
परसपुर , गोंडा : उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भया पुरवा सरैया नान्हूं निवासी अरविंद शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि मेरी बहन को ससुराल के लोग मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान व प्रताड़ित करते थे दहेज न देने के कारण रविवार को मेरी बहन दुर्गेश शुक्ला की हत्या कर दी गई। इस मामले में हत्या का आरोप मोहल्ला नौशहरा परसपुर निवासी पति रमेंद्र उर्फ बबलू पांडेय , ससुर धनलाल पांडेय, ननद सरिता व सास पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि इस मामले में सोमवार को आरोपी ससुर धनलाल पांडेय को गिरफ्तार कर बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है ।