कक्षा दस से ऊपर की कक्षाओं व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में छात्रवृत्ति आवेदन के कार्यक्रम जारी
सामान्य, अल्पसंख्यक, ओबीसी के छात्र-छात्राएं 22 सितम्बर से 22 दिसम्बर तक आवेदन कर सकेंगे
अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्र-छात्राओं को पहले चरण में 22 सितम्बर से 31 दिसम्बर व दूसरे चरण में पहली जनवरी से 31 मार्च तक आवेदन की सुविधा
लखनऊ, विशेष संवाददाता:प्रदेश के कक्षा दस से ऊपर की कक्षाओं व अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत सामान्य, अल्पसंख्यक और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के गरीबी की रेखा के नीचे के जरूरतमंद छात्र-छात्राएं इस बार दिसम्बर तक छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के लिए आवेदन करेंगे। अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राएं अगले साल मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। इन सभी वर्गों के लिए छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के लिए आवेदन करने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।इस कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राएं पहले चरण में 22 सितम्बर से 31 दिसम्बर छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद इस वर्ग के बचे हुए छात्र-छात्राएं पहली जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राएं 22 सितम्बर से 22 दिसम्बर के दरम्यान आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आगे इन वर्गों के छात्र-छात्राओं को आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा। इन सभी वर्गों के पात्र आवेदकों के आधार सीडेड बैंक खातों में अगले साल 15 मार्च तक छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की राशि हस्तांतरित की जाएगी।निर्धारित समयावधि के तहत वार्षिक परीक्षाफल अथवा सेमेस्टर होने की दशा में दोनों सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के बाद उत्तीर्ण-प्रोन्नत होने पर ही छात्र अपने पूर्व आवेदन पत्र का नवीनीकरण कर सकेंगे। नवीनीकरण के छात्र-छात्राओं को केवल अगली कक्षा में प्रवेश की तिथि और पिछली कक्षा का परीक्षाफल व नामांकन संख्या अंकित करते हुए आनलाइन आवेदन किया जाना है। नवीनीकरण के आवेदन में कोई अन्य सूचना नहीं भरनी होगी।वार्षिक परीक्षाफल-दोनों सेमेस्टर का परीक्षाफल न निकलने की दशा में पोर्टल पर Result Not Yet Declared का विकल्प चुनते हुए आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। ऐसे सभी आवेदकों का डाटा संदेहास्पद श्रेणी में रहेगा। समय सारिणी में संदेहास्पद डाटा को सही करने की समयावधि के अनुसार परीक्षाफल भर कर आवेदन पूरा कर संस्था से भी परीक्षाफल अंकित करवा कर अग्रसारित कराना होगा। परीक्षाफल न निकलने या फिर छात्र-छात्रा द्वारा पूर्व में पूर्ण किये गये आवेदन में संशोधन न करने और संस्था द्वारा संशोधित किये गये आवेदन को अग्रसारित न करने की दशा में आवेदन निरस्त माना
जेईई मेन की परीक्षा 24 जनवरी से
पटना, वरिष्ठ संवाददाता। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को जेईई मेन की परीक्षा तिथियां घोषित की दीं। यह परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण की परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी 2024 तक आयोजित होगी। वहीं, दूसरे चरण की परीक्षा एक अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक होगी।एनटीए की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार, पहले चरण की जेईई परीक्षा के लिए दिसंबर से जनवरी के बीच में आवेदन फॉर्म भरा जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। दूसरे चरण के लिए मार्च में आवेदन फॉर्म भरा लिया जाएगा।
नीट प्रवेश परीक्षा पांच मई को
देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्सों में नामांकन के लिए नीट प्रवेश परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होगी। इसके लिए अप्रैल में आवेदन भरा जाएगा। रिजल्ट 11 से 15 जून तक जारी होगा। एनटीए की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार सभी परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की जानकारी तीन सप्ताह के अंदर जारी कर दी जाएगी।
सीयूईटी यूजी-पीजी की तारीख घोषित
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 2024-25 के अकादमिक सत्र के लिए मंगलवार को तीन प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दीं। सीयूईटी-पीजी परीक्षा 11-28 मार्च, सीयूईटी-यूजी परीक्षा 15-31 मई तक होगी। वहीं, राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नेट) 10 से 21 जून तक होगी।
यूपी में एसईजेड जैसे विशेष शैक्षिक जोन बनेंगे, ये होंगे मानक
विशेष संवाददाता,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में अब विशेष आर्थिक परिक्षेत्र (एसईजेड)की तर्ज पर विशेष शैक्षिक परिक्षेत्र बनेंगे। युवा आबादी, प्रति व्यक्ति आय, इंफ्रास्ट्रक्चर व साक्षरता दर के आधार पर यह जोन तय होंगे। माना जा रहा है कि पहले चरण में अपने नोएडा, लखनऊ में यह विशेष शिक्षा परिक्षेत्र आकार ले सकते हैं।डेलायट की विभिन्न सेक्टरों में दी गई रिपोर्ट को विभागों के सहयोग से लागू करने पर योगी सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसी के तहत अब उच्च व तकनीकी शिक्षा में निजी विश्वविद्यालय, निजी निवेशकों व शैक्षिक संगठनों से आगे की योजना पर बैठकें शुरू हो गईं हैं। इस योजना के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए शैक्षिक संस्थाओं की अनुपयोगी जमीन भी चिन्हित की जा रही है, जिसका उपयोग इस एसइजेड के लिए हो सकता है। यह एजूकेशन क्लस्टर बहुआयामी शिक्षा, शोध व कौशल विकास पर काम करेंगे। इसके लिए अब विस्तृत कार्ययोजना बन रही है और उसके बाद विशेष शैक्षिक जोन के लिए लोकेशन को अंतिम रूप दिया जाएगा। अमेरिकन सलाहकार कंपनी डेलायट का कहना है कि शैक्षिक जगत को उद्योग से सीधा जोड़ कर राज्य के लाखों स्नातकों को रोजगार दिलाया जा सकता है।डेलायट की रिपोर्ट में बताया गया है कि 10851 छात्रों को निजी कंपनियों में रोजगार मिला है। यह साल 2022 से 10 प्रतिशत ज्यादा है। पालीटेक्निक कालेजों में 365340 सीटें भरी हैं। जो पिछले साल के मुकाबले यह 63 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। छह पालीटेक्निक पीपीपी मॉडल पर चल रहे हैं। राजकीय पालीटेक्निक में शुरू हुए नय पाठ्यक्रमों के लिए 1575 सीट हैं।
मानसून सक्रिय, आज से और तेज होगा बारिश का सिलसिला
लखनऊ, विशेष संवाददाता मौसम विभाग के अनुसार बुधवार 20 सितम्बर से प्रदेश में बारिश का सिलसिला और बढ़ेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम हवा का दबाव क्षेत्र बना है। इसके आगे बढ़ने पर अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून और सक्रिय होगा।उसके बाद पश्चिमी यूपी में भी बारिश का सिलसिला और बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर तक राज्य में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का क्रम जारी रहेगा। इस बीच कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। कुछ इलाकों में वज्रपात की भी आशंका है।मंगलवार को प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित कई अंचलों में बारिश हुई या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। इस दरम्यान प्रदेश में सबसे अधिक छह सेंटीमीटर बारिश बरेली के नवाबगंज में हुई। इसके अलावा सिद्धार्थनगर के ककराही में पांच, उसका बाजार में पांच, अयोध्या में चार महाराजगंज के निचलौल में चार, नौतनवां में चार, बरेली के बहेड़ी में तीन, मुरादाबाद के बिलारी में तीन, रामपुर के मिलक व स्वार में तीन-तीन सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय : बीएफए का तीसरा कटऑफ जारी
