गोंडा : युवती को भगाने, गाली-गलौज व मारपीट के तीन मामलों में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

परसपुर( गोंडा ) : थाना परसपुर क्षेत्र में तीन अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमे दर्ज किए हैं। पहले मामले में एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री को अज्ञात व्यक्ति ने शादी की नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना ग्राम खाले पुरवा राजापुर निवासी कंचन पत्नी उमेश सिंह ने तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि जब वह अपने बच्चों को स्कूल के लिए तैयार कर रही थी तभी गोबर बहाने के विवाद को लेकर गांव के ही ओम प्रकाश सिंह पुत्र नकछेद सिंह ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दीं और मुक्का, थप्पड़ व डंडे से मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। वहीं तीसरी घटना ग्राम निहाल पुरवा कटैला निवासी प्रीति सिंह पत्नी बृजेश सिंह ने शिकायत की कि गांव के आनन्द कुमार सिंह पुत्र राज किशोर सिंह व पप्पी सिंह पत्नी आनन्द कुमार सिंह ने उसे गालियां दीं और विरोध करने पर लात-घूंसे व थप्पड़ से मारा तथा उसका स्क्रीन टच मोबाइल तोड़कर नुकसान पहुंचाया और जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि तीनों मामलों में एक अज्ञात सहित कुल तीन नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।