उत्तरप्रदेश

गोंडा : एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का महिला सशक्तिकरण निबंध प्रतियोगिता के साथ हुआ समापन

एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का महिला सशक्तीकरण निबन्ध प्रतियोगिता का हुआ समापन

परसपुर गोंडा :  नगर पंचायत स्थित महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 बीना सिंह के निर्देशक्रम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में 28 फरवरी से सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन,महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सड़क सुरक्षा रंगोली प्रतियोगिता एवं यातायात नियमों को पालन करने हेतु रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया गया।

आज के मुख्यातिथि रहे भाजपा के जिला महामंत्री विष्णुप्रताप नरायन सिंह ने  प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि इन सभी की मेहनत व लगन ही महाविद्यालय को और ऊँचाई तक पहुचाने का काम करेगी।इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या ने अपने वक्तव्य में उक्त कार्यक्रम का श्रेय कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 सीमा तिवारी को देते हुए कहा कि नदी की धार एवं युवाओं की जवानी को बांध कर रखना कोई आसान बात नही है। जिसे इन्होंने अपने निजी अंदाज से अनुशासित करके रखने का काम किया।महाविद्यालय की कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 सीमा तिवारी के नेतृत्व में एनएसएस की छात्र छात्राओं ने सितावी पुरवा,शुक्लन पुरवा, चरहुंआ समेत विभिन्न गाँव मे डोर टू डोर जाकर नुक्कड़ नाटक के जरिये महिला सुरक्षा के मद्देनजर लोंगो को जागरूक करते हुये सरकार द्वारा चलाई जाने वाली टोलफ्री हेल्पलाइन नम्बर 1090,181,1076,102,108 व डायल 112 पर शिकायत दर्ज कर सहायता प्राप्त करने की अपील किया।

इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उक्त निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम मधु सिंह,द्वितीय सानिया सिंह एवं काजल गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन सपना तिवारी के बहुत ही सहजता पूर्वक किया। कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 सीमा तिवारी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समापन की घोषणा किया।

इस दौरान सन्तशरण त्रिपाठी,सन्दीप सिंह मोनू, डॉ0 दयाशंकर मिश्रा, डॉ0 अरुण प्रताप सिंह, डॉ0 अजीत सिंह,डॉ0 एसपी सिंह,अनुपमा सिंह,हरेन्द्र सिंह यादव,रुचि,अनुपम,मुरलीधर मिश्रा, दिनेश, आनन्द शुक्ला, रजनीकांत तिवारी सहित कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवगोपाल शुक्ला, ने अपने अपने विचार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button