प्रयागराज। संवाददाता इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक में दाखिले के लिए मंगलवार को चार पाठ्यक्रमों का नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (बीएफए) का तीसरा कटऑफ जारी कर दिया गया है। इसके अलावा बीएससी बायो, बीएससी गणित, फाइव ईयर बीसीए-एमसीए (डाटा सांइस) में प्रवेश के लिए नया कटऑफ जारी किया गया है। इन सभी पाठ्यक्रमों में बुधवार से ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू होगी।प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति की ओर से जारी सूचना के अनुसार बीएफए अनारक्षित 402.09 या इससे अधिक, ओबीसी 350.02, एससी 306.14,ईडब्ल्यूएस 348.58 या इससे अधिक, और एसटी वर्ग के सभी। बीएससी गणित अनारक्षित 486, ओबीसी 432, ईडब्ल्यूएस के 420 या इससे अधिक अंक वाले। बीएससी बायो में अनारक्षित वर्ग के 497, ओबीसी वर्ग के 432, ईडब्ल्यूएस 423 या इससे अधिक अंक वाले। फाइव ईयर बीसीए-एमसीए (डाटा सांइस) अनारक्षित वर्ग के 443, ओबीसी वर्ग 373, एससी 359,एसटी 160, ईडब्ल्यूएस के 436 या इससे अधिक अंक वाले अभ्यर्थी बुधवार से दस्वावेज अपलोड कर सकेंगे। इसी प्रकार स्नातक में दाखिले के लिए कॉलेजों ने नया कटऑफ जारी कर दिया है।
एपीएस के 328 पदों पर भर्ती को आवेदन शुरू
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज सचिवालय, राजस्व परिषद और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में अपर निजी सचिव (एपीएस) 2023 के 328 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार दोपहर बाद शुरू हो गए। दस साल बाद शुरू हुई एपीएस भर्ती के लिए 21 से 40 वर्ष के अभ्यर्थी 19 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं।संशोधित निजी सचिव सेवा नियमावली-2023 में समकक्ष अर्हता का विवाद दूर किया गया है। एपीएस के पद को समूह ‘ख राजपत्रित मानते हुए नीलिट से ट्रिपलसी कंप्यूटर प्रमाणपत्र की अनिवार्यता रखी गई है। इससे पहले आयोग ने 2013 में 176 पदों पर भर्ती शुरू की थी जो अब तक पूरी नहीं हो सकी है।
शॉर्टहैंड में छूट का प्रावधान नहीं
मंगलवार को जारी एपीएस के विज्ञापन में आशुलेखन (शॉर्टहैंड) में छूट का कोई प्रावधान नहीं है। 2013 के विज्ञापन में अधिकतम आठ अंक तक के छूट का प्रावधान था। इसके खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका कर दी थी और यही कारण है कि दस साल में भर्ती पूरी नहीं हो सकी है। नए विज्ञापन में विवाद से बचने के लिए शॉर्टहैंड में छूट का प्रावधान नहीं है।
एक सेमेस्टर में कम्प्यूटर पढ़ने वाले भी अर्ह
भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास ट्रिपलसी प्रमाणपत्र या समकक्ष अर्ह होनी आवश्यक है। कार्मिक विभाग के पांच जुलाई 2018 के शासनादेश के अनुसार कम्प्यूटर में उच्च योग्यताधारी जैसे डिप्लोमा, डिग्री, पीजीडीसीए, बीसीए, एमसीए तथा ग्रेजुएशन अथवा उच्च डिग्री जैसे (बीए, बीएससी, बीटेक, एमएससी, एमबीए) में कम्प्यूटर एक विषय के रूप में अथवा एक सेमेस्टर में कम्प्यूटर कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को भी चयन के लिए अर्ह माना गया है।
बदली-फुहारों से चार दिन सुहाना रहेगा मौसम
लखनऊ। चलाचली के बेला में मानसून लखनऊ समेत पूरे राज्य पर मेहरबान रहेगा। अगले चार दिनों तक बदली और फुहारों से मौसम सुहाना रहने की संभावना है। मंगलवार भी सुबह उमस और गर्मी के बाद दिन में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। दोपहर से शाम तक लखनऊ के कई हिस्सों मे एक-दो चरणों में बारिश हुई। मौसम विभाग बता रहा है कि अगले चार दिन मौसम ऐसा ही रहेगा।मंगलवार सुबह से उमस और गरमी थी, जिससे आर्द्रता 85 फीसद तक पहुंच गई। दिन का पारा सामान्य से दो डिग्री अधिक यानी 35.