करें उत्तर दिशा में मुख करके …. उस दिन गाय को भी रोटी गुड़ खिलाये॥
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – मेष नक्षत्र

  1. सूर्य , मेष भरणी
  2. चंद्र , मेष भरणी
  3. मंगल , कुंभ शतभिषा
  4. गुरु , मीन उ भाद्रपद
  5. बुध , वृषभ कृत्तिका
  6. शनि , कुंभ धनिष्ठा
  7. राहु , मेष कृत्तिका
  8. केतु , तुला विशाखा
  9. शुक्र , मीन उ भाद्रपद
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , मीन पू भाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 मई 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

01 मई . रविवार – वैशाख मास शुक्ल पक्षारम्भ, अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस या मई दिवस, महाराष्ट्र दिवस

02 मई . सोमवार – छत्रपति शिवा जी जयन्ती,

03 मई . मंगलवार – अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयन्ती (प्रदोष काल व्यापिनी तृतीया में), प्रेस स्वतंत्रता दिवस, विश्व हास्य दिवस (मई का पहला रविवार)

4 मई . बुधवार – अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस, कोयला खनिक दिवस,

05 मई . गुरूवार – वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, विश्व अस्थमा दिवस (मई का पहला मंगलवार)

06 मई . शुक्रवार – श्री आद्य शंकराचार्य जयन्ती,

07 मई . शनिवार – श्री रामानुजाचार्य जयन्ती (उत्तर भारत में), चन्दन षष्ठी (बंगाल), रवींद्रनाथ टैगोर जयन्ती, विश्व एथलेटिक्स दिवस,

08 मई . रविवार – श्री गंगा सप्तमी, विश्व रेड क्रॉस दिवस, विश्व थैलेसीमिया दिवस

09 मई . सोमवार – श्री दुर्गाष्टमी व्रत, श्री बगलामुखी जयन्ती,

10 मई . मंगलवार – श्री सीता नवमी, श्री सीता जयन्ती, मदर्स डे (मई का दूसरा रविवार)

11 मई . गुरुवार – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

12 मई . गुरूवार – मोहिनी एकादशी व्रत सबका, अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

13 मई . शुक्रवार – परशुराम द्वादशी,

15 मई. रविवार – अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

16 मई . सोमवार – स्नान – दानादि की विशाखा नक्षत्रयुता वैशाखी पूर्णिमा, सशस्त्र सेना दिवस (मई का तीसरा शनिवार)

17 मई . मंगलवार – ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्षारम्भ, देवर्षि नारद जयन्ती, विश्व उच्च रक्तचाप दिवस, विश्व दूरसंचार दिवस,

18 मई. बुधवार – विश्व एड्स वैक्सीन दिवस, अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस,

19 मई . गुरूवार – संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत,

21 मई. शनिवार – राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस

22 मई . रविवार – कालाष्टमी, राष्ट्रीय ज्येष्ठ मासारम्भ, जैविक विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस

23 मई . सोमवार – श्री शीतलाष्टमी व्रत,

24 मई. मंगलवार – राष्ट्रमंडल दिवस

26 मई . गुरूवार – अचला एकादशी व्रत, अपरा व्रत,

27 मई . शुक्रवार – प्रदोष व्रत,

28 मई . शनिवार – मास शिवरात्रि व्रत,

29 मई . रविवार – वट सावित्री व्रत का द्वितीय संयम,

30 मई . सोमवार – स्नान – दान – श्राद्धादि की अमावस्या। सोमवार वती अमावस्या (आज के दिन तैलस्पर्श का निषेध है)।

31 मई . मंगलवार – ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्षारम्भ, तंबाकू विरोधी दिवस

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 पंचक, मई 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
मई 22, 2022, रविवार को 11:12 ए एम बजे

पंचक अंत
मई 27, 2022, शुक्रवार को 12:39 ए एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ मई 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
मई 4, 2022, बुधवार को 08:45 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 5, 2022, बृहस्पतिवार को 10:00 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
मई 8, 2022, रविवार को 05:00 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 9, 2022, सोमवार को 05:50 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
मई 12, 2022, बृहस्पतिवार को 07:17 ए एम बजे

