करनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : विद्युत उपखंड के विद्युत कर्मियों द्वारा शिविर लगाकर की गई बकाया विद्युत की राजस्व वसूली

गोण्डा : परसपुर विकासखंड क्षेत्र में विद्युत उपखण्ड के विद्युत कर्मियों द्वारा पसका बाजार में कैंप लगाकर बकाया विद्युत की राजस्व वसूली की गई । अवर अभियंता करुणेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार को पसका बाजार में विद्युत विभाग की टीम द्वारा कैम्प लगाकर बकाया लगभग 220000 की राजस्व वसूली की गयी तथा बकाया विद्युत भुगतान न करने की स्थिति में लगभग 28 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किये गए । इस दौरान लगभग 76 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किये गए। इस अवसर पर एक्स ई एन विद्युत , उपखण्ड अधिकारी अमित कुमार कुशवाहा,अवर अभियंता उपखण्ड परसपुर करुणेश मिश्रा,टी जी 2 रमेश यादव,गुरु प्रसाद ,दिलीप कुमार,राहुल तिवारी,संतोष सिंह,आलोक सिंह,शकील अहमद,राहुल सिंह,राकेश सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button