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसके बाद बादलों की आवाजाही शुरू हुई। कुछ देर ठण्डी हवाएं भी चलीं। इसके बाद गोमतीनगर, हजरतगंज, अलीगंज, अमौसी समेत कई इलाकों में छिटपुट बारिश हुई। इससे शाम को मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अगले सप्ताह के पूर्वानुमान मुताबिक बुधवार से 23 सितम्बर तक बादलों की आवाजाही रहेगी। हल्की बारिश की संभावना है। दिन का पारा 34-35 डिग्री रहने की संभावना है। रात में भी मामूली गिरावट हो सकती है। न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इसके बाद बदली तो रहेगी पर बारिश की संभावना नहीं है।
प्रदेश के 26 पीपीएस आईपीएस बने, आदेश जारी
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता:प्रदेश के 26 वरिष्ठ पीपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत कर आईपीएस बना दिया गया है। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय ने इस आशय के आदेश भी जारी कर दिए। प्रोन्नत पाए इन सभी आईपीएस अधिकारियों को कोई नई तैनाती नहीं दी गई है। ये वर्तमान में जिस पद पर हैं, वहीं उन्हें प्रोन्नत कर दिया गया है।अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक राजा श्रीवास्तव की ओर से 19 सितम्बर को जारी आदेश में कहा गया है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय की 15 सितम्बर को जारी अधिसूचना के आधार पर आईपीएस उत्तर प्रदेश संवर्ग में प्रोन्नति पाये सभी पुलिस अधिकारी अपनी वर्तमान तैनाती के स्थान पर ही तत्काल कार्यभार ग्रहण कर लें।प्रदेश के जिन 26 पीपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति देकर आईपीएस बनाया गया है, उनमें कानपुर नगर केस्कों के एएसपी प्रदीप कुमार, सुलतानपुर के एएसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय अयोध्या के एएसपी (सुरक्षा) पंकज, प्रतापगढ़ पूर्वी के एएसपी विद्या सागर मिश्र, गोरखपुर के एएसपी (सुरक्षा) घनश्याम तथा गोरखपुर के एडीजी जोन के यहां तैनात एएसपी आनन्द कुमार के नाम शामिल हैं।इसके अलावा एएसपी मैनपुरी राजेश कुमार, 27 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के उपसेनानायक राम सुरेश, एएसपी एटीसी सीतापुर मो.तारीक, एडीसीपी पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज रविशंकर निम, एएसपी (साइबर क्राइम) लखनऊ डा. महेन्द्र पाल सिंह, एएसपी विजिलेन्स लखनऊ निधि सोनकर, एडीसीपी पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बसंत लाल, एएसपी एटीएस लखनऊ सुशील कुमार, उपसेनानायक 30 वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर देवेन्द्र भूषण, एएसपी (उत्तरी) बाराबंकी आशुतोष मिश्रा, एडीसीपी पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर डा. राजीव दीक्षित, एएसपी (सिटी) बहराइच कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नई दिल्ली में तैनात एएसपी राम नयन सिंह, एएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ आशुतोष द्विवेदी, एएसपी (दश्रिणी) गोरखपुर अरुण कुमार सिंह, एएसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ डा. दुर्गेश कुमार, एएसपी (क्राइम) एटा विनोद कुमार पाण्डेय, एडीसीपी पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी नीरज कुमार पाण्डेय तथा एएसपी (सिटी) बुलन्दशहर सुरेन्द्र नाथ तिवारी भी आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति पाने वालों में शामिल
एकेटीयू: बीटेक के लिए 23 हजार सीटें आवंटित- पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी
दूसरे राउंड के लिए चयनित व प्रतीक्षा कट ऑफ जारी
लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग, फार्मेसी में प्रवेश के मद्देनजर दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए कट ऑफ जारी कर दी गई है। 21 व 22 सितंबर को काउंसलिंग होगी।एलयू में बीटेक के लिए जेईई मेंस और बीफार्मा व एमसीए में सीयूईटी यूजी-पीजी के अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। मंगलवार को विवि द्वारा दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए चयनित व प्रतीक्षा सूची कट ऑफ जारी कर दी गई है। चयनित कट ऑफ में शामिल अभ्यर्थी अपनी लाग इन आईडी व पासवर्ड का इस्तेमाल कर फीस जमा कर सकेंगे। जबकि प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग स्थल पर फीस जमा करनी होगी। बीटेक की 480 सीट पर 2600, बीफार्मा की 100 सीट पर 300 और एमसीए की 30 सीट पर 145 आवेदन आए हैं। गौरतलब है कि एलयू ने पहली बार एकेटीयू की काउंसलिंग से प्रवेश न लेने का निर्णय लिया है। जिसके बाद एलयू ने इंजीनियरिंग व फार्मेसी संकाय के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की।
यूपी बोर्ड : 10वीं-12वीं के फॉर्म में संशोधन को खोली वेबसाइट
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहली बार यूपी बोर्ड ने छात्र-छात्राओं के विवरण में ऑनलाइन संशोधन के लिए वेबसाइट खोल दी है। पहले प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से ऑफलाइन संशोधन होता था। विद्यार्थियों के हित में बदलाव करते हुए एक महीने के लिए बोर्ड की वेबसाइट खोल दी गई है, ताकि सभी विवरणों जैसे नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, जाति, फोटो एवं विषय आदि को संशोधित किया जा सके।बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वेबसाइट पर अपलोड 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के विवरणों की अभिलेखों से भली-भांति जांच कर लें। अभिभावकों से भी चेकलिस्ट की जांच करा ली जाए। किसी प्रकार की त्रुटि मिलने पर उसे वेबसाइट पर तत्काल संशोधित/अपडेट करा दें। सुनिश्चित कर लें कि 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले एक भी छात्र-छात्रा का विवरण अपलोड होने से छूटने न पाए और उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। इसके बाद संशोधन का कोई अवसर नहीं मिलेगा।
199 कॉलेज परीक्षा से हो चुके डिबार
छात्र-छात्राओं के विवरण में समय से संशोधन न होने के कारण पिछले सालों की परीक्षा में काफी कठिनाइयां पैदा हुई थीं। पूर्व के वर्षों में कुछ प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं का विवरण अपलोड नहीं करते थे और बाद में उन्हें परीक्षा में सम्मिलित कराने के लिए अंतिम अनुक्रमांक की मांग करते थे। 2020 से 2022 तक की परीक्षा में नियम विरुद्ध अंतिम अनुक्रमांक मांगने वाले दोषी प्रधानाचार्यों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उनसे संबंधित 199 विद्यालयों को डिबार कर दिया गया था।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सवेतन बहाल
बदायूं। बीईओ की जांच आख्या के आधार पर बीएसए स्वाति भारती ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा (प्रधानाध्यापक ) को बहाल कर दिया है। हालांकि आंदोलनरत शिक्षक बीएसए के खिलाफ बुधवार को धरने को लेकर अडिग हैं।जिला बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय पर हुए चार सितंबर को धरना-प्रदर्शन के दौरान उपजे विवाद के अगले दिन बीएसए ने आरिफपुर नवादा स्थित विद्यालय में औचक की है। निरीक्षण किया था। इस दौरान प्रधानाध्यापक संजीव शर्मा नहीं मिले। साथ ही अन्य कमियां भी सामने आईं। ऐसे में बीएसए ने संजीव शर्मा को निलंबित कर दिया।साथ ही तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर बीईओ को जांच करने के निर्देश दिए थे। इस कार्रवाई से शिक्षकों में उबाल आ गया था। इस पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने संजीव शर्मा का निलंबन वापस लेने और बीएसए के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 20 सितंबर को मालवीय आवास पर धरने की घोषणा की है इस बीच मंगलवार को बीएसए ने संजीव शर्मा को सवेतन बहाल कर दिया। ऐसे में अब संजीव शर्मा का कहना है कि निष्पक्ष जांच की मांग और बीएसए के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को धरना प्रदर्शन होगा, जिसमें वह शामिल होंगे।