भद्रा अंत
मई 12, 2022, बृहस्पतिवार को 06:51 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
मई 15, 2022, रविवार को 12:45 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 15, 2022, रविवार को 11:17 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
मई 18, 2022, बुधवार को 01:17 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 18, 2022, बुधवार को 11:36 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
मई 21, 2022, शनिवार को 02:59 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 22, 2022, रविवार को 01:55 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
मई 24, 2022, मंगलवार को 10:34 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 25, 2022, बुधवार को 10:32 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
मई 28, 2022, शनिवार को 01:09 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 29, 2022, रविवार को 01:59 ए एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

मई 3, 2022, मंगलवार
12:34 ए एम से 05:36 ए एम

मई 4, 2022, बुधवार
05:36 ए एम से 05:35 ए एम, मई 05

मई 6, 2022, शुक्रवार
09:20 ए एम से 05:33 ए एम, मई 07

मई 8, 2022, रविवार
05:33 ए एम से 02:58 पी एम

मई 14, 2022, शनिवार
05:28 पी एम से 05:28 ए एम, मई 15

मई 16, 2022, सोमवार
01:18 पी एम से 05:27 ए एम, मई 17

मई 21, 2022, शनिवार
01:18 ए एम से 05:25 ए एम

मई 21, 2022, शनिवार
05:25 ए एम से 11:46 पी एम

मई 24, 2022, मंगलवार
10:33 पी एम से 05:23 ए एम, मई 25

मई 26, 2022, बृहस्पतिवार
05:23 ए एम से 05:22 ए एम, मई 27

मई 27, 2022, शुक्रवार
05:22 ए एम से 02:26 ए एम, मई 28

मई 30, 2022, सोमवार
07:12 ए एम से 05:21 ए एम, मई 31

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

मई 21, 2022, शनिवार
11:46 पी एम से 05:24 ए एम, मई 22

मई 22, 2022, रविवार
05:24 ए एम से 12:59 पी एम

मई 31, 2022, मंगलवार
07:18 पी एम से 05:21 ए एम, जून 01

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

मई 2, 2022, सोमवार
03:25 ए एम से 05:37 ए एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ रवि पुष्य योग के दिन 🕉️🌹

मई 8, 2022, रविवार
05:33 ए एम से 02:58 पी एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

मई 4, 2022, बुधवार
03:18 ए एम से 05:36 ए एम

मई 4, 2022, बुधवार
05:36 ए एम से 05:35 ए एम, मई 05

मई 5, 2022, बृहस्पतिवार
05:35 ए एम से 06:17 ए एम

मई 6, 2022, शुक्रवार
09:20 ए एम से 05:33 ए एम, मई 07

मई 7, 2022, शनिवार
05:33 ए एम से 12:18 पी एम

मई 9, 2022, सोमवार
05:08 पी एम से 05:31 ए एम, मई 10

मई 10, 2022, मंगलवार
05:31 ए एम से 05:30 ए एम, मई 11

मई 11, 2022, बुधवार
05:30 ए एम से 05:30 ए एम, मई 12

मई 12, 2022, बृहस्पतिवार
05:30 ए एम से 07:30 पी एम

मई 14, 2022, शनिवार
05:28 पी एम से 05:28 ए एम, मई 15

मई 15, 2022, रविवार
05:28 ए एम से 03:35 पी एम

मई 21, 2022, शनिवार
01:18 ए एम से 05:25 ए एम

मई 21, 2022, शनिवार
05:25 ए एम से 11:46 पी एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

आज दिनांक 01 मई 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें. निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. कुछ लोगों के लिए परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा. काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे. चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है. किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है. अगर आप अपने दिन को ज़रा बेहतर व्यवस्थित करें, तो अपने खाली समय का पूरा सदुपयोग कर काफ़ी काम कर सकते हैं.
आज लव लाइफ से जुड़ी अनावश्यक चिंताओं से छुटकारा पाएंगे. एक बार फिर से सुखद संबंधों को भोगेंगे. अचानक से कोई बड़ी खुशी मिलने की संभावना है. सिंगल के लिए कोई रिश्ता आ सकता है.

वृष 💥
आज आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं. शत्रु पक्ष प्रभावी रहेगा. घर परिवार में चल रही समस्या धीरे-धीरे सुलझ सकती है. स्वभाव में क्रोध पर लगाम लगाने की आवश्यकता है. प्रियजनों के साथ हुई मुलाकात से मन आनंदित होगा. आप अपनी कला का प्रदर्शन करने में सफल होंगे. मामलों को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ने का समय है. मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. विरोधी परास्त होंगे.
आज आपका दिल गुनगुना रहा है. प्रेम के लिए समय बेहतर है, लेकिन कुछ कमी महसूस होगी. आज आप पिछले संबंधों को ठीक कर सकते हैं. टूटे हुए विवाह और प्रेम संबंधों में आज सुधार कर सकते हैं. अपनी दिल की बातों को प्रेमी से साझा करने के लिए आज का दिन बेहतर है. हालांकि विवाहित जोड़ों के लिए दिन अनुकूल नहीं है.

