GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : एंटी फ्राड सेल जमीन घोटाले में पुलिस ने अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

गोण्डा –थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा में फर्जी जमीन घोटाले के कई दर्जन अभियोग पूर्व में पंजीकृत हुए थे। जिसमें स्थानीय स्तर पर जांच हेतु एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया था तथा फर्जी बैनामें में अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज गोण्डा द्वारा एंटी फ्रॉड सेल का गठन किया गया था। जिसमें पूर्व में मास्टरमांइट अभियुक्त बृजेश अवस्थी आदि कई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 8 दिसंबर गुरुवार को एंटी फाँड़ सेल व थाना परसपुर पुलिस द्वारा फर्जी जमीन घोटाले का एक और वांछित अभियुक्ता रामदुलारी पत्नी कप्तान निवासी ग्राम गोविंद पुरवा मौजा मिझौरा को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्ता ने अपने साथी अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी के साथ मिलकर वादिनी सुन्दरपती पत्नी स्व0 सतीश चन्द्र निवासिनी ग्राम पथवलिया थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा की जमीन जाल-साज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी गवाह बनकर जमीन का बैनामा करवाया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवालीमु0अ0सं0-240/16, धारा419,420,467,468,471,120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत था। अभियुक्त के विरूद्ध एंटी फ्रॉड सेल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्ता

  1. राजदुलारी पत्नी कप्तान सिंह नि0 ग्राम गोविन्दपुरवा मौजा मिझौरा थाना परसपुर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0सं0-240/16, धारा 419, 420, 467, 468, 471,120बी भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

गिरफ्तारकर्ता टीम

  1. उ0नि0 वीरेन्द्र श्रीवास्तव मय टीम थाना परसपुर जनपद गोण्डा।

Related Articles

Back to top button