उच्च पेंशन के आवेदनों में मिलेगा सुधार का मौका
नई दिल्ली।ईपीएफओ सदस्य कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) के तहत उच्च पेंशन के लिए किए गए आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं। यह सुविधा ईपीएफओ पोर्टल पर शुरू कर दी गई है। यदि आवेदन अटक गया है तो इसमें सुधार की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। इसके लिए एक महीने का वक्त मिलेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने इस संबंध में हाल में निर्देश जारी किए हैं।आवेदन को सभी नियोक्ताओं की मंजूरी जरूरी निर्देशों के अनुसार, यदि किसी कर्मचारी का आवेदन नियोक्ता ने खारिज कर दिया है तो उसे इसका कारण बताया होगा। ईपीएफओ द्वारा आवेदन को स्वीकृत करने से पहले सभी नियोक्ताओं को उनके स्तर पर सत्यापन और अनुमोदन के लिए भेजा जाता है। इस पर सभी नियोक्ताओं को मंजूरी अनिवार्य होगी। नियोक्ता को कर्मचारी द्वारा प्रस्तुत की गई जानकारी को सत्यापित करना होता है।30 सितंबर तक का समय नियोक्ता आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकार कर सकता है। खारिज करने पर इसका कारण स्पष्ट रूप से आवेदक को बताना होगा। नियोक्ताओं के पास अपनी ओर से प्रक्रिया पूरी करने के लिए 30 सितंबर तक का समय है।
ऐसे कर सकते हैं ट्रैक
- ईपीएफओ के पोर्टल पर (epfindia.gov.in) जाएं। यहां होम पेज पर सर्विसेज सेक्शन में जाकर for employee विकल्प का चयन करें।
- नए पेज पर फिर सर्विसेज सेक्शन में जाएं और member UAN/online service लिंक पर क्लिक करें।
- नए खुलने वाले पेज नीचे की ओर इंपोर्टेंट लिंक्स सेक्शन में track application status for pension on higher wages लिंक पर क्लिक करें।
- फिर पावती संख्या/यूएएन नंबर/पीपीओ नंबर की मदद से लॉगिन करें।
- इससे आवेदन की स्थिति दिखाई देने लगेगी। यदि खारिज हुआ है तो rejected status और रिवाइज्ड का विकल्प मिलेगा।
- इसके लिए नियोक्ता के पास अपने दावे के लिए दस्तावेज जमा कराने होंगे। नियोक्ता उनकी पुनर्समीक्षा करेगा।
30 दिन का वक्त रहेगा कर्मचारी के पास नए दस्तावेज पेश करने और आवेदन में सुधार के लिए सदस्य के पास उपलब्ध रहेगा यह विकल्प
जब कोई कर्मचारी उच्च पेंशन के आवेदन की स्थिति को ट्रैक करेगा तो यह ईपीएफओ के सदस्य सेवा पोर्टल पर दिखाया जाएगा। यदि नियोक्ता ने आवेदन को मंजूरी नहीं दी है तो कर्मचारी को आवेदन में आवश्यक सुधार करने या अतिरिक्त दस्तावेज प्रदान करने का मौका मिलेगा। इसके लिए अस्वीकृति पत्र जारी होने से एक महीने का समय होगा।
इन वजहों से आवेदन अस्वीकार हो सकता है
कर्मचारियों को दो स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। एक, पूर्व नियोक्ता आवेदन को अस्वीकार कर सकता है, भले ही दस्तावेज़ सही हों। दूसरा, पिछले नियोक्ता ने अभी तक आवेदन की समीक्षा नहीं की हो। इसके चलते ईपीएफओ उच्च पेंशन का आवेदन अस्वीकार कर सकता है या स्वीकार करने की प्रक्रिया में देरी हो सकती है।
शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का धरना
लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती में एक अंक से नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों का धरना मंगलवार भी जारी रहा। शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी 43 दिनों से ईको गार्डन में धरना दे रहे हैं। दुर्गेश शुक्ला, मनीष कुमार, सूरज वर्मा, चंद्रधर मिश्रा, अमन वर्मा, रत्नेश दुबे ने बताया कि एक अंक विवाद में 11 माह पहले आए सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश के बाद भी हजारों अभ्यर्थियों से अन्याय हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने एक अंक बढ़ाते हुए अभ्यर्थियों को मेरिट के अनुसार नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया था। अभ्यर्थियों ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को 2249 पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की मेरिट कटऑफ गुणांक निर्धारित करना चाहिए।