मिथुन 💥
जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा. जीवनसाथी से झगड़ा मानसिक तनाव की ओर ले जा सकता है. बेकार का तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है. ज़िंदगी का एक बड़ा सबक़ इस बात को मान लेना है कि बहुत-सी चीज़ों को बदलना नामुमकिन है. आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं. अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें. अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है.
आज साथ में समय बिताने का भरपूर मौका मिलेगा. दोनों एक-साथ अपने दिल की बातों शेयर करेंगे. भविष्य को लेकर भी योजनाएं बनेंगी. सिंगल की लाइफ नीरस रहेगी.

कर्क 💥
आज आपको सच बोलने से कार्य में सफलता मिलेगी. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. बहुत दिनों के बाद आपकी करीबी मित्र से भेंट हो सकती है. जिससे आपको खुशी मिलेगी. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. अर्थ पक्ष सामान्य रहेगा. प्रतिस्पर्धियोंं पर आप विजयी बनेगें. किसी धर्म स्थलों की यात्रा व दान-पुण्य के कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आपका बॉस कुछ दिनों के लिए दूर हो जाएगा, जिससे आपको चीजों को प्रबंधित करने की जिम्मेदारी मिल जाएगी.
आपके प्रेम को शायद किसी की नज़र लग गई है. क्रोध अविश्वास झूठ आपके रिश्ते को ख़राब करेगा. यदि आप पहले से ही किसी रिश्ते को समर्पित हैं, तो इसकी गतिशीलता बदल जाएगी. प्रेम की गहराई और अंतरंगता लव लाइफ में स्टेबिलिटी लाएगी. आपको अपने दिल से फैसला लेना है. पति-पत्नी के बीच नौकरी दूरियां लाने का कारण बन सकती हैं.

सिंह 💥
अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें. आज जिस नए समारोह में आप शिरकत करेंगे, वहाँ से नयी दोस्ती की शुरुआत होगी. किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी. यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा. जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है. जब आपके पास ज़्यादा खाली समय हो, तो नकारात्मक विचार आपको ज़्यादा परेशान करते हैं.
दांपत्य जीवन आज बेहतर रहेगा और जीवनसाथी आपकी बातों को समझेगा. सिंगल को जीवन में अधूरेपन का अनुभव होगा. घबराएं नहीं जल्दी लव लाइफ का आरंभ होगा. अन्य के दिन-रात मस्त रहेंगे.

कन्या 💥
कार्यों के प्रति आपका समर्पित भाव आज आपको सफलता दिलाएगा. वाहन सुख हो सकता है. शारीरिक फिटनेस रखने के लिए आपको व्यायाम करने की जरूरत है. दिन अच्छा रह सकते है. आर्थिक सौदों में मोलभाव करते समय सावधानी बरतें. आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होगा. किसी भी नए कार्य का प्रारंभ न करें. आध्यात्मिक सिद्धियों के प्राप्त होने के योग हैं. आपका शुभ समय शुरू हो चुका है, परिवार में खुशियों का आगमन होगा.
पारिवारिक परेशानियां रहेंगी. आपकी कोशिश रहेगी कि घर में अधिक समय बिताएं. लव पार्टनर उपेक्षित महसूस कर सकता है, जिसके कारण प्रेमी के साथ ब्रेकअप हो सकता है. व्हाट्सअप पर कॉल कर रुठे लव पार्टनर को मना लेंगे. प्रेमी के साथ रात्रि भोज पर जाएं, प्रेम संबंध मजबूत होंगे. मैरिड कपल रोमांटिक छुट्टी पर जा सकते हैं. आपसी स्नेह बढ़ेगा.

तुला 💥
जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है. आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं. लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है. बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है. लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कई पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं.
लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. साथी से कोई खास गिफ्ट मिल सकता है. जिसे पाकर आप खुद को सबसे खुशकिस्मत मानेंगे. सिंगल की जिंदगी में मनचाहे पार्टनर के आने के प्रबल योग हैं.

