
लखनऊ /अयोध्या
दो एंटी सबोटाज व दो बीड़ीएस टीम राम जन्मभूमि परिसर में होंगी तैनात।
लखनऊ।
यूपी पुलिस सुरक्षा विभाग को सात बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड , दो एंटी सबोटाज चेक स्क्वाड मिले।
2010 के बाद सुरक्षा विभाग को मिले जरूरी संसाधन ।
सचिवालय, हाईकोर्ट लखनऊ और प्रयागराज ,कमिश्नरेट वाराणसी, 30 वी वाहिनी पीएसी गोंडा में रहेंगी 5 बीडीडीएस टीमें।
दो बीडीडीएस टीमें राम जन्म भूमि परिसर में रहेंगी तैनात।
दो नई एंटी सबोटाज टीमें राम जन्मभूमि परिसर में होंगी तैनात।
बीडीडीएस और डॉग स्क्वाड के लिए एयर कंडीशन बसें मिली ।
एडीजी सुरक्षा वीके सिंह ने झंडा दिखाकर टीमों को रवाना किया।