जिन्हें शून्य देना था, 24 अंक देकर पास कर दिया
लखनऊ,। पॉलीटेक्निक की परीक्षा, मूल्यांकन और परिणाम में कुछ भी हो सकता है। पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर परीक्षा के मूल्यांकन के दौरान परीक्षक वीडियो कॉल कर रिश्वत मांगता है तो परिणाम जारी होने के बाद एक ही छात्र के दो-दो परिणाम जारी कर दिए जाते हैं।जिस फार्मेसी छात्र के नम्बर में बदलाव किया गया, ये उन छात्रों में शामिल है, जिन पर बोर्ड ने परीक्षा समिति के निर्णय के अन्तर्गत उत्तर पुस्तिका में मोबाइल नम्बर लिखने वालों को शून्य अंक देने का निर्णय लिया था। उसी छात्र के परिणाम में 80 में 24 अंक दिख रहे हैं और बाद में 80 में शून्य अंक दिख रहे हैं।पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम 12 सितम्बर को जारी किया गया था। इस दिन कॉपी पर मोबाइल पर लिखने वाले छात्रों के रिजल्ट में दर्शा रहा था कि कॉपी पर मोबाइल लिखने से इनका रिजल्ट रोका गया है। इसी छात्र की कॉपी का रिजल्ट सही हो गया है, जिस विषय (बायोकेमिस्ट्री-क्लिनिकल पैथोलॉजी 214205) की कॉपी में मोबाइल नम्बर लिखा था, उसमें परीक्षा समिति ने शून्य अंक देने का निर्णय लिया था। परिषद के सचिव अजीत मिश्रा ने छात्र का रिजल्ट चेक करने की बात कही। 18 सितम्बर को सचिव ने छात्र की कॉपी भेजकर बताया कि उसमें 80 में 00 अंक ही हैं। इसके बाद सचिव से पूछा गया कि एक दिन पहले इसी छात्र की कॉपी में 24 नम्बर थे तो बोर्ड सचिव जवाब नहीं दे पाए। हिन्दुस्तान के पास छात्र के दोनों रिजल्ट सुरक्षित हैं। जिस मार्कशीट पर 24 अंक है, उसे वेबसाइट www. bteup. ac. in के रिजल्ट सेक्शन से डाउनलोड करते समय हर स्टेप का स्क्रीन रिकार्ड है।
पॉलीटेक्निक का मामला
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान तीन सितम्बर को मूल्यांकन केन्द्र बिजनौर से एक परीक्षक ने छात्र को कॉपी दिखायी। परीक्षक को नम्बर उत्तर पुस्तिका पर मिला। इस मामले में परीक्षक मोहित कुमार पर केस हुआ उसमें कॉपी पर मोबाइल नम्बर लिखने वाले छात्र का विवरण भी था। 12 सितम्बर को परिणाम जारी हुआ तो 2504 छात्रों को अंक शून्य मिला।
अब विज्ञान शिक्षकों की ऑनलाइन कराई जाएगी वर्कशाप
पीलीभीत।इंस्पायर अवार्ड योजना को रफ्तार देने के लिए जल्द ही माध्यमिक स्कूलों के विज्ञान शिक्षकों की ऑनलाइन वर्कशाप की जाएगी, जिसमें इंस्पायर योजना में अधिकाधिक पंजीकरण कराने पर मंथन किया जाएगा। विज्ञान शिक्षकों को बच्चों के पंजीकरण कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इससे बच्चों को विज्ञान के प्रति रुचि पैदा हो सकेगी।बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है, जिससे बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। बाल विज्ञान कांग्रेस, जनपदीय विज्ञान प्रतियोगिता, इंस्पायर अवार्ड योजना आदि से बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। जनपद के बीसलपुर तहसील निवासी अखिलेश कश्यप का चयन इंस्पायर अवार्ड नेशनल प्रतियोगिता में हुआ था। इंस्पायर अवार्ड योजना में परिषदीय और माध्यमिक स्कूलो के बच्चों का पंजीकरण कम होने पर चिंता जताई गई। डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने इंस्पायर अवार्ड में बच्चों की अधिकाधिक संख्या बढ़ाने के लिए जल्द ही विज्ञान शिक्षकों की ऑनलाइन वर्कशाप कराने का निर्णय लिया है, जिसमें प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिका का प्रतिभाग करना अनिवार्य होगा। डीआईओएस ने बताया कि ऑनलाइन वर्कशाप से इंस्पायर अवार्ड के पंजीकरण के बारे में जानकारी दी जाएगी। अभी दो सौ से अधिक पंजीकरण हो पाए