WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशदेश-विदेशराष्ट्रीय
Trending

Election 2022 Date Live: सात चरणों में होंगे पांचों राज्यों के चुनाव, 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान, 10 मार्च को मतगणना

इस साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि चुनाव तय समय पर ही होंगे। मतदाता सूची भी जारी हो चुकी है। सभी चुनावी राज्यों में सियासी हलचलें तेज हैं। सबसे ज्यादा चर्चा उत्तर प्रदेश चुनाव की है। 403 विधानसभा सीट वाले इस प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है। धरना-प्रदर्शन भी खूब होने लगे हैं। पढ़िए राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट्स…

सात चरणों में होंगे चुनाव 

सात चरणों में होंगे पांच राज्यों में चुनाव। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान। 

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान। 

पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान और मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान।  

10 मार्च को सभी राज्यों में मतगणना होगी। 

उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें दौर का मतदान होगा। 

उत्तर प्रदेश का पहला चरण

अधिसूचना 1 फरवरी

नाअधिसूचना – 14 जनवरी 

नामांकन की आखिरी तारीख – 21 जनवरी

नामांकन की जांच – 24 जनवरी

नाम वापसी – 27 जनवरी

मतदान – 10 फरवरी 

उत्तर प्रदेश का दूसरा चरण और पंजाब, उत्तराखंड, गोवा का पहला चरण

अधिसूचना – 21 जनवरी 

नामांकन की आखिरी तारीख – 28 जनवरी

नामांकन की जांच – 29 जनवरी

नाम वापसी – 31 जनवरी

मतदान – 14 फरवरी 

उत्तर प्रदेश का तीसरा चरण

अधिसूचना 25 जनवरी 

नामांकन की आखिरी तारीख 1 फरवरी

नामांकन की जांच 2 फरवरी

नाम वापसी 4 फरवरी

मतदान 20 फरवरी

उत्तर प्रदेश का चौथा चरण

अधिसूचना 27 जनवरी 

नामांकन की आखिरी तारीख 3 फरवरी

नामांकन की जांच 4 फरवरी

नाम वापसी 7 फरवरी

मतदान 23 फरवरी

उत्तर प्रदेश का पांचवां चरण और मणिपुर का पहला चरण

अधिसूचना 1 फरवरी

नामांकन की आखिरी तारीख 8 फरवरी

नामांकन की जांच 9 फरवरी

नाम वापसी 11 फरवरी

मतदान 27 फरवरी

उत्तर प्रदेश का छठा चरण और मणिपुर का दूसरा चरण

अधिसूचना 4 फरवरी

नामांकन की आखिरी तारीख 11 फरवरी

नामांकन की जांच 14 फरवरी

नाम वापसी 16 फरवरी

मतदान 3 मार्च

उत्तर प्रदेश का सातवां चरण

अधिसूचना 10 फरवरी

नामांकन की आखिरी तारीख 17 फरवरी

नामांकन की जांच 18 फरवरी

नाम वापसी 21 फरवरी

मतदान 7 मार्च

मीडिया का चुनाव में अहम रोल

मीडिया हमारा दोस्त है, मीडिया का चुनाव में अहम रोल रहा है। आपके जरिए हमारी बात लोगों तक पहुंचती है। 

रैली, रोड शो और पदयात्रा की अनुमति नहीं

डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करें चुनाव पार्टियां। 15 जनवरी तक किसी तरह की रैली, रोड शो और पदयात्रा नहीं होगी। नुक्कड़ सभा, बाइक रैली पर भी रोक। कैंपेन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी।  घर-घर जाकर पांच लोगों को प्रचार करने की अनुमति। जीत के बाद विजय जुलूस पर रोक रहेगी। 

पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा

80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

टीके की दोनों खुराक जरूरी

हर राज्य की विधानसभा सीट का कार्यकाल पांच साल ही रह सकता है। समय पर चुनाव कराना लोकतांत्रिक शासन सुनिश्चित कराने के लिए जरूरी है। चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी ऐसे होंगे, जो टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। उन्हें एहतियाती अतिरिक्त खुराक भी दी जा सकेगी।

सभी चुनावकर्मियों का टीकाकरण

-सभी चुनावकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी। टीकाकरण अभियान तेज किया जा रहा है। 

इन तीन एप्स पर अहम जानकारियां 

  • आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों की जानकारी know your candidate एप पर उपलब्ध होगी।
  • Suvidha Candidate एप सक्रिय रहेगा। ये राजनीतिक दलों के लिए है। उन्हें किसी दफ्तर में जाकर रैली वगैरह के लिए इजाजत नहीं मांगनी होगी। वे इस एप के जरिए उपलब्धता देख सकेंगे। 
  • Cvigil एप का इस्तेमाल आम जनता और मतदाता कर सकेंगे। किसी भी गड़बड़ी की फोटो खींचकर इस एप पर अपलोड की जा सकेगी। 100 मिनट के अंदर चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंचकर जरूरी कदम उठाएगी

Related Articles

Back to top button