गोंडा : गणेश प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ सात दिवसीय गणेश महोत्सव



परसपुर (गोण्डा)। परसपुर कस्बे में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया सात दिवसीय गणेश महोत्सव मंगलवार को भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। नगर के शंकर मंदिर धर्मशाला में स्थापित श्रीगणेश की प्रतिमा को विधिवत पूजन-अर्चन, आरती व प्रसाद वितरण के उपरांत वाहन पर सजाकर नगर भ्रमण कराया गया, जिसके पश्चात शोभायात्रा भौरीगंज स्थित सरयू तट पर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शोभायात्रा कर्नलगंज रोड, आटा, मुख्य चौराहा, ब्लॉक मुख्यालय होते हुए निकली जिसमें श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों, आकर्षक झांकियों, भजन-कीर्तन और नृत्य के साथ सम्मिलित हुए। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और भक्ति के रंग में डूबा नगर एक बार फिर धार्मिक चेतना का केंद्र बन गया।


आयोजन के मुख्य यजमान दयाशंकर कौशल रहे, पूजन कार्य वैदिक विधियों से पं. उदयभान मिश्र ने संपन्न कराया। शोभायात्रा को भव्य और व्यवस्थित बनाने में पूजा समिति अध्यक्ष सिद्धांत शुक्ला (अंशू सभासद), व्यापारी नेता रामकुमार सोनी, नगर पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सिंह, पूर्व प्रधान रामबाबू सोनी, कोषाध्यक्ष सीनू रस्तोगी, राकेश रस्तोगी, महामंत्री दिनेश सोनी व अन्य पदाधिकारियों की विशेष भूमिका रही। आयोजन स्थल को पहले ही दिन केसरिया ध्वजों, विद्युत झालरों व पुष्पों से भव्य रूप में सजाया गया था भजन गायक लल्लन कौशल ने भावपूर्ण भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर किया। शोभायात्रा के मार्ग में जलपान व प्रसाद की समुचित व्यवस्था स्थानीय समाजसेवियों और समिति सदस्यों द्वारा की गई।

वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित सिंह एवं पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहे और पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया। वहीं गणेश महोत्सव के अंतिम चरण में 4 सितम्बर को एक और भव्य शोभायात्रा श्रीरामजानकी मंदिर से प्रारंभ होकर सदगुरु मैरिज हॉल तक निकाली जाएगी जिसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार भंडारे की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर धर्म लाभ पहुंचाया जाएगा।