उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 6:30 बजे की बड़ी खबरें……. 20.12.2023

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे पीजीआई, पीजीआई की ओटी में आग लगने का मामला,मौके का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निरीक्षण किया ,पीजीआई में भर्ती मरीजों से मिले ब्रजेश पाठक , दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा – ब्रजेश पाठक, दुर्घटनास्थल को सील कर दिया गया है- ब्रजेश पाठक, प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही – ब्रजेश पाठक, सरकारी अस्पतालों का फायर ऑडिट कराएंगे- ब्रजेश पाठक

➡️लखनऊ- लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह का बयान, ’23 तारीख को दिल्ली में हम लोग बड़ा प्रदर्शन करेंगे’, कई हजार किसान दिल्ली पहुंचेंगे- सुनील सिंह, ‘चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग’, तीसरा मोर्चा भी तैयार हो सकता है- सुनील सिंह, ‘हम किसान संगठनों के साथ मिलकर मोर्चा बनाएंगे’ , गठबंधन से हमको कोई परहेज नहीं है- सुनील सिंह,अभी तक हमसे किसी ने बात नहीं की- सुनील सिंह ,’जयंत चौधरी को हम अपनी तरफ से ऑफर देते हैं’ , ‘हमारे साथ आकर चुनाव लड़ें,किसानों की आवाज बने’

➡️लखनऊ- संविदा कर्मचारियों से KGMU प्रशासन कर रहा बात, संविंद कर्मियों से धरना खत्म करने की कर रहे अपील, ट्रामा के गेट पर आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का कब्ज़ा, अपनी मांगों को लेकर अड़े है आउट सोर्सिंग कर्मचारी.

➡️लखनऊ- केजीएमयू ट्रामा सेंटर पर भारी हंगामा, इलाज में मरीजों को हो रही भारी परेशानी, इलाज के लिए पहुंच रहे मरीज परेशान

➡️बस्ती- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान, बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का सम्मान कर रही सरकार – नड्डा,हम खिलाड़ियों को आगे बढ़ा रहे हैं- जेपी नड्डा ,खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिल रही- जेपी नड्डा , ओलंपिक की तैयारी के लिए हर माह 50 हजार- नड्डा, खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं दी जा रहीं- जेपी नड्डा, खिलाड़ियों को विदेश में ट्रेनिंग दिला रहे हैं – जेपी नड्डा

➡️दिल्ली-लोकसभा में जवाब दे रहे गृह मंत्री अमित शाह,3 नए बिलों पर संसद में जवाब दे रहे गृह मंत्री, 3 पुराने कानूनों में बदलाव किया गया- गृह मंत्री, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लेकर आए-गृह मंत्री, 200 साल पुराने कानूनों में बदलाव लाए-गृह मंत्री, न्याय संहिता 2023 में अमल में आएगी-गृह मंत्री.

➡️ग्रेटर नोएडा – पुलिस ने 25-25 हजार के 2 इनामी गिरफ्तार किए, BJP नेता सिंघा पंडित पर हुए हमले में 2 लोग अरेस्ट,कुख्यात गैंगस्टर रणदीप भाटी गैंग के 2 सदस्य अरेस्ट ,हमला करने वाले शिवम और अजय कुमार गिरफ्तार , आरोपियों के कब्जे से 2 तमंचा और कारतूस बरामद, थाना बीटा 2 पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार.

➡️बस्ती- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, सांसद खेल महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ, नया भारत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा- सीएम योगी, मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा- सीएम योगी, सभी के जीवन में परिवर्तन आ रहा है – सीएम योगी, डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य हो रहे- सीएम, विकसित भारत के संकल्प से हर व्यक्ति जुड़े- सीएम, बिना भेदभाव सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा- सीएम, BJP सरकार में चेहरा देखकर काम नहीं होता- सीएम योगी, आज भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था- CM योगी.

➡️गोरखपुर- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे गोरखपुर , एनेक्सी भवन पहुंचेंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा,BJP संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक ,सीएम योगी, भूपेंद्र चौधरी जेपी नड्डा के साथ मौजूद , क्षेत्र समिति के सदस्य भी बैठक में होंगे शामिल, गोरखपुर क्षेत्र के 12 जिलों के अध्यक्ष रहेंगे मौजूद, बैठक के बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे, बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह के सामने मैदान में है कार्यक्रम.

➡️चित्रकूट – राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची चित्रकूट, राज्यपाल ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, निरीक्षण के बाद कसहाई गांव पहुंची राज्यपाल, अन्नप्राशन, गोद भराई कार्यक्रम में हुईं शामिल, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट बांटकर करेंगी संवाद.

