गोंडा : विवाहिता की हत्या के आरोपियों की बाराबंकी में तलाश जारी , आरोपी नही लगे पुलिस के हाथ
परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बहुवन मदार मांझा रामपाल पुरवा की रहने वाली विवाहिता कोमल सिंह की हत्या कर शव को बाराबंकी के सरयू नदी में फेकने के आरोपियों की तलाश में पुलिस बाराबंकी के सरयू तीरे मांझा के गांवों में तलाश करेगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सुरागरसी की तो आरोपियों के वहां छिपे होने का सुराग मिला है। थाना तरबगंज क्षेत्र के रांगी निवासी कौशल कुमार सिंह की पुत्री कोमल सिंह (23) पत्नी हरिकेश सिंह निवासी बहुवन मदार मांझा रामपाल पुरवा थाना परसपुर की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद ससुराल वालों ने शव को बाराबंकी जिले के बांसगांव और नए गांव के पास सरयू नदी में फेक दिया था।पुलिस ने बृहस्पतिवार को सरयू नदी में गोताखोरों को उतारकर शव की तलाश कराई। शव मिलने के बाद पुलिस ने कौशल कुमार सिंह की तहरीर पर पति हरिकेश, रामकेवल, दशरथ, पवन कुमार की पत्नी, देवर कल्लू सिंह व नैतिक सिंह के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने परसपुर थाना क्षेत्र के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। मगर आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे। पुलिस को आरोपियों के बाराबंकी के सरयू तीरे मांझा के गांवों में छिपे होने का सुराग मिला है। पुलिस टीम आरोपियों को बाराबंकी के मांझा के गांवों में तलाश रही है।