वृश्चिक 💥
आज व्यावसायिक स्थल पर अनुकूल वातावरण रहेगा. उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. अपनी जीवनशैली में आप पहले से बड़े बदलाव देख सकते है. बड़े परिवर्तन देखने के लिये आपको तैयार होना पड़ेगा. व्यापार में बड़े फैसले ले सकते है. कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे. स्वास्थ्य के मामले में पाचनतंत्र से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. प्रिय व्यक्ति के साथ मिलन-मुलाकात सुखद रहेगी. जो लोग आजीविका की तलाश में हैं उन्हें अपने प्रयास का शुभ परिणाम मिलेगा.
लव लाइफ और रिलेशन को मजबूत होंगे. युवक-युवतियां को नया साथी मिल सकता है. प्रेमी के साथ घनिष्ठता बड़ेगी. लव पार्टनर के साथ हॉलिडे पर जा सकते हैं. जो पहले एक अनौपचारिक संबंध की तरह लग रहा था, वह रिश्ता गंभीर हो सकता है. कोई विवाहित दंपत्ति आपके लिए जीवनसाथी तलाश सकता है. आपका प्रेम उसकेजीवन को खुशनुमा बनायेगा.

धनु 💥
सड़क पार करते वक़्त सावधान रहें, ख़ास तौर पर लाल बत्ती पार करते समय. किसी और की लापरावाही का ख़ामियाज़ा आपको भुगताना पड़ सकता है. आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं. आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा. एकतरफ़ा प्यार आपको निराश कर सकता है. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. अपने जीवनसाथी से किसी भी बारे में शिकायत न करें, क्योंकि उनका मिज़ाज पहले से ही ख़राब है. इसके चलते दिन ख़राब हो सकता है.
आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. साथी का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है. जिससे लव लाइफ प्रभावित होगी. कोई अच्छी खबर दोनों को निकट लाएगी. सिंगल प्यार के लिए बेकरार रहेंगे.

मकर 💥
आज धार्मिक यात्रा की रूपरेखा बनेगी. लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत खुश है. शादीशुदा जोड़ो के लिए यह दिन काफी अनुकूल रह सकता है. आपकी वाणी में वह मधुरता दिखेगी. नौकरी और व्यवसाय में सहयोग से सफलता प्राप्त करेंगे. मन को शांत तथा प्रसन्न रखें. संतान सम्बन्धी चिंता दूर होगी. क्रोध के कारण झगड़ा हो सकता है. राजकीय कर्मचारियों के लिए नौकरी का वातावरण थोड़ा अरुचिकर होगा.
आपका मूड रोमांटिक हो रहा है, लेकिन आपके और आपके साथी के बीच गलतफहमी हो सकती है. दूरियां बढ़ सकती है. अपने साथी को बताएं कि आप उनकी देखभाल करते हैं. उससे प्रेम करते हैं. आपका व्यवहार आपकी स्थिति में सुधार लाएगा.

कुंभ 💥
दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ. बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं. आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है. स्वयं के लिए अच्छा समय निकालना बढ़िया रहेगा. आपको इसकी सख़्त ज़रूरत भी है.
लव लाइफ का वातावरण अच्छा रहेगा, खुशियां आएंगी. जिससे आपका प्रिय प्रसन्न हो जाएगा. सिंगल के जीवन में कोई हसीन चेहरा खलबली मचा सकता है. जिससे बेचैनी बनी रहेगी.

मीन 💥
स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की जरुरत है. सामाजिक ख्याति व यश बढ़ेगा. खुशियां आपके दरवाजे पर दस्तक देंगी. आपसी मतभेद बन सकते है. अपने कार्य क्षेत्र में आपको विकास देखने को मिल सकता है. रोजगार प्राप्ति के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा. यात्रा के योग बन रहे है. यात्रा सुकुन देगी. प्रतिस्पर्धियों के सामने सफलता प्राप्त करेंगे. माता के सहयोग से परिवार में आपका पक्ष हर मुद्दे पर मजबूत होगा.
वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. आज का दिन रोमांस करते हुए बीतेगा. पत्नी सहायक होगी. परिवार के साथ रात्रिभोज करने बाहर जा सकते हैं. नवयुवक अपने पार्टनर के साथ मनमोहक शाम गुजर सकते हैं. आप अपने प्रियजन के साथ एक विदेशी रेस्तरां में भोजन कर सकते हैं.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

Related Articles

Back to top button