➡️मैंनपुरी- सिरफिरे युवक ने आत्महत्या की कोशिश की, ज्वलनशील पदार्थ डालकर की आत्महत्या की कोशिश,युवक विक्रम सिंह बीजेपी का है पदाधिकारी ,तहसील में अफरा-तफरी का माहौल, पुलिस तैनात SDM करहल गोपाल शर्मा पर युवक बना रहा था दबाव,अनुचित कार्य कराने के लिए बना रहा था दबाव,जन सेवा केंद्र का संचालन करता है युवक ,SDM रतन वर्मा भी युवक के खिलाफ कर चुके कार्रवाई , तहसील करहल के इकहरा निवासी है विक्रम सिंह

➡️वाराणसी- ज्ञानवापी केस में कल का दिन बेहद अहम होगा, मुस्लिम पक्ष की प्रार्थना पत्र पर कल होगी सुनवाई, प्रार्थना पत्र पर जिला जज की अदालत में होगी सुनवाई,स्टडी रिपोर्ट सार्वजनिक न करने के लिए दिया था पत्र ,सर्वे की स्टडी रिपोर्ट सार्वजनिक न करने की मांग , 18 दिसंबर को ASI ने कोर्ट के समक्ष सौंपा था स्टडी रिपोर्ट, ASI ने सील बंद

लिफाफे में सौंपा था सर्वे की स्टडी रिपोर्ट, 4 भागों में ASI ने सर्वे की स्टडी रिपोर्ट कोर्ट में किया था पेश, स्टडी रिपोर्ट से ज्ञानवापी मस्जिद की सच्चाई आएगी सामने , वजुखाने को छोड़कर सम्पूर्ण परिसर का हुआ था ASI सर्वे, ज्ञानवापी परिसर में 100 दिन से अधिक चला था ASI सर्वे , मामले में कल दोपहर लगभग 2 बजे होगी सुनवाई.

➡️संभल- सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहुंचे संभल , महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने किया जोरदार का स्वागत, महिलाओं को अपने हक की आवाज उठानी चाहिए- राजभर, महिलाओं को जागरूक होकर मांगना होगा अपना हक- राजभर, हमारी पार्टी जागरूकता अभियान चला रही है- राजभर, पूरी सीट जीतकर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाएंगे- राजभर

➡️बस्ती- उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर भड़के जेपी नड्डा, नड्डा ने मिमिक्री का वीडियो बनाने पर राहुल को घेरा, उपराष्ट्रपति का मजाक बनाना निंदनीय घटना- नड्डा, ऐसी मिमिक्री पिछड़े नेता का अपमान है – जेपी नड्डा, राहुल गांधी ने संवैधानिक पद का अपमान किया- नड्डा., उपराष्ट्रपति का अपमान देश का अपमान – जेपी नड्डा, बस्ती में राहुल गांधी को नड्डा ने खरीखोटी सुनाई

➡️अमेठी- नाली के विवाद को लेकर हुई मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दबंगों ने महिलाओं के साथ की मारपीट आरोप , घायल अवस्था में लोग शिकायत लेकर पहुंचे थाने, जायस थाना क्षेत्र के बोझी भूलामऊ का मामला.

➡️दिल्ली- मौलाना अरशद मदनी का बयान, ज्ञानवापी, मथुरा ईदगाह मामले पर बोले अरशद मदनी, मुल्क हमारा है, सुप्रीम कोर्ट भी हमारा है- अरशद मदनी, इस मामले में सियासी खामोशी ठीक नहीं- अरशद मदनी, सुप्रीम कोर्ट आदेश देगा तो हम स्वागत करेंगे- अरशद मदनी, हम हमारे पवित्र स्थलों को कैसे दे दें – अरशद मदनी.

➡️दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, सभापति का काम सांसदों को सुरक्षा देना- खरगे, सदन में जाति की बात नहीं करना चाहिए- खरगे, लोगों को भड़काने का काम नहीं करना चाहिए- खरगे, मुझे भी सदन में बोलने नहीं दिया जाता है- खरगे, तो क्या दलित होने की वजह से नहीं बोलने देते- खरगे.

➡️दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बयान, अपमान किसने किया, कैसे किया- राहुल गांधी, मैंने उनका वीडियो लिया,वो वीडियो मेरे फोन में है-राहुल, हमारे 150 सांसदों को बाहर कर दिया गया- राहुल, निलंबित सांसदों पर कोई चर्चा नहीं हो रही है- राहुल, बेरोजगारी के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हो रही है-राहुल.

Related Articles

Back to top button